Poco F6 5G Vs Nothing Phone 2a: comparison of two smartphones full details

8 Min Read
Poco F6 5G Vs Nothing Phone 2a

Poco F6 5G Vs Nothing Phone 2a

Poco F6 5G Vs Nothing Phone 2a: अगर आप भी नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हो लेकिन बाजार मे कई तरह के नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे है, तो आज हम आपके लिए Poco F6 5G Vs Nothing Phone 2a का फूल कंपेरिजन लाए है। जिसमे हम यह दोनों फोन की सभी बात करेंगे, जैसे की प्राइस, प्रोसेसर, स्टोरेज और कैमर की तो इस आर्टिकल को एण्ड तक जरूर पढ़िएगा।

अभी हाल ही मे Poco ने अपना नया स्मार्टफोन Poco F6 5G लॉन्च किया है। वही Nothing ने भी अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है Nothing Phone 2a। यह दोनों फोन अपने प्राइस सेगमेंट, Specifications में अपने हिसाब से सही है।

Features Poco F6 5G Nothing phone 2a
डिज़ाइन 7.8 मिमी मोटाई, 179 ग्राम, काले और टाइटेनियम रंग विकल्प, IP64 रेटिंग, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्लास्टिक फ्रेम, पारदर्शी बैक, गोरिल्ला ग्लास 5
प्रदर्शन 6.67-इंच 1.5K AMOLED, 2400 निट्स पीक ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, HDR10+, डॉल्बी विजन 6.7-इंच फ्लेक्सिबल AMOLED, 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस, 30-120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 10-बिट कलर डेप्थ
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेनरेशन 3, एंड्रॉइड 14, हाइपरओएस मीडियाटेक डाइमेंशन 7200, एंड्रॉइड 14, नथिंगओएस 2.5
बैटरी बॉक्स में 5500mAh, 90W फ़ास्ट चार्जिंग, 120W चार्जर 5000mAh, 45W फ़ास्ट चार्जिंग
कैमरा 50MP OIS प्राइमरी, 8MP अल्ट्रा-वाइड, 20MP फ्रंट कैमरा 50MP OIS डुअल कैमरा सिस्टम, 32MP फ्रंट कैमरा
कनेक्टिविटी और विशेषताएं एनएफसी, डुअल सिम 5जी, डुअल स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, मैजिक इरेज़, एआई बोकेह, एओएन जेस्चर डुअल सिम 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, NFC, डुअल स्टीरियो स्पीकर, दो HD माइक्रोफोन, ग्लिफ़ इंटरफ़ेस, ग्लिफ़ कम्पोज़र

Camera

Poco F6 5G Vs Nothing Phone 2a

 

फोटोग्राफी के लिए Poco F6 मे एक 50MP का OIS प्राइमरी रियर कैमरा और एक 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा ओफर करता है और सेल्फ़ी और विडिओ कॉलिंग के लिए इसमे फ्रंट कैमरा 20MP का दिया गया है।

Nothing Phone 2a में 50MP + 50MP का OIS ड्यूल कैमरा सिस्टम मिलता है। विडिओ कॉलिंग और सेल्फ़ी के लिए इस मोबाईल मे 32MP का फ्रंट कैमरा मिलत है।

Design

Poco F6 5G Vs Nothing Phone 2a

पोको स्मार्टफोन 7.8mm मोटा है और इसका वजन 179 ग्राम है। इसे ब्लैक और टाइटेनियम कलर ऑप्शंस मे पेश किया गया है। धुल और पानी से बचाव के लिए इसे IP64 रेटिंग मिली है। इसए कॉर्नीग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा दी गई है। वही दूसरी और नथिंग फोन प्लास्टिक फ्रेम और ट्रांसपेरेट बैक के साथ आता है। यह गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ आता है।

Display

Poco F6 5G Vs Nothing Phone 2a

अगर Poco F6 5G Vs Nothing Phone 2a के प्रोसेसर की कंपेरिजन करे, तो पोंको फोन मे 6.67 इंच 1.5k AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 2400nits पीक ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैपलिंग रेट, HDR10+ और डॉल्बी विजन ऑफर करती है।

