कम पैसों मे भी घूम सकते है आप इन जगहों पर
कम पैसों मे भी घूम सकते है आप इन जगहों पर : भारत पूरी दुनिया में अपनी संस्कृति यानी कल्चर और पर्यटन स्थलों के लिए काफी प्रसिद्ध रहा हैं। इसलिए भारत में विदेश से कई लोग घूमने के लिए आते हैं। पर भारत के सब लोग सब जगह घूमने नही जा सकते । इसलिए हम आपके लिए भारत के कुछ इस पर्यटन स्थल लेके आए हैं जहा आप कम पैसों में भी घूमने के लिए जा सकते हैं।
1.वाराणसी :
वाराणसी में कई सारे पर्यटक स्थल हैं जैसे की सारनाथ,गंगाघाट,श्री काशी विश्वनाथ मंदिर आदि । यह काफी शांत जगह है और आपको काफी एडवेंचर भी मिलेगा।
वाराणसी केसे पहुंचे :
वाराणसी जाने के लिए आप तीन मार्गो के द्वारा जा सकते हैं। वायु मार्ग,रेल मार्ग और सड़क मार्ग से। वाराणसी का हवाई अड्डा देश की सभी प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ हैं। वाराणसी रेल मार्ग से भी बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है इसलिए ये भी एक उचित मार्ग हो सकता हैं, और नजदीक रहते लोगो के लिए सड़क मार्ग से बस सुविधा के द्वारा भी जा सकते हैं।
2.दार्जिलिंग :
कम पैसों मे भी घूम सकते है आप इन जगहों पर : नीले आसमान के ऊपर चमचमाते माउंट कंचनजंगा के साथ घुमावदार पहाड़ों के बीच स्थित, दार्जिलिंग को प्यार से “पहाड़ियों की रानी ” कहा जाता हैं। दार्जिलिंग बर्फीली और शक्तिशाली हिमालय श्रृंखला, घुमावदार पैदल पथ, घाटियाँ, मठ से अपनी खूबसूरती को दिखाता हैं। हरी-भरी पहाड़ियों के बीच, शांत वनस्पति और प्राकृतिक दृश्य हमेशा के लिए यादगार छुट्टियों की गारंटी देते हैं।
दार्जिलिंग केसे पहुंचे :
दार्जिलिंग जाने के लिए आप हवाई मार्ग,रेल मार्ग या सड़क मार्ग का इस्तमाल कर सकये हैं। बागडोगरा,दार्जिलिंग से 90 किमी दूर, निकटतम हवाई अड्डा है। दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे स्टेशन के अलावा दो निकटतम रेलवे स्टेशन सिलीगुड़ी और न्यू जलपाईगुड़ी हैं। सड़कमार्ग से दार्जिलिंग तक मुख्य पहुँच सिलीगुड़ी, 77 किमी है,जो भारत के सभी प्रमुख शहेरो से जुड़ा हुआ है।
3.उदयपुर :
कम पैसों मे भी घूम सकते है आप इन जगहों पर : बजेट मे घूमने के लिए उदयपुर भी एक शानदार जगह है। यहा रोमेंटिक पिछोला जिल में नाव की सवारी का आनंद जरूर लें। यह का विंटेज कार म्यूजियम भी देखने के लिए आप जा सकते हैं।
उदयपुर केसे पहुंचे :
वेसे तो उदयपुर कोई पहाड़ों या फिर पानी के बीच नहीं है इसलिए आप यह हवाई मार्ग, रेल मार्ग या फिर सड़क मार्ग से आसानी से पहुँच सकते है।
4. मैक्लॉडगंज :
कम पैसों मे भी घूम सकते है आप इन जगहों पर : हिमाचल के बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक मैक्लॉडगंज है। मैक्लॉडगंज से आप फेमस त्रिउंड ट्रैक पर जा सकते हैं। यह का मसरूर मंदिर,बीड बिलिंग, कारेरी जिल,कांगड़ा किला,पालमपुर चाय बागान, पोंग डेम जेसी कई सारी चीजे है जो इस जगह को रोमांचित बनती है।
मैक्लॉडगंज कैसे पहुंचे :
आप यहा पर हवाई मार्ग ,रेल मार्ग या सड़क मार्ग के जरिए पहुंच सकते हैं। इस जगह की खूबसूरती को देखते हुए हम आपको रेल या सड़क मार्ग से परिवहन करने का सुझाव देते हैं। पर अगर आप बहुत दूर से आ रहे हैं तो फिर हवाई मार्ग उचित रहे हैं।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “कम पैसों मे भी घूम सकते है आप इन जगहों पर ” बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “24NewsMasala.com” से जुड़े रहे । ओर ऐसी अपडेट न्यूज देखने के लिए आप हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल 24NewsMasala को फॉलो करे
यह भी पढे : Beautiful places of Kashmir,पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को बेहद आकर्षित करती है ये जगह