Realme P1 vs Narzo 70 :Realme P1 और Narzo 70 मे से आपके लिए कोनसा फोन बेहतर होगा ?

7 Min Read
Realme P1 vs Narzo 70

Realme P1 vs Narzo 70

Realme P1 vs Narzo 70 :आजकल मार्केट में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन उपलब्ध हैं और Realme ने भारतीय उपभोक्ताओं के लिए दो नए फोनों को लॉन्च किया है। – Realme P1 और Narzo 70। ये दोनों फोन मजबूत स्पेसिफिकेशन्स और विशेषताओं के साथ आते हैं।लेकिन वास्तव में कौन अधिक बेहतर है? हम Realme P1 और Narzo 70 की तुलना करेंगे और देखेंगे कि ये दोनों फोन में से कोन सा फोन अच्छा हैं और आपको कौनसा फोन खरीदना चाहिए।

Realme P1 vs Narzo 70

इस आर्टिकल मे आपका स्वागत है , Realme P1 और Narzo 70 दोनों ही बेहतरीन स्मार्टफोन है। ये दोनों फोन एक ही कंपनी के है जो की है ‘Realme’। कई लोगों ये कनफ्यूज होता है की कोनसा स्मार्टफोन खरीदे। तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Realme P1 vs Narzo 70 के बारे मे जानकारी देने वाले है …

Design – (Realme P1 vs Narzo 70)

Design की बात करे तो दोनों ही फोन प्लास्टिक बॉडी के साथ मिलते है। Realme P1 मे वॉटर ड्रॉप नोच का Design मिलता है जबकि Narzo 70 पंच हॉल का Design दिया गया है। Design की बात करे तो कुछ लोगों को ‘वॉटर ड्रॉप नोच’ पसंद आता है तो कुछ लोगों को ‘पंच हॉल’ पसंद आता है।

Display – (Realme P1 vs Narzo 70)

Realme P1 में 6.5 इंच का अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जबकि Narzo 70 में 6.6 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। Narzo 70 का डिस्प्ले Realme P1 से थोड़ा बाद है लेकीन इसमे अमोलेड डिस्प्ले दिया गए है जो की IPS LCD डिस्प्ले से कंपेयर करे तो इसका कलर और कैसट्रेक थोड़ा सा कम दिखता है। इन दोनों ही फोन मे फूल एचडी रेजोल्यूशन का सपोर्ट मिलता है और दोनों हो फोन 120Hz पर काम करते है।

Software – (Realme P1 vs Narzo 70)

Realme P1 vs Narzo 70

Realme P1 Android 14 के साथ आता है जब की Narzo 70 Android 13 पर चलता है और आप इसे Androi 14 पर Update भी कर सकते है। लेकीन लैटस्ट सॉफ्टवेयर और उपडेट्स के तौर पर देखे तो इसमे Realme P1 की जीत होती है।

Performance – (Realme P1 vs Narzo 70)

Realme P1 फोन मे स्नेपड्रेगन 6th जेनरेशन 1 का चिपसेट प्रोसेसर मिलता हा जो की 6 nm प्रक्रिया पर कां करता है और Narzo 70 फोन मे मिडियाटेक डाईमेसीटी 7000 का चिपसेट दिया गए है और इसमे 7 nm प्रोसेसर दिया गया है। हलकी Narzo 70 फोन मे प्रोसेसर टेक्नॉलजी मे थोड़ा स आगे है लेकीन दोनों फोन लगभग एक समनन परफॉरमेंस देते है।

अगर आप हाई लेवल गेम और मल्टीटास्कींग काम ज्यादा करते है तभी दोनों फोन काफी अच्छा सपोर्ट करते है। दोनों फोन 6GB रेम के साथ आते है लेकीन Realme P1 6GB की वरच्युअल रैम दी गई है। अगर आपके फोन मे ज्यादा एप्स खुले रहते है तो उसके लिए Realme P1 आपके लिए ज्यादा बेहतर ऑप्शन रहेगा।

Bettary – (Realme P1 vs Narzo 70)

Realme P1 में 5000mAh की बैटरी है, जो कि एक दिन के लिए पर्याप्त होगी। Narzo 70 में भी 5000mAh की बैटरी है। दोनों ही फोन मे समान बेटरी है। अब अगर बात करे चार्जिंग की तो दोनों ही फोन मे 45W का फास्ट चार्ज दिया गया है।

Camera – (Realme P1 vs Narzo 70)

Realme P1 vs Narzo 70

Realme P1 में तीन रियर कैमरे हैं – 50 MP का मेंन केमरा और 2 MP वाइड एंगल केमरा मिलता है। Narzo 70 में भी तीन कैमरे हैं। लेकिन उनके सेटअप में अंतर है – 48 MP का मेंन केमरा, 8 MP अल्ट्रा वाइड एंगल और 2 MP मैक्रो सेंसर केमेरा आता है। अब अगर बात करे सेल्फ़ी केमरा की तो दोनो ही फोन मे 16 MP का केमरा आता है और दोनों ही फोन मे अच्छी तस्वीर निकल कर आती है। Realme P1 के कैमरे की गुणवत्ता और अनुभव को देखते हुए यह फोन कैमरा पर अधिक लाभदायक हो सकता है।

Price – (Realme P1 vs Narzo 70)

अब अगर दोनों ही फोन की कीमत की बात करे तो Realme P1 की कीमत Rs15,999 है। वही Narzo 70 की कीमत Rs14,999 है।

Realme P1 और Narzo 70 दोनों ही मजबूत स्पेसिफिकेशन्स और बढ़िया फ़ीचर्स के साथ आते हैं। Realme P1 में अधिक पावरफुल प्रोसेसर और उच्च-परिभाषित डिस्प्ले है। आपके आवश्यकताओं और बजट के आधार पर आप अपने लिए सही फोन ले सकते हैं। इन दोनों फोनों की कीमत उपर नीचे होती रहती है तो आपको Realme की आधिकारिक वेबसाइट पर देखते रहना है।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Realme P1 vs Narzo 70” बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “24NewsMasala.com” से जुड़े रहे । ओर ऐसी अपडेट न्यूज देखने के लिए आप हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल 24NewsMasala को फॉलो करे

यह भी पढे : Inshorts Success Story :कॉलेज छोड़कर इस सख्श ने Facebook Page से बना डाली 3700 करोड़ की कंपनी , जानिए पूरी कहानी !

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version