Surat Ganesh Pandal News : सूरत में गणेश पंडाल पर पथराव, जमकर हुई हिंसा:सुबह आरोपियों के अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर, अब तक 33 गिरफ्तार

6 Min Read
Surat Ganesh Pandal News

Surat Ganesh Pandal News

Surat Ganesh Pandal News :गुजरात के सूरत शहर के सैयदपुरा इलाके में गणेश पूजा पंडाल पर पथराव करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में पथराव करने वाले 6 आरोपियोंं सहित कुल 33 लोगों को पकड़ा है। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है।

बता दें, रविवार देर रात 6 युवकों ने पंडाल पर पथराव किया था। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद आरोपियों के घरवाले सैकड़ों लोगों के साथ प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच पथराव शुरू हो गया। इलाके में देर रात तक जमकर हिंसा हुई। पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े। इस मामले में 28 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Surat Ganesh Pandal News

Surat Ganesh Pandal News :सोमवार सुबह से स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस की मौजूदगी में सुबह की आरती भी की गई। इलाके में करीब एक हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गिरफ्तार किए गए सभी लोग दूसरे धर्म के हैं। इनमें 2 नाबालिग भी हैं।

हर्ष संघवी ने सोमवार को कहा कि सूरत के सैयदपुरा इलाके में 6 लोगों ने गणेश पंडाल पर पथराव कर दिया और उन सभी को पकड़ लिया गया है। मंत्री ने कहा कि पुलिस ने ऐसी घटना को बढ़ावा देने वाले 27 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है।

एएनआई से बात करते हुए हर्ष संघवी ने कहा, “सूरत के सैयदपुरा इलाके में 6 लोगों ने गणेश पंडाल पर पथराव कर दिया था। इन सभी 6 लोगों को पकड़ लिया है और पुलिस ने ऐसी घटना को बढ़ावा देने वाले 27 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है। आगे की जांच जारी है। सूरत के सभी इलाकों में पुलिस तैनात है। जो लोग राज्य में शांति भंग करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि सूरत पुलिस ने यह संंकल्प लिया है कि सूरत शहर में सूरज की पहली किरण के दर्शन होने से पहले गणेश पंडाल पर पत्थर फेंकने वाले और उन्हें बहकाने वाले सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”

Surat Ganesh Pandal News

Surat Ganesh Pandal News :सूरत के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने घटना पर बात करते हुए एएनआई से कहा, “कुछ बच्चों ने गणेश पंडाल पर पथराव किया था, जिसके बाद वहां झड़प हो गई। पुलिस ने तुरंत उन बच्चों को वहां से हटा दिया। पुलिस को भी तुरंत इलाके में तैनात कर दिया गया। जहां जरूरत थी, वहां लाठीचार्ज किया गया और आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया गया। शांति भंग करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। इलाके में करीब 1,000 पुलिसकर्मी तैनात हैं और यहां आम लोग भी मौजूद हैं।

देर रात सांसद और विधायक भी पहुंचे

Surat Ganesh Pandal News

Surat Ganesh Pandal News :घटना की सूचना मिलने के बाद देर रात सूरत के सांसद मुकेश दलाल मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की। घटनास्थल पर उनके पहुंचते ही जय श्रीराम के नारे लगने शुरू हो गए थे। इसी बीच भीड़ ने फिर से सैयदपुरा पुलिस चौकी का घेराव कर थाने का बोर्ड उतारने की मांग की। मुकेश दलाल ने कहा कि सभी पत्थरबाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शांति की अपील करने पहुंचे स्थानीय विधायक कांति बलर और पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की हुई।

हम पत्थरबाजों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करेंगे: गृह मंत्री हर्ष सांघवी

Surat Ganesh Pandal News

Surat Ganesh Pandal News :गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने देर रात कहा कि सूरज की पहली किरण निकलने से पहले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. शहर पुलिस लगातार कांबिंग कर रही है। जो कोई भी गुजरात की शांति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा उसे सजा दी जाएगी। मैं साफ कहता हूं, जो भी ताले लगाओगे, हम तोड़ देंगे। हम पत्थरबाजों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करेंगे।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Surat Ganesh Pandal News”बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “24NewsMasala.com” से जुड़े रहे । ओर ऐसी अपडेट न्यूज देखने के लिए आप हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल 24NewsMasala को फॉलो करे

यह भी पढे : Ayodhya Ram Mandir Darshan: अयोध्या जाने का बना रहे हैं प्लान, यहां जानें दर्शन का समय और नियम

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version