Top 5 South Indian Movies In Hindi
Top 5 South Indian Movies In Hindi :अगर आप भी साउथ की फ़िल्मे देखते है तो आपको पता ही होगा की साउथ की फ़िल्मे कितनी मजेदार और एक्शन वाली होती है। और अब बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ की फिल्मों भी दर्शकों को पसंद आ रही है। तो आज मे आपके लिए लेकर आया हु (Top 5 South Indian Movies In Hindi) साउथ की कुछ फिल्मे जिसको आपको जरूर देखनी चाहिए..
Contents
Top 5 South Indian Movies In Hindiलियो (Leo) – (Top 5 South Indian Movies In Hindi)जेलर (Jailer) – (Top 5 South Indian Movies In Hindi)हाय नन्ना (Hi Nanna) – (Top 5 South Indian Movies In Hindi)वाथी (Vaathi) – (Top 5 South Indian Movies In Hindi)वारिसु (Varisu) – (Top 5 South Indian Movies In Hindi)
आपका स्वागत है और एक न्यू आर्टिकल मे, ओटीटी के कारण दर्शकों को अलग-अलग अंदाज मे फ़िल्मे देखने को मिल रही है। और इसी वजह से दर्शकों को साउथ की फिल्मे पसंद आ रही है। साउथ फिल्मों का दुनिया भर मे एक फड़ी फ़ैन फॉलोविंग है। साउथ की फिल्मों का क्रेज ‘kgf chapter-2’, ‘jailer’और ‘kaithi’ जेसी मूवी से बढ़ने लगा था। तो चलिए लिस्ट देखते है…
लियो (Leo) – (Top 5 South Indian Movies In Hindi)
लियो एक साउथ मूवी हे। जिसमे लीड रोल मे ‘विजय थलापती‘ और ‘तृषा कृष्णन’ है, इन दोनों ने पेहले भी कई बार साथ मे मूवी की है। थलापती विजय की फिल्म लियो साल 2023 मे सबसे अच्छी फिल्मों मे से एक थी। लियो फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज हुई और पहले ही दिन इस एक्शन फिल्म को देखने के लिए प्रशंसकों की भीड़ केरल, तमिलनाडु और अन्य स्थानों पर सिनेमाघरों के बाहर काफी भीड़ जम गई थी। इस फिल्म के लिए विजय थलापती ने Rs120 करोड़ रुपये चार्ज किए थे,और साथ ही विलेन का रोल प्ले करने वाले संजय दत्त ने Rs8 करोड़ रुपये चार्ज किए थे, और तृषा कृष्णन जो इस फिल्म मे विजय की वाइफ का रोल प्ले कर रही है उसने इस फिल्म के लिए Rs5 करोड़ रुपये चार्जे किए है।
इस फिल्म के निर्देशक ‘लोकेश कनगराज’ है, जिसने ‘मास्टर’ और ‘कैथी’ जैसी कई मूवी को डायरेक्ट किया है। और अभी हाल ही मे ये LCU (लोकेश सिनेमेटिक यूनिवर्से) बना रहे है। और लियो LCU का थर्ड पार्ट है। इस मूवी का टोटल बजेट Rs250 करोड़ रुपये था, और इस मूवी ने वर्ल्डवाइड तक्रीबन Rs596 से Rs620 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन किया। और इस मूवी को आप नेटफ्लिक्स पर जाकर देख सकते है।
जेलर (Jailer) – (Top 5 South Indian Movies In Hindi)
‘जेलर’ एक भारत की तमिल भाषा की एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जो ‘नेल्सन’ द्वारा निर्देशित और लिखा गया है। जिसमें ‘रजनीकांत’ लीड रोल में है। जेलर फिल्म 2023 की सबसे हिट फिल्मों में से एक है। कॉमेडी और एक्शन का तड़का लगाने वाली यह फिल्म ‘सन पिक्चर्स’ द्वारा बनाई गई है। शुरुआत में फिल्म की घोषणा फरवरी 2022 में की गई थी, उसी समय फिल्म का नाम ‘थलाइवर 169 था, जो रजनीकांत की 169 वी फिल्म थी। इसलिए इसका नाम यह पड़ा, लेकिन कुछ रीजन से फिल्म को ‘जेलर’ नाम के साथ ही जून 2022 में घोषणा कि गई।
इस फिल्म में लीड रोल में ‘रजनीकां’ है। और साथ ही जैकी श्रॉफ, शिवा राजकुमार, सुनील, राम्या कृष्णन और तमन्ना है। इस फिल्म का टोटल बजट Rs200 करोड का है, और इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड Rs607 से Rs650 करोड़ से अधिक की कमाई की है। और इस मूवी को आप प्राइम वीडियो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हो।
