Inshorts Success Story :कॉलेज छोड़कर इस सख्श ने Facebook Page से बना डाली 3700 करोड़ की कंपनी , जानिए पूरी कहानी !

7 Min Read
Inshorts Success Story

Inshorts Success Story

Inshorts Success Story :आज की तकनीक संचालित दुनिया मै कोन नहीं चाहता की वह दुनिया भर की नवीनतम और ट्रेडिंग घटनाओ से अपडेट रहे और कम पढ़कर कुछ समय भी बचाए ? लेकिन आजकल ,युवाओ या कामकाजी पेशेवरों के पास अपने व्यस्त कामकाज के दौरान अखबार पढ़ने का समय ही नहीं होता है ।आइए बात को और गहराई से जानते है …
Inshorts Success Story
आपका स्वागत है और एक न्यू आर्टिकल मे, आज के युग मै कई एसे लोग है जो Startups करना पसंद करते है । Startups की दुनिया मै इस समय हमारा देश भारत बहुत तेजी से आगे बढ़ता हुआ जा रहा है । यही कारण है की आज हमारे देश मै 100 से अधिक Unicorn Startups बन चुकी है ,यानि हमारे देश मै 100 से अधिक ऐसे Startups है जिनकी वेल्यू  ₹100 करोड़ से अधिक है । आज हर कोई Startups करना चाहता है । भीर  चाहे वो छोटा हो या बडा,हर कोई Startups करना चाहता है  ।

 

Inshorts Success Story : आज हम आपके लिए लेकर आए है एक एसे Startups की कहानी जिस सख्श ने IIT कॉलेज से Dropout लेकर सिर्फ Facebook Page की मदद से एक करोड़ों की कंपनी खड़ी कर दी है । और इस बंदे ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर इस कंपनी को खड़ा किया है ।

 

तो हम बात कर रहे है “Inshorts” कंपनी के फाउन्डर “Azhar Iqubal” के बारे मै जिस बंदे ने सिर्फ Facebook की मदद से करोड़ों की कंपनी बनादी है । Azhar Iqubal ने Facebook Page की मदद से Inshorts कंपनी की शुरुआत की थी । जिसकी वेल्यू आज 3700 करोड़ की है । तो आज के इस आर्टिकल मै हम Inshorts Success Story के बारे मै पूरी डिटेल्स जानेगे की किस तरह Inshorts की शरुआत हुए ।

इसकी शुरुआत केसे हुई ? – (Inshorts Success Story)

Inshorts Success Story
तीन दोस्त जोकि IIT College मे साथ मै पढ़ाई कर रहे थे । जिनका नाम था Azhar Iqubal, Anunay Arunav और Deepit Purkayastha, इन तीन दोस्त ने मिलकर एक Facebook Page की शुरूआत  की थी, जिसमे ये लोग “लॉंग कंटेन्ट” को 60 वर्ड मे एक्स्प्लैन करते थे । आगे चलके फेसबुक पेज पर अच्छा खास रिसपोन्स आने के बाद इन लोगों ने अपनी खुदकी Inshorts एप बना दी ताकि लोग इनके Service का इस्तेमाल आसानी से कर सके ।

 

तीन दोस्तों ने Inshorts app की शुरुआत इसलिए की थी क्योंकि साल 2013 के पास जब इंटरनेट का इस्तेमाल पूरे देश मै तेजी से बढ़ रहा था तब लोगों ने इंटरनेट पर दुनिया की खबरे पढ़नी शुरू कर दी थी ,लेकिन दिक्कत ये आरही थी की वो खबरे बहुत बड़ी होती थी । जिसे लोगों को पढ़ने मै काफी समय लगता था । तो इस चीज का सोल्यूशंस ये तीन दोस्त लेकर आए ।

 

तो इस चीज का सोल्यूशंस Azhar Iqubal ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर सॉल्व किया और Inshorts प्लेटफॉर्म की शुरुआत की । इस Inshorts ऍप्लिकेशन पर आपको दुनिया की सभी खबरे सिर्फ 60 शब्दों मैं मिल जाती है । जिससे आप कोई भी खबर आसानी से कम समय मै पढ़ पाते है । इस कंपनी का लक्ष्य, “लोगों का ध्यान आकर्षित करना और उन्हे अपने एप पर प्रतिदिन कम से कम 5 मिनट बिताने के लिय राजी करना था । “

आज है ₹3700 करोड़ की कंपनी  – (Inshorts Success Story)

Inshorts Success Story ₹3700 करोड़ की कंपनी  :कंपनी के तीनों फाउन्डर Azhar Iqubal, Anunay Arunav और Deepit Purkayastha की मेहनत के कारण आज Inshorts कंपनी की वेल्यू ₹3700 करोड़ रुपये से ज्यादा की हो गई है ।

 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Inshorts कंपनी के काम और भविष्य के प्लांस को देखकर Startup निवेशकों ने इन्हे साल “2013” मै पहली फन्डिंग दी थी , और अभी तक कुल “6 राउन्ड” मै इस कंपनी को “119 मिलियन डॉलर” की फन्डिंग मिल चुकी है । जिसके कारण आज इस कंपनी की वैल्यूएशन ₹3700 लरोड रुपये से ज्यादा की बन चुकी है ।

Inshorts का इस्तेमाल इतने लोग करते है  – (Inshorts Success Story)

Inshorts ने आज के Reels और Shorts वाले समय मै बड़ी बड़ी खबरो को सिर्फ 60 शब्दों मे देकर आज के जनरेशन के लोगों की एक बहुत बड़ी समस्या का समाधान किया है । आज के समय मै Inshorts मीडिया इंडस्ट्री मै एक एसी कंपनी बन चुकी है ,जिसका नाम सभी जानते है ।
Inshorts Success Story
फिलहाल Google Play Store पर Inshorts की अभी तक की 10 मिलियन से ज्यादा की Downloading हो चुकी है । वही कुछ रीपोर्ट्स के मुताबिक Inshorts Platform “Application &  Website” को इस्तेमाल करने वालों की सख्या “50 मिलियन” से ज्यादा की है जो Inshorts पर ऐक्टिव रहते है । और आकड़ों को ध्यान मै रखे तो कंपनी का परिचालन राजस्व वित वर्ष 2011 मै “$13.07 मिलियन डॉलर” से बढ़कर वित वर्ष 2012 मै “$18.94 मिलियन डॉलर” हो गया । कंपनी का वर्तमान मूल्यांकन लगभग “$550 मिलियन” है ।

 

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Inshorts Success Story” बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बयाते ,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिय “24Newsmasala.com” से जुड़े रहे ।

 

ओर ऐसी अपडेट न्यूज देखने के लिए आप हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल 24NewsMasala को फॉलो करे

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version