Devara Trailer
Devara Trailer:Devara Part 1 का धांसू ट्रेलर रिलीज हो गया है। जूनियर एनटीआर (Junior NTR) लीड रोल में हैं और सैफ अली खान खलनायक की भूमिका में नजर आ रहे हैं। आरआरआर के बाद जूनियर एनटीआर को फिर से बड़े पर्दे पर देखने के लिए उनके फैंस बेताब हैं लेकिन साउथ सुपरस्टार का दिल जोरों से धड़क रहा है। वह फिल्म की रिलीज से पहले बहुत घबराए हुए हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सिनेमा के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) 6 साल बाद सोलो फिल्म लेकर आ रहे हैं। आगामी फिल्म देवरा पार्ट 1 (Devara Part 1) को लेकर बेताबी 2023 से है। हालांकि, इस फिल्म के लिए उत्सुकता से ज्यादा जूनियर एनटीआर को घबराहट हो रही है।
6 साल बाद जूनियर एनटीआर की सोलो फिल्म
Devara Trailer:10 सितंबर को देवरा पार्ट 1 का ट्रेलर लॉन्च हुआ। मुंबई में ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म की स्टार कास्ट जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) मौजूद रहे। इस इवेंट में जूनियर एनटीआर ने बताया कि उन्हें क्यों देवरा के लिए घबराहट हो रही है।
कब रिलीज होगी देवरा पार्ट 1?
Devara Trailer:देवरा पार्ट 1 में जूनियर एनटीआर दोहरी भूमिका में हैं। वह फिल्म में बाप-बेटे का किरदार निभा रहे हैं। आज देवरा का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमें उनका दमदार एक्शन दिखाई दिया है। सैफ अली खान भी अपनी परफॉर्मेंस के लिए खूब तारीफें बटोर रहे हैं। फिल्म में जाह्नवी कपूर, जूनियर एनटीआर की ऑन-स्क्रीन प्रेमिका के रोल में दिखाई दे रही हैं। प्रकाश राज भी देवरा में अहम भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म 27 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
जूनियर एनटीआर का है डबल रोल!
बता दें कि ‘देवरा’ जूनियर एनटीआर की 30वीं फिल्म है। इसमें जूनियर एनटीआर का डबल रोल होने वाला है, जो काफी सस्पेंस और थ्रिलर से भरा हुआ है। उनके डबल रोल का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है, जिसमें एक्टर को दोहरे चेहरे में देखा गया था।
जान्हवी कपूर और जूनियर एनटीआर की केमेस्ट्री
Devara Trailer:डायरेक्टर ने जान्हवी और जूनियर एनटीआर की केमेस्ट्री की तारीफ की और उसकी तुलना दोनों के माता-पिता से कर दी। कहा, ‘ऐसा लगता है कि NTR सर और श्रीदेवी मैम के बाद, अब जूनियर एनटीआर और जान्हवी की ही केमस्ट्री हैं।’ ये सुनते ही वहां मौजूद सभी लोग खुशी से तालियां बजाने लगे।
‘देवरा’ अमेरिका में 26 सितंबर को होगी रिलीज
देवरा: पार्ट 1′ के ट्रेलर ने सबका ध्यान खींचा है और फैंस ट्रेलर में दिखाई गई हाई-एनर्जी एक्शन को लेकर उत्साहित हैं। यह फिल्म आंध्र प्रदेश में हुए वास्तविक करमचेदु नरसंहार से प्रेरित है। फिल्म ने प्री-सेल शुरू होने के तुरंत बाद ही अमेरिका में 15,000 से अधिक टिकट बेचकर चर्चा बटोरी है। वहां यह फिल्म 26 सितंबर को ही रिलीज की जाएगी। और 27 सितंबर को भारत में हिंदी के अलावा, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ में रिलीज होगी।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Devara Trailer: Devara Part 1 की रिलीज से पहले क्यों घबराए हुए हैं जूनियर NTR? जूनियर एनटीआर का जबरदस्त एक्शन”बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “24NewsMasala.com” से जुड़े रहे । ओर ऐसी अपडेट न्यूज देखने के लिए आप हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल 24NewsMasala को फॉलो करे
यह भी पढे :Munjya OTT release: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब इस OTT प्लेटफॉर्म पर आएंगी ‘मुंज्या’!