T20 World Cup New Jersey: वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की नई जर्सी लॉन्च, भगवा बाजू, कॉलर पर दिखा तिरंगा

Nirali Vaghasiya
5 Min Read
T20 World Cup New Jersey

T20 World Cup New Jersey

T20 World Cup New Jersey:टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम की जर्सी लॉन्च हो गई है। बीसीसीआई ने अपने एक्स पर एक वीडियो शेयर कर भारतीय टीम की जर्सी की पहली झलक दिखाई। हेलीकॉप्टर के जरिए भारत की नई जर्सी का लुक दिखाया गया। वीडियो में रोहित शर्मा कुलदीप यादव और स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा नजर आ रहे हैं।

T20 World Cup New Jersey
T20 World Cup New Jersey

आईपीएल 2024 के बाद अगले महीने भारतीय टीम को टी-20 वर्ल्ड कप खेलना है। टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका में की जाएगी है। साल 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी टीमों को चार ग्रुपों में बांटा गया है। भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए का हिस्सा है। भारत और पाकिस्तान के बीच भी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत में ही एक कांटेदार मुकाबला खेला जाएगा।

वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान – (T20 World Cup New Jersey)

कुछ दिन पहले ही यानी 30 अप्रैल को भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों की घोषणा की थी। लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर रहने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की टी-20 वर्ल्ड कप टीम में वापसी हुई है। ऋषभ पंत के अलावा शिवम दुबे और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम की कोशिश इस साल 2024 का टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम करने की होगी।

वर्ल्ड कप के लिए नई जर्सी लॉन्च – (T20 World Cup New Jersey)

T20 World Cup New Jersey

भारत समेत दुनिया भर की कई टीमों ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला 5 जून को न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ खेलना है। आयरलैंड के खिलाफ इस मुकाबले में भारतीय टीम नई जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगी। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम की नई जर्सी लॉन्च कर दी गई है।

टीम इंडिया की जर्सी का डिजाइन – (T20 World Cup New Jersey)

नीले के साथ ऑरेंज कलर का कॉम्बिनेशन, कॉलर पर तिरंगे के रंग.टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए जर्सी के आगे के हिस्से को नीला रखा गया है. वहीं बाजुओं को संतरी रंग का रखा गया है और कंधों पर 3 सफेद स्ट्राइप्स लगाई गई हैं. काफी समय से भारतीय क्रिकेट टीम का टाइटल स्पॉन्सर Dream 11 है, इसलिए जर्सी के अगले हिस्सों पर बड़े-बड़े अक्षरों में ‘DREAM 11’ लिखा हुआ है और उसके नीचे INDIA छपा हुआ है.

हेलीकॉप्टर पर रोहित की नजर – (T20 World Cup New Jersey)

T20 World Cup New Jersey

6 मई यानी कि सोमवार को बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में टीम इंडिया की नई टी-20 जर्सी को हेलीकॉप्टर से लॉन्च किया गया। इस वीडियो में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव नजर आ रहे हैं। तीनों ही हेलीकॉप्टर की तरफ देखते हुए नजर आ रहे हैं। हेलीकॉप्टर से भारतीय टीम की नई टी-20 जर्सी टंगी हुई है। जिसे देखकर रोहित शर्मा हैरान हो जाते हैं।

दमदार प्रदर्शन की उम्मीद – (T20 World Cup New Jersey)

T20 World Cup New Jersey

टी-20 टीम के लिए नई जर्सी की बात करें तो इसका आकार वी आकार की है और बाजू में भगवा रंग है। इसके साथ ही इसके कॉलर पर तिरंगे के स्ट्रिप्स बने हुए हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भारतीय टीम की कोशिश टी-20 वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन करने की होगी।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “T20 World Cup New Jersey” बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “24NewsMasala.com” से जुड़े रहे ।  ओर ऐसी अपडेट न्यूज देखने के लिए आप हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल 24NewsMasala को फॉलो करे

यह भी पढे : केरल में बढ़ता जा रहा वेस्ट नाइल बुखार का खतरा, कई जिलों में अलर्ट, जानें क्या है ये जानलेवा बीमारी

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version