Upcoming Cars in india 2024: अगर नई कार खरीदने का है प्लान ? तो यहां जाने टॉप 5 कारो की डिटेल!

7 Min Read
Upcoming Cars in india 2024

Upcoming Cars in india 2024

Upcoming Cars in india 2024: भारतीय बाजार मे ऑटोमोबाइल बाजार तेजी से विकसित हो रहा है और 2024 में कई नई और रोमांचक कारें लॉन्च होने की संभावना है। ये कारें नई तकनीक, अच्छी डिज़ाइन, काफी तगड़ा इंजन, इंटीरीयर और बेहतर प्रदर्शन के साथ आएंगी। तो आज के इस नये आर्टिकल मे हम आपको Upcoming Cars in india 2024 के बारे मे जानकारी देने वाले है। इसमे कई सारी कंपनी’स की कार शामिल है। जो अच्छे बजट मे अच्छे फीचर्स और क्वालिटी देते है।

Upcoming Cars in india 2024 में इलेक्ट्रिक एसयूवी, डीजल इंजन और पेट्रोल इंजन वाली कारे शामिल है। जिसमे आपको बेहतरीन जानकारी दी गई है। टाटा से लेकर महिंद्रा तक तमाम कंपनीयों द्वारा अपनी नई कारॉ को मार्केट मे उतारने की तैयारी च रही है। अगर आप भी एक नई कार खरीदने का प्लान कर रहे है, तो यह जान लीजिए भारत मे लॉन्च होने वाली टॉप 5 अप्कमींग कारे..

Kia EV9

Kia EV9 एक आगामी भारत की इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है, जिसे भारत में 2024 के अंत में लॉन्च किया जाएगा। यह किआ की सबसे प्रीमियम पेशकश है और भारत में लांच होने पर इसकी कीमत लगभग 80 लाख रुपए होने की उम्मीद है।

Upcoming Cars in india 2024

बात करें इसके फीचर्स की तो बाहर की तरफ किआ ईवी9 में ब्लैक्ड ऑफ ग्रील, वर्टिकल स्टैक्ड एलईडी हेडलैंप, जेड आकर के एलईडी डीआरएल, कॉन्ट्रास्ट-कलर स्किड प्लेट्स,डुएल-टोन रियर बंपर, वाई आकर के एलइडी टेल लाइट्स, शार्क-फिन एंटीना और हाई -माउंटेड स्टॉप लैंप के साथ एक एकीकृत स्पॉयलर है।

अंदर, एसयूवी चार- स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डैशबोर्ड पर एक बड़ी सिंगल-पीस स्क्रीन जिसमें इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल और इंफोटेन्मेंट सिस्टम, एक फ्लोटिंग सेंटर कंसोल और दूसरी पंक्ति के लिए कैप्टन सिटे हैं। ऐसा माना जाता है कि यह मॉडल एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर की रेंज दे सकता है। EV9 को दो वेरिएंट में पेश किया जा सकता है, जिनमे HT लाइन और GT लाइन शामिल है।

Tata Curvv

टाटा कर्व भारत की आगामी एसयूवी कार है,जिसे निश्चित रूप से 2024 मे लॉन्च किया जा सकता है। इसे एक कप बॉडी स्टाइल मिलता है और इसमें ‘बेबी उरुस’ की झलक मिलती है। इसकी कीमत लगभग 10.5 लाख रुपए होने की उम्मीद है।

Upcoming Cars in india 2024

कर्व प्रीमियम एसयूवी में नवीनतम सुविधाए होगी। फीचर लिस्ट में 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल और वेंटिलेंटेड फ्रंट सिटे, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक बड़ी पैनोरमिक ग्लास रूफ और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल होंगे। कर्व एसयूवी में फ्लश डोर हैंडल, एयरो-डीजल व्हील्स और क्लैडींग दी जाएगी जो बढ़ी हुई राइट हाइट को पूरा करती है। आगामी मॉडल 5 सीट कंफीग्रेशन में उपलब्ध होगा।

Tata Harrier EV

टाटा हैरियर ईवी मध्यम आकार की एसयूवी का इलेक्ट्रिक संस्करण है जो लगभग 2025 की शुरुआत में लांच होने की संभावना है। इसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपए हो सकती है जो इसी संचालित हैरियर से लगभग 4-5 लाख रुपए अधिक है।

Upcoming Cars in india 2024

हैरियार ईवी को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा, क्रिएटिव, फीयरलेस और एम्पावर्ड+ में पेश किया जा सकता है। बाहर की तरफ हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट में एक इल्यूमिनेटेड टाटा लोगों, स्लिक एलईडी हेडलैंप्स, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल, नए फ्रंट और रियर बंपर और एलईडी टेललाइट्स है।

इसके अलावा इसमें एयरो-इंस्पायर्ड व्हील्स भी दिए जा सकते हैं। मॉडल के इंटीरियर मे 10.25 इंच की स्क्रीन, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, टच आधारित ऐसी कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, एडीएएस सूट और कनेक्टेड कार तकनीक मिलने की उम्मीद है।

Tata Altroz Racer

टाटा अल्ट्रोज रेसर जो टाटा अल्ट्रोज का स्पोर्टियर संस्करण है आने वाले महीनों मे लॉन्च होने की उम्मीद है। इसकी कीमत 10 लाख रुपये के आसपास होगी। अल्ट्रोज रेसर एडीशन 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ प्रदर्शित किया गए था।

Upcoming Cars in india 2024

यह इंजन 118bhp और 170Nm का टोर्क पैदा करने मे सक्षम है।इस कार मे आपको वेंटीलेटेड सीटें, वॉयस कमांड के साथ इलेक्ट्रिक सनरुफ़ वायरलेस चार्जर, एयर प्युरिफायर, 10.25 इंच का इंफोटेन्मेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्राइव मोड और ऑटोमैटिक फ्लाईमेट कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए है साथ ही सीमे आपको 6 एयरबैग भी दिए गए है।

Mahindra Thar 5-door

महिंद्रा थार 5-डोर को लेकर मार्केट में काफी समय से चर्चा चल रही है,जो जल्द ही थम जाएगी। थार का लंबा व्हील्स बेस एडिशन 2024 में होने वाले तमाम लॉन्च में सबसे रोमांचक हो सकता है। इसकी कीमत लगभग 18 लाख रुपये से शुरू होकर 23 लाख रुपये तक हो सकती है।

Upcoming Cars in india 2024

यह 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ जारी रहेगा। पेट्रोल इंजन 200bhp और 370Nm का टोर्क पैदा करने मे सक्षम हो सकता है। जबकि डीजल इंजन 172bhp और 370Nm का टोर्क पैदा करने मे सक्षम हो सकता है।

हम उम्मीद कर सकते है की इसमे 10.25 इंच की टचसक्रिन सिस्टम, औटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, औटोमेटिक हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर, वायरलेस चार्जिंग पैड, रियर एसी वेंट,कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी और बहुत कुछ फीचर्स दिए जा सकते है।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Upcoming Cars in india 2024: अगर नई कार खरीदने का है प्लान ? तो यहां जाने टॉप 5 कारो की डिटेल!” बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “24NewsMasala.com” से जुड़े रहे । ओर ऐसी अपडेट न्यूज देखने के लिए आप हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल 24NewsMasala को फॉलो करे

यह भी पढे : EV Charging: ईवी चार्जिंग पोर्ट हीटिंग की समस्या बन सकती है अब अतीत की बात, जानिए क्यों

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version