Car Launch In October 2024:इस महीने लॉन्‍च को तैयार 5 बेहतरीन कार, Kia, BYD, Nissan, Mercedes लाएंगी नए वाहन

8 Min Read
Car Launch In October 2024

Car Launch In October 2024

Car Launch In October 2024:भारतीय बाजार में वाहन निर्माताओं की ओर से लगातार नए वाहनों को पेश किया जाता है। लेकिन अक्‍टूबर महीने में फेस्टिव सीजन के दौरान ग्राहकों को बेहतर विकल्‍प देने और अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए कई बेहतरीन कारों को लॉन्‍च किया जाएगा। किस कंपनी की ओर से किस सेगमेंट में किस गाड़ी को कब लॉन्‍च ( Car Launch In October 2024) किया जाएगा। आइए जानते हैं।

Car Launch In October 2024

अक्टूबर का महीना शुरू हो गया है। कार कंपनियां अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए इस फेस्टिव सीजन में नई कारों के लॉन्च से ग्राहकों को लुभाने की तैयारी कर रही हैं। नवरात्रि, दशहरा और दिवाली पर ग्राहकों को नये ऑफर्स और डिस्काउंट के दम पर लुभाने की कोशिश भी रहेगी।

New Kia Carnival

Car Launch In October 2024

इस लिस्ट में पहला नाम किआ की नई Carnival का है. बीते जून में पुराने मॉडल को बंद करने के बाद कंपनी अपनी लेटेस्ट जेनरेशन कार को लॉन्च करने के लिए तैयार है. ऑटोकार की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मॉडल पहले के मॉडल की तुलना में और भी ज्यादा बड़ा और शानदार होने वाला है. इस कार को शुरू में दो ट्रिम्स – लिमोसिन और लिमोसिन प्लस में पेश किया गया था. लॉन्च के समय, नई कार्निवल केवल 7-सीटर (2+2+3) ऑप्शन के साथ उपलब्ध होंगी. इस दौरान लाइन में कैप्टन सीटें होंगी, जबकि तीसरी रॉ एक बेंच सीट होगी.

कंपनी इस कार में 193hp की पावर जेनरेट करने वाला 2.2-लीटर, चार-सिलेंडर डीजल इंजन देने वाली है. ये इंजन 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा. इसे शुरुआत में CBU रूट से लाया जाएगा यानी कार को निर्यात किया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक इस कार की कीमत 50 लाख रुपये से ज्यादा होने की उम्मीद है. अभी इस कार की लोकल असेंबली शुरू होने में थोड़ा वक्त लगेगा. किआ अपनी नई कार्निवल को 3 अक्टूबर के दिन लॉन्च करने जा रही है.

Kia EV9

Car Launch In October 2024

किआ, नई कार्निवल के अलावा अपनी नई इलेक्ट्रिक एमपीवी EV9 भी लॉन्च करने के लिए तैयार है. भारत में इस इलेक्ट्रिक एमपीवी को 99.8kWh बैटरी पैक के साथ उतारा जाएगा. इस बैटरी पैक के साथ कंपनी का दावा है कि ये 561km की ARAI-सर्टिफाइड रेंज प्रदान करेगा. इस कार में कंपनी ने डुअल मोटर (प्रत्येक एक्सल पर एक) दी है, जो इसे ऑल-व्हील ड्राइव कैपेसिटी देगी. ये दोनों मोटर 384hp की पावर और 700Nm का टॉर्क पैदा करती हैं.

EV9 स्टैंडर्ड रूप में 6-सीटर लेआउट के साथ उपलब्ध होंगी. दूसरी रॉ सीटों की बात करें तो उसमें कैप्टन सीट्स होंगी, जिनमें इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट, मसाज फंक्शन और एडजस्टेबल लेग सपोर्ट जैसे फीचर्स होंगे. यह कार भी पूरी तरह से आयात की जाएगी. इसकी कार की कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है. किआ अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक एमपीवी को भी 3 अक्टूबर के दिन लॉन्च करेगी.

