Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल ने पुलिस को दर्ज कराया बयान, 13 तारीख की पूरी घटना का किया जिक्र

5 Min Read
Swati Maliwal Case

Swati Maliwal Case

Swati Maliwal Case: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई अभद्रता मामले में दिल्ली पुलिस की टीम उनके आवास पर पहुंची थी.

Swati Maliwal Case

Swati Maliwal Case: दिल्ली पुलिस की टीम आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के घर से निकल गई. चार घंटे से भी जयादा समय रुकने के बाद पुलिस की टीम उनके आवास से निकली. स्वाति मालीवाल ने अपना बयान दर्ज करा दिया है. दिल्ली पुलिस के अफसर दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर यहां आए थे. स्वाति मालीवाल के फ्लैट की टावर के बाहर सीआरपीएफ के 4-5 जवानों को तैनात किया गया था.

क्या PCR कॉल के आधार पर पुलिस दर्ज कर सकती है FIR? – (Swati Maliwal Case)

Swati Maliwal Case

Swati Maliwal Case: आम आदमी पार्टी (AAP) की सांसद और दिल्ली महिला आयोग (DCW) की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से कथित बदसलूकी को लेकर सियासी पारा चढ़ा है. बीजेपी आम आदमी पार्टी को निशाने पर ले रही है. इस बीच दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम स्वाति मालीवाल के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची. ये टीम करीब चार घंटे तक मालीवाल के आवास पर रही.

दरअसल, सोमवार (13 मई) को स्वाति मालीवाल ने सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास से दिल्ली पुलिस पीसीआर (पुलिस कंट्रोल रूम) को फोन किया और कहा कि उनके साथ विभव कुमार ने बदसलूकी की है. विभव कुमार सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए रहे चुके हैं.

पुलिस पहुंची लेकिन उन्होंने लिखित शिकायत नहीं दी. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मालीवाल सोमवार को सिविल लाइन्स पुलिस थाने पहुंची थीं. उन्होंने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल के निजी कर्मचारी ने आधिकारिक आवास पर उनके साथ बदसलूकी की. उन्होंने इस मामले में औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

बता दें कि दिल्ली पुलिस पीसीआर कॉल की जांच तो कर सकती है, लेकिन बिना शिकायत FIR नहीं दर्ज कर सकती है. पुलिस स्वाति मालीवाल का बयान लेना चाहती है, ताकि वो एफआईआर दर्ज कर सके.

13 तारीख का पूरा घटनाक्रम बताया- सूत्र – (Swati Maliwal Case)

Swati Maliwal Case

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, स्वाति मालीवाल ने अपने बयानों में सोमवार 13 तारीख का पूरा घटनाक्रम बताया. किन हालातों में उन्होंने पीसीआर कॉल की उसके बारे में भी पुलिस को बताया. पुलिस ने उनके बयानों के आधार पर कानूनी कार्रवाई शुरू की. आप की राज्यसभा सांसद ने स्पेशल सेल के एडीशनल सीपी प्रमोद कुशवाह और एडीशनल डीसीपी नॉर्थ अंजीता के सामने बयान दर्ज कराए.

सिविल लाइंस थाने पहुंच गई थीं स्वाति मालीवाल – (Swati Maliwal Case)

गौरतलब है कि स्वाति मालीवाल जब सीएम आवास पर पहुंची थीं तो उनके साथ मुख्यमंत्री के निजी सहायक विभव कुमार ने अभद्रता की. इसके बाद स्वाति मालीवाल सिविस लाइंस थाने पहुंची थीं. वहां पर उन्होंने कोई लिखित शिकायत नहीं दी. इस घटना के बाद आम आदमी पार्टी की भी प्रतिक्रिया सामने आई. आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि ये घटना निंदनीय है और इस मामले में सीएम कार्रवाई करेंगे.

विभव कुमार को एनसीडब्ल्यू का नोटिस – (Swati Maliwal Case)

Swati Maliwal Case

उधर राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने विभव कुमार को तलब किया है. शुक्रवार (17 मई) को इस मामले में एनसीडब्ल्यू सुनवाई करने जा रही है.

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Swati Maliwal Case” बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “24NewsMasala.com” से जुड़े रहे ।  ओर ऐसी अपडेट न्यूज देखने के लिए आप हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल 24NewsMasala को फॉलो करे

यह भी पढे : Sikander Movie Update: सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ मे होने जा रही है खूबसूरत हसीना की एंट्री, जानिए कौन है वो अभिनेत्री

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version