हाय नन्ना (Hi Nanna) – (Top 5 South Indian Movies In Hindi)
‘हाय नन्ना’ एक भारतीय तेलुगु भाषा की रोमांटिके फिल्म है। इस फिल्म मे लीड रॉल मे ‘मृणाल ठाकुर’ और ‘नानी’ है। फिल्म की घोषणा जनवरी 2023 मे की गई थी, और उस टाइम इस मूवी का नाम ‘नानी 30’ रखा गया था। क्योंकि ‘नानी’ की ये ‘30’वी फिल्म थी, इस लिए फिल्म का नाम ‘नानी 30’ रखा गया। लेकिन कुछ रिजन की वजह से इस फिल्म का नाम ‘हाय नन्ना’ रखा गया और इस नाम की घोषणा जुलाई 2023 को की गई थी। इस फिल्म की कहानी बहुत ही भावुक है। इसलिए इस फिल्म को देखकर दर्शकों भावुक हो सकते है और उनकी आखों से आंसू निकाल सकते है।
हाय नन्ना, जिसके निर्देशक ‘शौरयुव’ है ये उनकी पहली फिल्म है। और इस मूवी को ‘व्यारा एंटरटेनमेंटस’ द्वारा बनाई गई है। इस फिल्म मे मृणाल ठाकुर, नानी, कियारा खन्ना, श्रुति हसन और जयराम जेसे दिग्गज कलाकार है। इस फिल्म को IMDB पर 8.3 की रेटिंग मिली है। और इस मूवी का टोटल बजट Rs40 करोड़ रुपये था। और इस मूवी ने तक्रीबन Rs76 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इस मूवी को आप नेटफ्लिक्स पर जाकर देख सकते हो और ये मूवी हिन्दी मे भी उपलब्ध है।
वाथी (Vaathi) – (Top 5 South Indian Movies In Hindi)
‘धनुष साउथ’ सिनेमा फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर है। धनुष की फ़िल्में और कहानी दर्शकों के दिल जीतती है। वाथी फिल्म 2023 में दर्शकों के सामने आई थी। शिक्षा पर आधारित इस फिल्म में एक बच्चे के संघर्ष को दिखाया गया है।
वाथी एक 2023 की भारतीय पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म है। जिसे ‘वेंकी एटलुरी’ द्वारा लिखा गया है, और निर्देशित किया गया है। फिल्म को तमिल और तेलुगु में एक साथ शूट किया गया था। जिसका शीर्षक ‘सर’ था। और इसका निर्माण ‘सितारा एंटरटेनमेंट’ और ‘फॉर्चून फोर’ सिनेमा द्वारा किया गया था। इस फिल्म में ‘धनुष’ और ‘संयुक्ता’ मुख्य भूमिका में है। यह फिल्म 17 फरवरी 2023 को रिलीज हुई थी। IMDB रेटिंग पर इस फिल्म को 7.3 रेटिंग मिली है। वाथी फिल्म ‘नेटफ्लिक्स’ पर रिलीज हुई थी।
वारिसु (Varisu) – (Top 5 South Indian Movies In Hindi)
वारिसु एक भारतीय तमिल भाषा की एक्शन फिल्म है। जिसका हिंदी मैं मतलब ‘बारिश’ होता है। इस फिल्म को निर्देशित किया है ‘वामशी पैदिपल्ली’ ने उन्होंने इस फिल्म की कहानी ‘हरी’ और ‘आशीष सोलोमन’ के साथ मिलकर लिखा है। इस फिल्म को ‘श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस’ और ‘पीवीपी सिनेमा’ के द्वारा बनाया गया है। फिल्म मे लीड रोल मे ‘थलापती विजय’ और ‘रश्मिका मंदाना है, साथ ही ‘आर सरथकुमार, नंदिनी राय, संजना तिवारी, संगीता, जयासुधा, श्रीकांत, प्रकाश राज, योगी बाबू और एस.जे.सूर्य’ भी है।
इस फिल्म में पिता पुत्र की कहानी दिखाई गई है। विजय के बेहतरीन अभिनय की झलक दर्शकों को इस फिल्म में देखने को मिल रही है। इस फिल्म को 11 जनवरी 2023 को रिलीज किया गया था। और इस फिल्म को आप ‘प्राइम वीडियो’ पर जाकर देख सकते हो। यह फिल्म को IMDB पर 6.0 की रेटिंग मिली है।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Top 5 South Indian Movies In Hindi” बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिय “24NewsMasala.com” से जुड़े रहे ।
ओर ऐसी अपडेट न्यूज देखने के लिए आप हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल 24NewsMasala को फॉलो करे