5 Best Smart TV : कम बजट मे मिलेंगे ये पांच बेहतरीन Smart TV, जानिए क्या है किंमत और फीचर्स

8 Min Read
5 Best Smart TV

5 Best Smart TV

5 Best Smart TV : बात जब स्मार्ट टीवी खरीदने की हो तो मन में सबसे पहले ब्रांड का ख्याल आता है। आज के समय में मार्केट में कई सारे टॉप ब्रांड्स के स्पेशल फीचर्स वाले टीवी उपलब्ध हैं। ये टॉप ब्रांड अपने ग्राहकों के सभी जरूरतों का खास ख्याल रखते हैं। इनके प्रोडक्ट्स और सर्विस इतने अच्छे होते हैं कि सालों से इन पर लोगों का विश्वास बना हुआ है। अगर आप एक अच्छा टीवी कम किंमत मे खरीदना चाहते है, तो आपके लिए ये 5 बेस्ट टीवी के ऑप्शन है।

इसकी खास बात ये है कि पांचो टीवी आपको वॉइस सर्च,अमेज़न प्राइम वीडियो जैसे स्पेशल फीचर्स के साथ मिल जाएंगे। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए बेस्ट क्वालिटी स्पीकर्स, सपोर्टेड इंटरनेट सर्विस, हाई रेजोल्यूशन सहित कई एडवांस फीचर्स इन्हें यूनिक बनाते हैं। सभी टीवी के स्टाइल से लेकर रिमोट फंक्शन काफी यूनिक हैं। इस कारण मार्केट में भी इन smart TV की हाई डिमांड है और इन्हें ग्राहको ने खूब पसंद किया है।

1. LG 4K Ultra HD Smart LED TV:

5 Best Smart TV

5 Best Smart TV:LED के ब्रांड का मार्केट में हमेशा से दबदबा रहा है। इसके एलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट काफी मजबूत और टिकाऊ होते हैं। अब इस स्मार्ट टीवी की ही बात कर लेते हैं, 55 इंच स्क्रीन साइज के साथ आने वाले इस टीवी की मार्केट में अच्छी डिमांड है। इस 55 inch TV में आपको नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जी-5, जियो सिनेमा, यू ट्यूब, एप्पल डिस्प्ले और डिजनी हॉट स्टार जैसे सपोर्टेड इंटरनेट सर्विस दिए गए हैं। साथ ही ये LED डिस्प्ले टेक्नोलॉजी, 4K अल्ट्रा रोजोल्यूशन के साथ आता है। यही नहीं इस टीवी का रिफ्रेश रेट 60HZ है, जो किसी भी स्मार्ट टीवी के लिए बेहतरीन है।

कुछ स्पेशल फीचर्स की बात करें तो इस टीवी में फिल्ममेकर मोड, गेम ऑप्टिमाइजर और AI ब्राइटनेस ऑप्टिमाइजर दिया गया है जो आपके वॉच एक्सपीरियंस को मजेदार बनाने में मदद करता है। इस टीवी में AI, ब्लू टूथ सराउंड रेडी स्पीकर्स दिए गए हैं। बढ़िया अल्ट्रा एचडी एलईडी डिस्प्ले और स्मिल डिजाइन के साथ आने वाले इस एलजी टीवी को खरीदना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको ईथरनेट यूएसबी, वाई फाई और ब्लू टूथ का ऑप्शन मिलता है। इसकी किंमत 46,990 रुपये है।

2. Samsung 4K Ultra HD Smart LED TV:

5 Best Smart TV

5 Best Smart TV:इलेक्ट्रॉनिक्स के बाजार में सैमसंग के प्रोडक्ट्स को काफी पसंद किया जाता है। फ्रिज, एसी, कूलर से लेकर इस ब्रांड के तमाम प्रोडक्ट्स पर ग्राहक आंख बंद कर भरोसा करते हैं। अगर आप टीवी खरीदना चाहते हैं, तो सैमसंग का ये Smart LED TV आपके लिए बेस्ट चॉइस साबित हो सकता है। इसमें 55 इंच स्क्रीन के साथ नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, सोनी लिव जैसे सपोर्टेड इंटरनेट सर्विस दिए गए हैं।

साथ ही ये एलईडी डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जिससे आपको बढ़िया पिक्चर क्वालिटी मिलती है। इतना ही नहीं, बिल्ट इन वॉइस असिस्टेंट, AI स्पीकर और मोबाइल कैमरा सपोर्ट जैसे स्पेशल फीचर्स के साथ ये टीवी आपके लिए बेहतरीन रहेगी। इसके पॉवरफुल स्पीकर्स के साथ आप वीडियो, ऑडियो का बेस्ट एक्सपीरियंस ले सकेंगे। टीवी के साथ आपको एक सोलर सेल रिमोट भी मिलेगा। इसकी किंमत 64,490 रुपये है।