Nissan Magnite Facelift

Car Launch In October 2024

लॉन्च के चार साल बाद निसान अपनी एसयूवी कार मैग्नाइट को इस अक्टूबर में दोबारा लॉन्च करने जा रही है. इस कार को पहला मिड-लाइफ साइकिल अपडेट मिलेगा. अभी तक जारी स्पाई शॉट्स से संकेत मिलते हैं कि इसमें बदलाव के तौर पर एक नया फ्रंट बम्पर और ग्रिल मिलेगा. नए एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप सिग्नेचर के साथ इसके हेडलैम्प को फिर से तैयार किया गया है.निसान ने फेसलिफ्ट के लिए एक नए एलॉय व्हील डिजाइन को भी टीज किया है.

इसके इंटीरियर की बात करें तो अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिली है. ऑटोकार की रिपोर्ट के मुताबिक, बदलाव नए ट्रिम पीस और कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स तक सीमित रहेंगे. मौजूदा 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन को बिना किसी बदलाव के बरकरार रखा जाएगा. यह नैचुरली एस्पिरेटेड यूनिट इंजन 72hp की पावर और 96Nm टॉर्क पैदा करता है. टर्बो वर्जन की बात करें तो वो 100hp की पावर और 160Nm का टॉर्क पैदा करता है. ये दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल और AMT, और CVT गियरबॉक्स के साथ जुड़े हैं. नए वर्जन की कीमत की बात करें तो उसमें मामूली बढ़त की उम्मीद है. रिपोर्ट्स के अनुसार निसान अपनी इस कार को 4 अक्टूबर के दिन लॉन्च कर सकती है.

BYD eMax 7

Car Launch In October 2024

इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली चाइनीज कंपनी बीवाईडी भी अपनी नई कार उतारने जा रही है. कंपनी eMax 7 के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करेगी. eMax 6 2021 में भारत में BYD का पहला मॉडल था. इस नए मॉडल में ग्राहकों को नए हेडलैंप, टेल-लैंप और क्रोम मिलेगा. कंपनी क्रोम एलिमेंट के साथ नया बंपर भी देने जा रही है. अंदर की तरफ इसके इंटीरियर डिजाइन की बात करें तो इसका डैशबोर्ड पुराने जैसा ही रहेगा।

उसमें ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है. इस कार का सबसे बड़ा अपडेट 12.8 इंच का बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन होगा, जो eMax6 में 10.1 इंच का था. BYD eMax7 में 6 और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन वाली तीन सीटें मिलेगी. इसमें पैनोरमिक सनरूफ और ADAS सूट जैसी नए फीचर्स शामिल होंगे. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, eMax 7 में कंपनी की ओर से ग्राहकों के लिए दो बैटरी पैक विकल्प मिलते हैं. एक बैटरी पैक 55.4kWh यूनिट के साथ आएगा, जिसकी रेंज को लेकर 420km तक का दावा किया है.

दूसरा बैटरी पैक 71.8kWh यूनिट के साथ आता है, जो बड़ा है. इसकी रेंज को लेकर दावा है कि ये सिंगल चार्जिंग में 530km तक चलेगी. ऑटोकार के मुताबिक, अनुमान है कि इसकी कीमत लगभग 30-33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के करीब होगी और इसका मुकाबला टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस से होगा. BYD अपनी इस कार को 8 अक्टूबर के दिन लॉन्च कर सकती है.

Mercedes Benz E Class LWB

Car Launch In October 2024

जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज इंडिया अब अपनी नई e-Class को लॉन्च करने जा रही है। नए मॉडल लॉन्ग व्हीलबेस के स्थ आएगा। इसमें कई एडवांस्ड फीचर्स को शामिल किया जाएगा। भारत में इसका सीध मुकाबला BMW से होगा। नई E Class LWB की संभावित कीमत 80 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Car Launch In October 2024″बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “24NewsMasala.com” से जुड़े रहे । ओर ऐसी अपडेट न्यूज देखने के लिए आप हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल 24NewsMasala को फॉलो करे

यह भी पढे : Toyota की बिक्री में हुई 14 फीसदी की बढ़ोतरी, September 2024 में कंपनी ने बेची 26847 गाड़िया

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version