Poco F6 5G Vs Nothing Phone 2a

इसके अलावा Nothing Phone 2a एक 6.7 इंच की फ्लेक्सीबल AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। जिसमे 1300nits पीक ब्राइटनेस, 30-120Hz तक का रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 10 बिट कलर डेप्थ का सपोर्ट मिलता है।

Battery

बैटरी की बात करे तो Poco F6 मे आपको 5500mAh की बैटरी देखने को मिल जाएगी जो 90w फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हालाकी, बॉक्स मे आपको 120w चार्जर मिलता है। इसी बीच Nothing Phone 2a एक 5000mAh बैटरी के साथ आता है और यह 45w फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

बैटरी की बात करे तो Poco F6 मे आपको 5500mAh की बैटरी देखने को मिल जाएगी जो 90w फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हालाकी, बॉक्स मे आपको 120w चार्जर मिलता है। इसी बीच Nothing Phone 2a एक 5000mAh बैटरी के साथ आता है और यह 45w फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Processar

Poco F6 5G Vs Nothing Phone 2a

अगर Poco F6 5G Vs Nothing Phone 2a के प्रोसेसर की कंपेरिजन करे, तो Poco F6 मे हैडसेट क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर से लैस है। इसकी तुलना मे नथिंग फोन मिडियाटेक डायमेंसीटी 7200 प्रो के साथ आता है। सॉफ्टवेयर के मामले मे दोनों डिवाइस Android 14 पर चलते है, लेकीन पोंको फोन HyperOS और नथिंग फोन NothingOS 2.5 के साथ आता है।
Poco F6 5G की कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमे 5G, Wi-Fi 6,Blutooth 5.4, GPS/AGPS, गैलीलियो, GLONASS और USB Type-C पोर्ट शामिल है।

Nothing Phone 2a की कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमे 4G, 5G, VoLTE, NFC, Wi-Fi, Blutooth 5.3, USB-C v2.0 पोर्ट शामिल है।

Ram & Storage

अगर Poco F6 5G Vs Nothing Phone 2a के Ram & Storage की कंपेरिजन करे, तो Poco F6 मे आपको तीन वेरियंट मिल जाएंगे। 8GB रैम + 256GB स्टोरेज, दूसरा वेरियंट 12GB रैम + 256GB स्टोरेज और तीसरा वेरियंट 12GB रैम + 256GB स्टोरेज।

Nothing के इस वेरियंट मे 8GB रेम और उसके साथ 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है और शायद इसमे 256GB भी दिया जा सकता है, इस मोबाईल मे मेमोरी कार्ड का स्लॉट नहीं देखने को मिलेगा।

Price

अगर Poco F6 5G Vs Nothing Phone 2a के Price की कंपेरिजन करे, तो पोंको एफ6 मे 8GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत Rs29,999 रुपये है और दूसरा वेरियंट जिसमे 12GB रैम + 256GB स्टोरेज है उसकी कीमत Rs31,999 रुपये है और तीसरा वेरियंट जिसमे 12GB रैम + 512GB स्टोरेज है उसकी कीमत Rs33,999 रुपये है।

Poco F6 5G Vs Nothing Phone 2a

Nothing Phone 2a की कीमत की बात करे तो, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत Rs23,999 रुपये है और दूसरा वेरियंट जिसमे 8GB रैम + 256GB स्टोरेज है उसकी कीमत Rs25,999 रुपये है और तीसरा वेरियंट जिसमे 12GB रैम + 256GB स्टोरेज है उसकी कीमत Rs27,999 रुपये है।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Poco F6 5G Vs Nothing Phone 2a” बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “24NewsMasala.com” से जुड़े रहे । ओर ऐसी अपडेट न्यूज देखने के लिए आप हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल 24NewsMasala को फॉलो करे

यह भी पढे : 3 Best Pro Tablets of 2024: 3 top tablet you can buy right now!

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version