Flowers Valleys: धरती पर देखें स्वर्ग जैसी खूबसूरती, इन फूलों की घाटियों का दीदार जरूर करें

5 Min Read
Flowers Valleys

Flowers Valleys

Flowers Valleys : अगर आप भी नई-नई शादी के बाद किसी अच्छी जगह घूमने जाना चाहते हैं, तो धरती पर स्वर्ग का नजारा देख सकते हैं. आप अपने पार्टनर के साथ यहां रोमांटिक अंदाज में फोटोशूट करा सकते हैं.

Flowers Valleys

हर किसी का सपना होता है, एक ऐसी खूबसूरत जगह पर जाना, जहां पर जाते ही वह बाकी सारी चीजों को भूलकर वहां के नजारों में गुम हो जाए. अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ ऐसी ही किसी जगह पर जाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको एक ऐसी जगह पर लेकर जाएंगे. जहां जाने के बाद आपको लगेगा मानो आप स्वर्ग में आ गए हैं.

धरती पर करें स्वर्ग का दीदार

Flowers Valleysअगर आप स्वर्ग का दीदार करना चाहते हैं, तो भारत की सबसे फेमस फूलों की घाटी उत्तराखंड में मौजूद है. यहां पर आपको 300 से भी ज्यादा प्रकार के फूल देखने को मिलेंगे. यह जगह आपकी ट्रिप में चार-चार लगा देगी. यकीन मानो आपने ऐसा नजारा पूरे भारत में कहीं नहीं देखा होगा. यहां आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक अंदाज में फोटोशूट भी करा सकते हैं.

फूलों की घाटी उत्तराखंड

Flowers Valleys

Flowers Valleysयहां आने का सबसे अच्छा समय सर्दी और मानसून का होता है. इस बीच अगर आप यहां आते हैं, तो आपको ऐसा लगेगा कि अब इस जगह पर ही घर बसा लें. फूलों की घाटी का नजारा देखने के लिए आपको 150 रुपए एक व्यक्ति का देना होगा. फूलों की घाटी को टूरिस्ट्स के लिए 1 जून से खोल दिया गया था जो अब 31 अक्टूबर को वापस बंद कर दिया जाएगा.

पार्टनर के साथ ट्रैकिंग

Flowers Valleysयहां पर कई सारे फूलों के बगीचे आपको देखने को मिलेंगे. यहां आर्किड, रोडोडेंड्रोन और कई प्रकार के फूल दिखाई देंगे. ऐसे फूलों का खूबसूरत नजारा आपने और कहीं नहीं देखा होगा. इन फूलों की घाटियों में आप अपने पार्टनर के साथ ट्रैकिंग कर सकते हैं. ट्रैकिंग के दौरान बिताए हर पल आप दोनों को हमेशा याद रहेंगे.

शिमला में करें फूलों की घाटियों का दीदार

Flowers Valleys

Flowers Valleysउत्तराखंड के अलावा आप हिमाचल प्रदेश के शिमला में भी कई सारी फूलों की घाटियों का दीदार कर सकते हैं. यहां आपको गुलाब के बगीचे, ट्यूलिप गार्डन जैसी कई जगह घूमने को मिलेगी. यही नहीं पार्टनर के साथ रोमांटिक पल बिताने के लिए आप दार्जिलिंग भी जा सकते हैं.

कैंपिंग का उठाएं लुत्फ

Flowers Valleysयही नहीं अगर आप प्रकृति के बीच रात भर गुजारना चाहते हैं, तो यहां पर कैंपिंग का लुत्फ भी उठा सकते हैं. तारों सितारों से भरे आसमान के नीचे फूलों की चादर में बिताई गई रात किसी जन्नत से कम नहीं हैं. नई-नई शादी के बाद आप दोनों पति-पत्नी धरती पर स्वर्ग का आनंद लेने यहां पहुंच सकते हैं.

सांस्कृतिक अनुभव

Flowers Valleys

फूलों की घाटी सिर्फ़ एक ट्रेक नहीं है। खूबसूरत घाटी की सैर के साथ-साथ यह आपको इंसानों द्वारा की गई आस्था की एक अविश्वसनीय यात्रा भी दिखाती है। 14,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित झील की इस अविश्वसनीय चढ़ाई पर आप युवाओं, अधेड़ उम्र के लोगों, बुजुर्गों, बच्चों और शिशुओं को देख सकते हैं। कई लोग टट्टू या कुलियों का सहारा लेते हैं, लेकिन उनमें से कई अपनी ताकत के दम पर चढ़ते हैं।

यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि स्वयंसेवक हर जगह सफाई कर रहे हैं और हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे में ठंड के मौसम में भी काम कर रहे हैं। घांघरिया में सुबह-सुबह सिख गुरुद्वारे की परेड की आवाज़ सुनकर जागना एक अद्भुत एहसास था। यह ट्रेक आपको एक ऐसी दुनिया दिखाता है जिसे आप शायद ही किसी और जगह देख पाते।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Flowers Valleys: धरती पर देखें स्वर्ग जैसी खूबसूरती, इन फूलों की घाटियों का दीदार जरूर करें”बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “24NewsMasala.com” से जुड़े रहे । ओर ऐसी अपडेट न्यूज देखने के लिए आप हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल 24NewsMasala को फॉलो करे

यह भी पढे :Best National Park: बरसात के मौसम में घूमने के लिए बेस्ट हैं देश के ये सबसे फेमस नेशनल पार्क

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version