3. Sony Bravia 4K Ultra HD Smart LED TV:

5 Best Smart TV

5 Best Smart TV:सोनी ब्रांड के इस टीवी को अगर आप खरीदते हैं, तो इसमें आपको कई सारे नए फीचर्स मिलेंगे। 55 inch के इस TV का ना सिर्फ स्क्रीन अच्छा है बल्कि इसके सपोर्टेड इंटरनेट सर्विस भी बेहतरीन हैं। आप इस स्मार्ट टीवी में नेटफ्लिक्स, जी-फाइव, सोनी लिव, डिजनी प्लस हॉटस्टार जैसे ऑनलाइन OTT प्लैटफॉर्म को स्ट्रीम कर सकते हैं। LED डिस्प्ले टेक्नोलॉजी वाला सोनी का ये टीवी आपके एंटरटेनमेंट को दोगुना कर देगा। इतना ही नहीं इसके फीचर्स में 4K रेजोल्यूशन, 60HZ रिफ्रेश रेट भी मिलेगा।

इस टीवी पर वीडियो देखने से लेकर म्यूजिक सुनने में आपको काफी मजा आएगा क्योंकि इसमें डॉल्बी ऑडियो दिया गया है। वहीं, बात अगर स्पेशल फीचर्स की करें तो गूगल टीवी, वॉच लिस्ट, वॉइस सर्च, गूगल प्ले, क्रोम कास्ट, नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो और एप्पल एयरप्ले जैसे स्पेशल फीचर्स इस टीवी को यूनिक बनाते हैं। आज इस पर गेमिंग भी एंजॉय कर सकते हैं और हैंड-फ्री कंट्रोल के लिए एलेक्सा के साथ कनेक्ट करने का ऑप्शन भी आपको इसमें मिल जाएंग। इसकी किंमत 57,990 रुपये है।

4. Panasonic HD Smart LED TV:

5 Best Smart TV

5 Best Smart TV:यह Panasonic टीवी लेटेस्ट फीचर्स के साथ आएगी और इसका डिजाइन भी काफी यूनिक है। आपको इस टीवी में LED डिस्प्ले टेक्नोलॉजी तो मिलेगा ही। साथ ही 55 इंच स्क्रीन साइज और नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जी-फाइव और यूट्यूब सपोर्टेड इंटरनेट सर्विस भी इसमें आपको दिया गया है। 60HZ रिफ्रेश रेट वाले इस LED Smart TV पर प्रोग्राम्स देखना आपके लिए काफी एंटरटेनिंग रहेगा। वहीं, डॉल्बी डिजिटल, नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, प्राइम वीडियो जैसे स्पेशल फीचर्स भी आपको इस टीवी में दिए गए हैं।

कनेक्टिविटी को आसान बनाने के लिए पैनासोनिक के इस स्मार्ट टीवी में कुल पांच पोर्ट आपको मिलेंगे। इसके अलावा डॉल्बी डिजिटल, ऑडियो बूस्टर स्पीकर्स लगे होने के कारण टीवी की साउंड क्वालिटी भी बेहतरीन है। स्लिम बीजल डिजाइन और वॉइस रिमोट कंट्रोल के साथ आने वाले इस स्मार्ट टीवी को आप कम किंमत मे खरीद सकते है। इसकी किंमत 45,900 रुपये है।

5. Xiaomi X 4K Dolby Vision Smart TV:

5 Best Smart TV

5 Best Smart TV:Xiaomi के ब्लैक कलर का ये स्मार्ट टीवी बेहतीरन टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसमें एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए गए हैं, जैसे- 55 इंच स्क्रीन, LED डिस्प्ले टेक्नोलॉजी, 4k रोजल्यूशन। यही नहीं अमेज़म प्राइम वीडियो, लाईव टीवी, डिजनी हॉट स्टार जैसे सपोर्ट इंटरनेट सर्विस भी आपको इस टीवी में मिलते हैं। ये टीवी डॉल्बी विजन, हे गूगल, गूगल टीवी, मीडिया प्लेयर और टीवी मैनेजर जैसे स्पेशल फीचर्स के साथ आने वाले इस टीवी पर आप सभी प्रोगाम्स को बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी के साथ देख पाएंगे। इसकी किंमत 38,999 रुपये है।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “5 Best Smart TV” बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “24NewsMasala,com” से जुड़े रहे ।  ओर ऐसी अपडेट न्यूज देखने के लिए आप हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल 24NewsMasala को फॉलो करे

यह भी पढे : google launched new phone with AI google pixel 8a

 

 

 

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version