Iphone 16
Iphone 16:iPhone 16 Pro का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। इस स्मार्टफोन का फर्स्ट लुक सामने आया है, जिसमें फोन का डिजाइन रिवील हुआ है। यह मॉडल तीन नए कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
iPhone 16 Series को अगले महीने यानी सितंबर में लॉन्च किया जाएगा। एप्पल की इस नई सीरीज का इंतजार 10 सितंबर को खत्म हो सकता है। कुछ दिन पहले इस सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल का फर्स्ट लुक सामने आया था। अब इसके Pro मॉडल की डिजाइन सामने आई है। इस मॉडल का रेंडर सामने आया है, जिसमें फोन का डिजाइन रिवील हुआ है। एप्पल इस सीरीज के प्रो मॉडल को तीन नए कर ऑप्शन में पेश कर सकता है।
अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple की iPhone 16 सीरीज अगले महीने लॉन्च की जा सकती है। इस सीरीज के स्मार्टफोन्स के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। इसके iPhone 16 Pro को चार कलर्स में लाया जा सकता है। इनमें नया गोल्ड कलर शामिल हो सकता है।
First Look आया सामने
iPhone 16 के इस प्रो मॉडल की इमेज Sonny Dickson (@SonnyDickson) नाम के टिप्स्टर ने अपने X हैंडल से शेयर की है। फोन के सामने आए डमी में ब्लैक, व्हाइट और गोल्ड के साथ ग्रे या टाइटेनियम कलर ऑप्शन देखा जा सकता है। फोन का लुक और डिजाइन पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 15 की तरह ही है। फोन के डिजाइन में कोई खास अंतर देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि, नए मॉडल की स्क्रीन पिछले साल आए iPhone 15 के मुकाबले बड़ी हो सकती है।
मिलेगी ऐपल इंटेजिलेंस
एनालिस्ट Ming Chi Kuo की मानें, तो iPhone 16 पांच कलर ऑप्शन- ब्लैक, ग्रीन, पिंक, ब्लू और वॉइट कलर में लॉन्च हो सकता है. इसके अलावा हमें A18 चिपसेट देखने को मिलेगा. हालांकि, प्रो वेरिएंट में प्रोसेसर होगा. सभी वेरिएंट में हमें ऐपल इंटेलिजेंस का सपोर्ट मिल सकता है. कंपनी अपने फोन्स को 6.1-inch और 6.7-inch के OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च कर सकती है.
मिलेंगे जोरदार फीचर्स
आईफोन 16 प्रो में 3,577 mAh की दमदार बैटरी मिलने वाली है. वहीं iPhone 16 Pro Max में 4,441 mAh की बैटरी मिलने की संभावना है. इसके अलावा आईफोन 16 में 6.1 इंच OLED डिस्प्ले उपलब्ध कराया जा सकता है. वहीं आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस में A18 बायोनिक चिप प्रोसेसर और आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स में A18 Pro चिप प्रोसेसर दिए जाने की संभावना है.
इसके अलावा आईफोन 16 प्रो और 16 प्रो मैक्स में 40W के वायर्ड चार्जिंग मिलने की संभावना है. MagSafe के इस्तेमाल से 20 W वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट हो सकता है.
इसके साथ ही एपल की iPhone 16 Pro फोन्स को भारत में ही तैयार किए जाने की तैयारी की जा रही है. हालांकि आईफोन 16 प्रो स्मार्टफोन्स के कैमरा सेटअप में कोई बदलाव नहीं हो सकता है. जानकारी के अनुसार अगले कुछ महीनों में इस फोन को लॉन्च किया जा सकता है.
आईफोन 15 को बड़ा झटका
आईफोन 15 की दुनिया भर में कम बिक्री के चलते कंपनी को भारी नुकसान हुआ है. इसको लेकर एप्पल ने हाल ही में कहा था कि फोन की कम बिक्री की वजह इकॉनोमी का डाउन होना है. बहरहाल अब देखना होगा कि आईफोन 16 मार्किट में कैसा परफॉर्म कर पाता है.
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Iphone 16 : Apple iPhone 16 सीरीज का लॉन्च पोस्टर लीक, First Look में दिखा फोन का पूरा डिजाइन”बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “24NewsMasala.com” से जुड़े रहे । ओर ऐसी अपडेट न्यूज देखने के लिए आप हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल 24NewsMasala को फॉलो करे
यह भी पढे :OPPO K12x 5G : OPPO ने लॉन्च किया OPPO K12x 5G स्मार्टफोन, भारत में जोरदार एंट्री