Telegram Ban
Telegram Ban:कहा जा रहा है कि यदि Telegram दोषी पाया जाता है तो इसे भारत में बैन किया जा सकता है, हालांकि उससे पहले सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि Telegram को भारत में बैन कर दिया गया है और जल्द ही इसे प्ले-स्टोर से हटा दिया जाएगा।
बेहतर प्राइवेसी और सिक्योरिटी के दावे करने वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप टेलीग्राम (Telegram) के CEO पावेल ड्यूरोव (Pavel Durov) को हाल ही में गिरफ्तार किया गया है। पेरिस में पावेल की गिरफ्तारी के बाद कहा जा रहा है कि भारत सरकार भी Telegram के खिलाफ जांच शुरू करने जा रही है।
Telegram Ban:रिपोर्ट के मुताबिक Telegram का सबसे ज्यादा इस्तेमाल स्कैम, फ्रॉड और क्रिमिनल एक्टिविटीज में हो रहा है, जिसमें Extortion और Gambling आदि भी शामिल हैं। कहा जा रहा है कि यदि Telegram दोषी पाया जाता है तो इसे भारत में बैन किया जा सकता है, हालांकि उससे पहले सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि Telegram को भारत में बैन कर दिया गया है और जल्द ही इसे प्ले-स्टोर से हटा दिया जाएगा। बता दें कि भारत में Telegram के यूजर्स करीब 55 लाख हैं।
क्या सच में बैन हुआ है टेलीग्राम?
Telegram Ban:टेलीग्राम अभी तक भारत में आधिकारिक रूप से बैन नहीं हुआ है लेकिन यदि जांच में यह दोषी पाया जाता है तो निश्चित तौर पर इसे बैन किया जाएगा। भारत में टेलीग्राम के खिलाफ गृह मंत्रालय और मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रोनिक्स एंड इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी के तहत काम करने वाली एजेंसी Indian Cybercrime Coordination Centre (I4C) जांच शुरू कर सकती है।
वैसे आपको बता दें कि टेलीग्राम पर सबसे ज्यादा स्कैम और प्राइवेसी होता है। भारत में इसका इस्तेमाल ही फिल्मों, वेब सीरीज और ओटीटी कंटेंट की प्राइवेसी के लिए हो रहा है। इसके अलावा जितने भी ऑनलाइन स्कैम हो रहे हैं उन सब में टेलीग्राम का नाम शामिल है।
मुश्किल में फंसा टेलीग्राम
टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप की राहें आसान होती नहीं दिख रही हैं। एक तरफ प्लेटफॉर्म के सीईओ की गिरफ्तारी और दूसरी तरफ भारत में इसके बैन को लेकर खबर। मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप को जबरन वसूली और जुए जैसी आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप है। कहा गया कि भारत सरकार की ओर से इस मामले पर टेलीग्राम के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। अगर चीजें सही नहीं पाई जाती हैं तो इसको बैन किया जा सकता है।
भारत में टेलीग्राम का भविष्य
Telegram Ban:भारत सरकार की जांच गृह मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeetY) द्वारा की जा रही है। इस बात को जाहिर तौर पर कोई नहीं झुठला सकता कि टेलीग्राम की भूमिका वक्त-वक्त पर कई गलत गतिविधियों में देखी गई है। ऐसे में प्लेटफॉर्म बैन करने का सरकार के लिए कोई बड़ी बात भी नहीं है, भारत में टेलीग्राम का भविष्य जांच एजेंसियों की शुरुआती जांच पर निर्भर करेगा। टेलीग्राम की प्राइवेसी भी कई बार सवालों के घेरे में आ चुकी है।
सरकार ने तेज कर दी जांच
रिपोर्ट की मानें, तो केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) और मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MeitY) की ओर से जांच तेज कर दी गई है। इससे पहले भी टेलिग्राम को सरकार की ओर से नोटिस भेजा जा चुका है। इसमें ऐप से बाल अपराध के कंटेंट को हटाने को कहा गया था। उस वक्त टेलिग्राम ने कहा था कि वो भारत के कानूनों का पूरी तरह से पालन करता है।
टेलिग्राम के सीआई पावेल ड्यूरोल हुए गिरफ्तार
Telegram Ban:बता दें कि टेलीग्राम के सीईओ पावेल ड्यूरोव को फ्रांस में गिरफ्तार किया गया है। फ्रांस में नाबालिक हिंसा रोकने की संस्था OFMIN ने टेलिग्राम पर धोखाधड़ी, ड्रग ट्रैफिकिंग, साइबरबुलिंग और नाबालिग अपराध में शामिल रहने का आरोप लगाया था।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Telegram Ban: क्या भारत में बैन हो गया टेलीग्राम एप, सोशल मीडिया पर कर रहा ट्रेंड”बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “24NewsMasala.com” से जुड़े रहे । ओर ऐसी अपडेट न्यूज देखने के लिए आप हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल 24NewsMasala को फॉलो करे