Ola Electric:ओला इलेक्ट्रिक ने लॉन्च की Roadster ई-बाइक

5 Min Read
Ola Electric

Ola Electric

Ola Electric:इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर मार्केट की लीडर ओला ने अपनी पहली बाइक पहली ई-मोटरसाइकिल ‘रोडस्टर’ सीरीज को लॉन्च कर दिया है. रोडस्टर, रोडस्टर एक्स और रोडस्टर प्रो के लॉन्च के साथ, ओला ने आज इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में एंट्री कर ली है. कंपनी ने 15 अगस्त को तमिलनाडु के कृष्णागिरी में अपने फ्यूचर फैक्ट्री में ओला के सालाना इवेंट संकल्प 2024 में स्वदेशी भारत 4680 सेल और बैटरी पैक, नए जेन -3 प्लेटफॉर्म और MoveOS 5 को शोकेस किया.

Ola Electric

इस इवेंट में ओला इलेक्ट्रिक ने मोटरसाइकिलों की अपनी बिल्कुल नई रोडस्टर सीरीज – रोडस्टर, रोडस्टर एक्स और रोडस्टर प्रो को लॉन्च किया. इसके अलावा ओला इलेक्ट्रिक ने अपने दो भविष्य में लॉन्च होने वाला मॉडल्स स्पोर्टस्टर और एरोहेड को भी टीज किया.

Roadster X

Ola Electric

Ola Electric:रोडस्टर एक्स एंट्री-लेवल सेगमेंट में मोटरसाइकिल को फिर से रिडिफाइन करने का वादा करती है. 11kW के अधिकतम मोटर आउटपुट के साथ, रोडस्टर एक्स सेगमेंट में सबसे तेज इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है. ये 2.5 kWh, 3.5 kWh और 4.5 kWh बैटरी वेरिएंट में आती है.

4.5 kWh वेरिएंट की रोडस्टर एक्स 2.8 सेकेंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. इसकी टॉप स्पीड 124 किमी प्रति घंटा है और इसकी रेंज 200 किमी है. इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) है, इसमें फ्रंट में डिस्क ब्रेक के साथ एडवांस्ड ब्रेक बाय वायर तकनीक है. इसमें स्पोर्ट्स, नॉर्मल और इको राइडिंग मोड भी हैं.

Roadster X के वेरिएंट्स और कीमत

2.5Kwh बैटरी वाले की कीमत 74,999 रुपये
3.5Kwh बैटरी वाले की कीमत 84,999 रुपये
4.5kwh बैटरी वाले की कीमत 99,999 रुपये
जनवरी, 2025 से डिलिवरी शुरू होगी

Ola Roadster

Ola Electric

Ola Electric:ओला का दावा है कि रोडस्टर कम्यूटर सेगमेंट में सबसे तेज मोटरसाइकिल है, क्योंकि यह 13 kW मोटर के साथ आती है। इसे तीन बैटरी पैक – 3.5 kWh, 4.5 kWh और 6 kWh के साथ बेचा जाएगा। टॉप स्पीड 126 किमी प्रति घंटे है, 248 किमी की दावा की गई रेंज है और 6 kWh वर्जन 2 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है।

राइडर चार राइडिंग मोड – हाइपर, स्पोर्ट्स, नॉर्मल और इको के बीच स्विच कर सकते हैं। MoveOS 5 द्वारा संचालित, रोडस्टर में सेगमेंट-फर्स्ट 6.8-इंच TFT टचस्क्रीन है और इसमें प्रॉक्सिमिटी अनलॉक, क्रूज कंट्रोल, पार्टी मोड, टैम्पर अलर्ट के साथ-साथ क्रूत्रिम असिस्टेंट, स्मार्टवॉच एप, रोड ट्रिप प्लानर जैसी AI-पावर्ड फीचर्स हैं। मोटरसाइकिल में आगे और पीछे में डिस्क ब्रेक हैं, जो कॉर्नरिंग एबीएस और ब्रेक-बाय-वायर तकनीक के साथ एडवांस्ड सिंगल-चैनल एबीएस द्वारा समर्थित हैं।

Ola Roadster Pro

Ola Electric

रोडस्टर प्रो टॉप-एंड वर्जन है। यह 52 kW की पीक पावर आउटपुट और 105 Nm टॉर्क वाली मोटर द्वारा संचालित है। मोटरसाइकिल का 16 kWh वेरिएंट सिर्फ 1.2 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे, 1.9 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ता है। और 194 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड दर्ज करता है। 16 kWh बैटरी की IDC-प्रमाणित रेंज 579 किमी है। रोडस्टर प्रो में 10 इंच का TFT टचस्क्रीन, USD (अपसाइड डाउन) फोर्क्स, फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक के साथ दो-चैनल स्विचेबल एबीएस है। इसमें चार राइडिंग मोड – हाइपर, स्पोर्ट्स, नॉर्मल और इको और दो DIY मोड भी हैं।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Ola Electric:ओला इलेक्ट्रिक ने लॉन्च की Roadster ई-बाइक “बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “24NewsMasala.com” से जुड़े रहे । ओर ऐसी अपडेट न्यूज देखने के लिए आप हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल 24NewsMasala को फॉलो करे

यह भी पढे :New Royal Enfield Classic 350 : रॉयल एनफील्ड Classic 350 में मिलेंगे 3 नए फीचर्स, पहले से और दमदार हो जाएगी बाइक

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version