IPL 2024 news  : आईपीएल 2024 से संबंधित सभी खबरे , रोचक कहानियां, वीडियो और सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें 

8 Min Read
IPL 2024 news

IPL 2024 news

IPL 2024 news : आईपीएल-2024 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इस बार आईपीएल का कोई भी मैच विदेश में नहीं खेला जाएगा. सीजन में कुल 74 मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट के प्लेऑफ मुकाबले अहमदाबाद और चेन्नई में होंगे, जबकि लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला 19 मई को होगा. इसके बाद 20 मई को ब्रेक रहेगा. टूर्नामेंट का पहला क्वालिफायर और एलिमिनेटर 21 और 22 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा क्वालिफायर और फाइनल 24 और 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा.

अमृतसर के गोल्डन टेंपल पहुंचीं नीता अंबानी, टेका माथा, वीडियो वायरल – (IPL 2024 news)

IPL मैच के बीच स्वर्ण मंदिर पहुंची नीता अंबानी, कुछ देर बैठकर सुना कीर्तन फिर खाया लंगर

IPL 2024 news
देश के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी अमृतसर पहुंचीं. वहां पर उन्होंने माथा टेका. सोशल मीडिया पर नीता का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि वह IPL 2024 में मुंबई इंडियंस (MI) की जीत की दुआ मांगने गई है. हालांकि हर साल वह अपनी टीम के लिए दुआएं मांगने जाती हैं.
नीता अंबानी वीरवार शाम श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) पहुंची थीं। स्वर्ण मंदिर के प्रबंधक इकबाल सिंह मुखी ने बताया कि वह शाम करीब 7.30 बजे यहां पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने स्वर्ण मंदिर के गर्भगृह में मत्था टेकने से पहले पवित्र मंदिर की ‘परिक्रमा’ की। यहां मत्था टेकने के बाद उन्होंने कड़ा प्रसाद खाया।

गले लगे.. बीच मैदान में किया भांगड़ा, चंडीगढ़ में मिले पुराने यार; धवन-रोहित का VIDEO – (IPL 2024 news)

पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2024 का 33वां मुकाबला चंडीगढ़ में खेला गया. इस मैच से पहले दो पुराने दोस्त मिले तो एक साथ भांगड़ा करते नजर आए. शिखर धवन और रोहित शर्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
IPL 2024 news

 

इस मैच में टॉस से पहले रोहित शर्मा और शिखर धवन एक दूसरे से मस्ती मजाक करते नजर आए. धवन पूरी तरह फिट न होने की वजह से प्लेइंग-11 से बाहर चल रहे हैं. रोहित और धवन गले मिलने के साथ-साथ भांगड़ा करते हुए भी नजर आए. बता दें कि रोहित और धवन की जोड़ी इतिहास में सबसे बेस्ट वनडे ओपनिंग जोड़ियों में शुमार है. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फैंस काफी कमेंट्स भी कर रहे हैं.
Rohit-Dhawan Dance Video: आईपीएल 2024 का 33वां मैच मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. मैच में पंजाब के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इस मैच की शुरुआत से पहले रोहित शर्मा और शिखर धवन एक दूसरे से मिले. इन दोनों ने भारत के लिए खेलते हुए कई मैचों में ओपनिंग की है. इस आईपीएल मैच से पहले रोहित और धवन जिस अंदाज में गले मिलते नजर आए, वो देखने लायक था. सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

 पंजाब के खिलाफ हारते-हारते बचा मुंबई, कोएत्जी ने पलट दिया पासा, लेकिन रुला गए आशुतोष – (IPL 2024 news)

Punjab Kings vs Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स के खिलाफ रोमांचक मैच को 9 रन से जीत लिया है. उसने चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में खेले गए मुकाबले को 193 रन का टारेगट नहीं हासिल करने दिया.
IPL 2024 news
Punjab Kings vs Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स के खिलाफ रोमांचक मैच को 9 रन से जीत लिया है. उसने चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में खेले गए मुकाबले को 193 रन का टारेगट नहीं हासिल करने दिया. आखिरी ओवर में मुंबई के गेंदबाज आकाश मधवाल ने कगिसो रबाडा और हर्षल पटेल को 12 रन नहीं बनाने दिए. मुंबई की सात मैचों में यह तीसरी जीत है. उसके खाते में अब 6 अंक हो गए. दूसरी ओर, पंजाब किंग्स को 7 मैच में पांचवीं हार मिली है. उसके खाते में सिर्फ 4 अंक ही हैं.

आशुतोष ने मुंबई को किया हैरान – (IPL 2024 news)

पंजाब के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. मुंबई ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 192 रन बनाए. जवाब में पंजाब की टीम 19.1 ओवर में 183 रनों पर सिमट गई. उसके लिए आशुतोष शर्मा ने 28 गेंद पर 61 रन बनाए, लेकिन वह मैच को फिनिश नहीं कर पाए. आशुतोष ने अपने अपनी पारी से मुंबई को हैरान कर दिया.
उन्होंने सभी गेंदबाजों की धुनाई की और पंजाब को जीत के करीब पहुंचा दिया. भाग्य ने उनका साथ नहीं दिया और वह आउट हो गए. गेरार्ल्ड कोएत्जी ने 18वें ओवर की पहली गेंद पर उन्हें आउट कर मैच को पलट दिया.

पंजाब के 77 रन पर गिर गए थे 6 विकेट – (IPL 2024 news)

193 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम की शुरुआत शर्मनाक रही. 77 रन पर उसके 6 विकेट गिर गए थे. सैम करन (6), प्रभसिमरन सिंह (0), राइली रूसो (1), लियाम लिविंगस्टोन (1), हरप्रीत सिंह भाटिया (13) और जितेश शर्मा (9) पवेलियन लौट चुके थे. यहां से शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने पारी को संभाला और टीम को 100 रन के पार पहुंचाया.

‘कामचलाऊ ऑलराउंडर तैयार हो रहे…’ IPL में ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम को लेकर उठे सवाल – (IPL 2024 news)

आईपीएल में 2023 सीजन से लागू किया गया इम्पैक्ट प्लेयर नियम अब सवालों के घेरे में है. क्रिकेट दिग्गजों ने इसे चिंता का विषय बताते हुए इस पर बयान दिए हैं.
IPL 2024 news

IPL Impact Player Rule – (IPL 2024 news)

आईपीएल 2024 में एक बार फिर से इम्पैक्ट प्लेयर का नियम लागू होने जा रहा है। इम्पैक्ट प्लेयर के नियम के अनुसार टॉस के बाद दोनों कप्तानों को 5 सब्सीट्यूट प्लेयर्स के नाम देने होंगे। कप्तान द्वारा चुने गए इन चार खिलाड़ियों में से किसी एक प्लेयर को टीम इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर चुन पाएगी।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल  बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताए ,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिय “24newsmasala.com” से जुड़े रहे ।
ओर ऐसी ही न्यूज पाने के लिए आप हमारा इंस्टाग्राम 24 News Masala को फॉलो करे ।
Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version