Coolie Movie Teaser
Coolie Movie Teaser : सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म ‘कुली’ (Coolie) का टीजर आउट हो गया है। यह रजनी की 171वीं फिल्म होगी।साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म देखने के लिए उनके फैंस हमेशा उत्साहित रहते हैं।
अभिनेता के देश-विदेश में करोड़ो फैंस हैं। बहुत दिनों से सभी फैंस रजनीकांत को निर्देशक लोकेश कनगराज के साथ किसी फिल्म में देखना चाहते थे। पिछले साल सितंबर में उनकी उम्मीदें पूरी होते हुई दिखीं थी। अभिनेता की इस निर्देशक के साथ फिल्म की घोषणा हुई और उसकी शूटिंग भी शुरू हो गई थी।
अब उसी फिल्म की पहली झलक सामने आ चुकी है। निर्माताओं ने फिल्म के नाम का भी खुलासा किया है। लोकेश कनगराज ने रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ का टाइटल टीजर रिलीज कर दिया है। पहले इस फिल्म का नाम ‘थलाइवर 171’ था। लेकिन अब इसके नाम को फाइनल कर दिया गया है। रजनीकांत और अनिरुद्ध की जोड़ी पर फैंस कई सारे रिएक्शन दे चुके हैं।
रजनीकांत की फिल्म ‘कूली’ का टाइटल टीजर रिलीज हो गया है। रजनीकांत ने दिखा दिया है कि 73 की उम्र में भी उनका कोई मुकाबला नहीं। लोकेश कनगराज की इस फिल्म के टीजर ने ही फैन्स के बीच दीवानगी का माहौल बना दिया है। साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों के दिलों पर राज करने वाले रजनीकांत की इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कुली का धमाकेदार टीजर रिलीज – (Coolie Movie Teaser)
जेलर फिल्म से फैंस का दिल जीतने वाले रजनीकांत एक बार फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। रजनीकांत इस बार कुली के अवतार में नजर आने वाले हैं। मंगलवार को मेकर्स की तरफ यूट्यूब पर कुली का लेटेस्ट टीजर रिलीज कर दिया गया है।
टीजर में आप देख सकते हैं कि कुछ लोग एक गोदाम में सोने की कालाबजारी करते दिख रहे हैं। तभी वहां रजनीकांत की एंट्री होती है और वह धमाकेदार एक्शन के साथ उन गुंडों की छुट्टी कर देते हैं। 3 मिनट और 16 सेकेंड के कुली के इस टीजर से इस बात का अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है कि रजनीकांत सोने की तस्करी करने वाले खिलाफ हल्ला बोलते दिख सकते हैं।
लेकिन एक कुली होने के बावजूद वह इसे कैसे अंजाम देते हैं, वह तो फिल्म की रिलीज के बाद ही पता लगेगा। कुल मिलाकर कहा जाए तो रजनीकांत की कुली का ये टीजर काफी शानदार है। बता दें कि ये रजनीकांत के फिल्मी करियर की 171वीं फिल्म है।
कोनसी भाषा मे रिलीज होगी ये फिल्म? – (Coolie Movie Teaser)
रजनीकांत की 171वीं फिल्म ‘कूली’ चार भाषाओं मे रिलीज की जाएगी। फिल्म को तमिल, तेलुगु, हिंदी और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा। लोकेश के साथ यह रजनीकांत की पहली फिल्म है। फिल्म का निर्माण सन पिक्चर्स ने किया है और इसकी घोषणा पिछले साल सितंबर में की गई थी। इस फिल्म की रिलीज डेट की अभी कोई घोषणा नहीं की गई है लेकीन बहुत जल्द यह फिल्म सिनेमाघरों मे दस्तक देंगी।
रजनीकांत को देख खुशी से उछले फैंस – (Coolie Movie Teaser)
Coolie के वीडियो पर रिएक्शन देते हुए एक फैन ने लिखा, ‘लोकेश + अनिरुद्ध + रजनी = ब्लॉकबस्टर।’ एक ने लिखा था, ‘थलाइवर की मुस्कान के साथ वह अंतिम शॉट कमाल था। क्या म्यूजिक था। वे डायलॉग, वाव।’ एक फैन ने कहा, ‘रजनीकांत की स्क्रीन प्रेजेंस + लोकेश टेकिंग + अनिरुद्ध बीजीएम = रोंगटे खड़े हो जाना, सिनेमाघरों में हिट।’
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Coolie Movie Teaser” बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिय “24NewsMasala.com” से जुड़े रहे ।
ओर ऐसी अपडेट न्यूज देखने के लिए आप हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल 24NewsMasala को फॉलो करे