Mirzapur Season 3 Trailer Release : मिर्जापुर सीजन 3 होने वाली है रिलीज, जानिए कब ?

5 Min Read
Mirzapur Season 3 Trailer Release

Mirzapur Season 3 Trailer Release

Mirzapur Season 3 Trailer Release:भारतीय वेब सीरीज की दुनिया में अगर किसी शो ने अपनी अलग पहचान बनाई है, तो वह है “मिर्जापुर”। इसके पहले दो सीजन ने दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की और अब फैंस बेसब्री से इसके तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं। आइए जानते हैं, मिर्जापुर सीजन 3 की रिलीज़ अपडेट और इससे जुड़ी कुछ खास बातें।

रिलीज का ट्विस्ट के द्वारा एलान

Mirzapur Season 3 Trailer Release

मिजापुर की रेलीज़ डेट के बारे कई दिनों से सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी की जा रही थी जिसमे अलग अलग किरदार को दिखया जा रहा था। लेकीन कल इसकी रिलीज डेट को दर्शाते हुए एक पोस्ट डाली और इसमे लिखा की “मिर्जापुर S3 की रिलीज डेट छुपी है इसमे। ढूंढ सकते हो तो ढूंढ लो!”। इस पोस्ट को देखने के बाद कई लोगों ने कमेन्ट किए। जिसमे मे से एक ने लिखा की “7 carpets, 7 bullets, 7 guns, 7 people = 7 july” तो दूसरे ने काहा की “सात लोग है और उनमे से पाँच के ऊपर खून के धब्बे है इसलिए 5 जुलाई”।

परंतु बाद मे एक और पोस्ट डाली गई जिसमे लिखा की “म se मिलते है कल ” इसलिए दर्शकों को पता चल गया की आज इसकी रिलीज डेट आने वाली है। और अब हम को पता चल गया है की”मिर्जापुर सीजन 3″ 5-जुलाई को रिलीज होने वाला है। इसके साथ ही दशकों मे काफी उत्तेजना देखनो ई मिली है।

मिर्जापुर सीजन 3 ट्रैलर

आज ही मिर्ज़ापुर सीजन 3 के ट्रैलर को रिलीज कीया गया है। जो की लोगों को काफी पसंद आया है। पूरे ट्रैलर मे सत्यानंद त्रिपाठी (कुलभूषण खरबंदा) की आवाज दी गई है। ट्रैलर मे सभी अभिनेताओ को अच्छी तरह से दिखाया गया है। साथ ही मे हमे इस सीजन मे मुन्ना भैया (दिव्येंदु) देखने को नहीं मिले है। जिससे फेन काफी नाराज ही। ट्रैलर मे बहोत ही ज्यादा सस्पेंस दिखाया गया, जिससे फेन ओर ज्यादा उत्साहित हो रहे है।

कहानी में नया मोड़

सीजन 2 के अंत ने दर्शकों को कई सवालों के साथ छोड़ा था। कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) और गुड्डू पंडित (अली फज़ल) के बीच की जंग ने सीजन 3 को और भी रोमांचक बना दिया है। सीजन 3 में यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन बनेगा मिर्जापुर का नया राजा।

मुख्य किरदारों की वापसी

Mirzapur Season 3 Trailer Release

1. कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) : कालीन भैया अपने शक्तिशाली और चालाक किरदार के लिए जाने जाते हैं। सीजन 3 में उनका किरदार और भी ज्यादा खतरनाक और रणनीतिक होने की उम्मीद है।

2. गुड्डू पंडित (अली फज़ल) : गुड्डू, जिसने अपने भाई बबलू की मौत का बदला लिया, अब मिर्जापुर पर कब्जा करने की तैयारी में है। उसका अडिग और शक्तिशाली रूप देखने लायक होगा।

3. गोलू गुप्ता (श्वेता त्रिपाठी) : गोलू, जिसने सीजन 2 में अपनी बहन स्वीटी की मौत का बदला लिया, अब गुड्डू के साथ मिलकर मिर्जापुर की गद्दी के लिए लड़ाई लड़ रही है।

नए किरदार और ट्विस्ट

मिर्जापुर सीजन 3 में कुछ नए किरदारों की एंट्री भी हो सकती है, जो कहानी में नए ट्विस्ट और टर्न लाएंगे। इन नए किरदारों के जुड़ने से शो में और भी ज्यादा थ्रिल और सस्पेंस बढ़ जाएगा।

फैंस की प्रतिक्रिया

Mirzapur Season 3 Trailer Release

फैंस “मिर्जापुर” के तीसरे सीजन को लेकर बेहद उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर अपनी उत्सुकता जाहिर कर रहे हैं। हर किसी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि इस बार कहानी में कौन-कौन से नए मोड़ आएंगे और किस तरह से यह सीजन पिछले सभी सीजन्स से अलग और बेहतरीन होगा।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Mirzapur Season 3 Trailer Release” बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “24NewsMasala.com” से जुड़े रहे । ओर ऐसी अपडेट न्यूज देखने के लिए आप हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल 24NewsMasala को फॉलो करे

यह भी पढे : alisha rajput net worth 2024, Income, Boyfriends, family and more details

 

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version