Bangladesh Women vs India Women Cricket Team : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश में इतना कुछ किया, किसी को पता क्यों नहीं चला?

6 Min Read
Bangladesh Women vs India Women Cricket Team

Bangladesh Women vs India Women Cricket Team

Bangladesh Women vs India Women Cricket Team:छह मई को बांग्लादेश के सिलहट में आशा शोभना जब अंतरराष्ट्रीय महिला टी-20 में भारत के लिए डेब्यू करने वालीं सबसे उम्रदराज़ क्रिकेटर बनीं तो उनकी ख़ुशी का ठिकाना न था. उन्होंने 33 साल 51 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की .

Bangladesh Women vs India Women Cricket Team

Bangladesh Women vs India Women Cricket Team : जब बांग्लादेश के साथ संपन्न हुई सिरीज़ का प्रसारण कर रहा चैनल शोभना का इंटरव्यू ले रहा था, तब पास खड़ी टीम उनकी बातें सुनकर ख़ुश हो रही थी.लेकिन जब आशा शोभना मीडिया से बात करने प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम में पहुंचीं, वहां सिर्फ़ एक ही पत्रकार उनका इंतज़ार कर रही थीं.

भारत ने इस टी20 सिरीज़ में बांग्लादेश को 5-0 से हराया. वो बांग्लादेशी टीम जिसके पास युवा कप्तान और ऊर्जा से भरी टीम थी.बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव सिरीज़ के आख़िरी मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच रहीं.उन्होंने पूरी सिरीज़ में 10 विकेट हासिल किए और प्लेयर ऑफ़ द सिरीज़ भी रहीं.अगर फ़ैनकोड स्ट्रीमिंग सर्विस न होती तो ऐसा लगा होता कि शायद ये सिरीज़ हुई ही नहीं.

भारत को मिला था 120 रनों का लक्ष्य – (Bangladesh Women vs India Women Cricket Team)

Bangladesh Women vs India Women Cricket Team

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने दूसरी ही गेंद पर दिलारा अख्तर को आउट कर बांग्लादेश को शुरुआती झटका दिया। भारतीय गेंदबाजों ने राधा की अगुआई में बेहतरीन गेंदबाजी की और बांग्लादेश की टीम को 20 ओवर में महज 119 रनों पर सिमेट दिया। भारत के लिए राधा यादव ने तीन विकेट झटके, जबकि दीप्ति शर्मा और श्रेयांका पाटिल को दो-दो विकेट मिले।

बांग्लादेश की ओर से सलामी बल्लेबाज मुर्शिदा खातून ने सर्वाधिक 46 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा का विकेट जल्द ही गंवा दिया था। शेफाली खाता खोले बिना आउट हुईं। हालांकि हेमलता ने 24 गेंदों पर नाबाद 41 रन की पारी खेली, जबकि स्मृति मंधाना पांच रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत ने जब 5.2 ओवर में एक विकेट पर 47 रन बनाए थे, उसी समय बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा। बारिश के कारण मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका और डीएलएस नियम के तहत 19 रन से आगे चल रही भारतीय टीम ने जीत दर्ज की।

भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को पांच मैचों की टी20 सीरीज में 5-0 से हराया – (Bangladesh Women vs India Women Cricket Team)

Bangladesh Women vs India Women Cricket Team

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पांचवें टी20 मैच में पहले बैटिंग का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए भारतीय महिला टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए।

Bangladesh Women vs India Women Cricket Team : भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही थी, जब 14 रन के स्कोर पर शेफाली वर्मा के रूप में भारत ने अपना पहला विकेट गंवा दिया था। स्मृति मंधाना और हेमालथा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी बनी, जिसने टीम की पारी को संभाला। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 24 गेंदों में 30 रन बनाए। ऋचा घोष ने 17 गेंदों पर नाबाद 28 रन बनाए।

इसके जवाब में बांग्लादेश क्रिकेट टीम निर्धारित 20 ओवर में 135/6 रन ही बना सकी। बांग्लादेश महिला टीम की तरफ से रितु मोनी के बल्ले से सबसे ज्यादा (37) रन निकले। उनके अलावा शोरिफा ने नाबाद 28 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सका। भारत की तरफ से राधा यादव ने गेंद से कहर बरपाते हुए 3 विकेट झटके। उनके अलावा आशा शोभना ने अपने 4 ओवर में दो विकेट चटकाए।

राधा यादव को मिला प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड – (Bangladesh Women vs India Women Cricket Team)

Bangladesh Women vs India Women Cricket Team

Bangladesh Women vs India Women Cricket Team : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तरफ से राधा यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। राधा यादव ने पांचवें टी20 मैच में भी तीन विकेट चटकाए और उन्हें पांचवें टी20 मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। इसके अलावा उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी मिला।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Bangladesh Women vs India Women Cricket Team” बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “24NewsMasala.com” से जुड़े रहे ।  ओर ऐसी अपडेट न्यूज देखने के लिए आप हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल 24NewsMasala को फॉलो करे

यह भी पढे : nuclear power plant on moon : चंद्रमा पर न्यूक्लियर पावर प्लांट बनाने जा रहे रूस और चीन

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version