Anant Ambani Radhika Merchant Second Pre Wedding Fuction : अनंत-राधिका का दूसरा प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 28-30 मई को

8 Min Read
Anant Ambani Radhika Merchant Second Pre Wedding Fuction

Anant Ambani Radhika Merchant Second Pre Wedding Fuction

Anant Ambani Radhika Merchant Second Pre Wedding Fuction : मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी का दूसरा प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 28 से 30 मई के बीच होगा। अंबानी परिवार 28 से 30 मई के बीच साउथ फ्रांस में समुद्र के बीच क्रूज शिप पर दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन आयोजित करेगा।खबरों के अनुसार, मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन 28 से 30 मई के बीच होगा।

Anant Ambani Radhika Merchant Second Pre Wedding Fuction

ये सेलिब्रेशन साउथ फ्रांस में समुद्र के बीच क्रूज शिप पर सेलिब्रेट किया जाएगा।सदर्न फ्रांस देश-विदेश के लोगों के लिए पर्यटन का प्रमुख क्षेत्र है। ये जगह अपने आकर्षक तट, सुंदर नीले समुद्र और खूबसूरत शहरों के लिए जाना जाता है। यहां मुख्य रूप से क्रूज शिप टूरिज्म काफी ज्यादा फेमस है। लोग दूर-दूर से आकर यहां क्रूज शिप पर पार्टी करते हैं।इससे पहले, खबर सामने आई थी कि अप्रैल लास्ट में अनंत और राधिका का दूसरा प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन होगा।हालांकि, यह महज एक अफवाह थी। खबर तो यह भी थी कि अनंत-राधिका की शादी लंदन में होने वाली है, लेकिन यह बात भी गलत निकली।

कौन-कौन दूसरे प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल?-(Anant Ambani Radhika Merchant Second Pre Wedding Fuction)

Anant Ambani Radhika Merchant Second Pre Wedding Fuction

Anant Ambani Radhika Merchant Second Pre Wedding Fuction : खबरों की मानें, तो सेकेंड प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में अंबानी फैमिली से जुड़े क्लोज लोग ही पहुंचेंगे।इसमें सलमान, शाहरुख और आमिर खान के पहुंचने की संभावना है।इसके अलावा रणबीर कपूर भी अपनी पत्नी आलिया के साथ पहुंच सकते हैं। जाहिर है कि रणबीर, मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश के बहुत अच्छे दोस्त हैं।

बच्चन फैमिली के भी पहुंचने के पूरे चासेंज हैं।बता दें कि इससे पहले गुजरात के जामनगर में अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन रखे गए थे।ये फंक्शन तीन दिन (1 मार्च से 3 मार्च) तक चले थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्री-वेडिंग फंक्शन में 1200 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। इस फंक्शन में बॉलीवुड, हॉलीवुड और कई दिग्गज राजनेता शामिल हुए थे।

कहां होगी अनंत-राधिका की शादी?-(Anant Ambani Radhika Merchant Second Pre Wedding Fuction)

Anant Ambani Radhika Merchant Second Pre Wedding Fuction

Anant Ambani Radhika Merchant Second Pre Wedding Fuction : जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि यह खबर पिछले काफी दिनों से चर्चा में है कि अनंत-राधिका की शादी लंदन में होगी। बताया गया था कि कपल की शादी लंदन के लग्जरी होटल स्टोक पार्क में होगी। वहीं, कपल का संगीत अबु दाबी में होने वाला है, लेकिन ये दोनों खबर गलत निकली।

बता दें कि मुकेश अंबानी अपने छोटे बेटे की शादी भारत में करवाएंगे। ऐसा दावा किया जा रहा है कि दोनों की शादी मुंबई में होगी। खबरों की मानें, तो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई 2024 को होगी। हालांकि, अभी इससे ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की गई है।

​​इससे पहले मार्च में हुआ था अनंत-राधिका का पहला प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन-(Anant Ambani Radhika Merchant Second Pre Wedding Fuction)

इससे पहले गुजरात के जामनगर में अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन रखे गए थे। ये फंक्शन तीन दिन (1 मार्च से 3 मार्च) तक चले थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्री-वेडिंग फंक्शन में 1200 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। अनंत को जामनगर से विशेष लगाव है, इसलिए ये फंक्शन वहां स्थित रिलायंस टाउनशिप में रखे गए थे। इंटरनेशनल स्टार्स रिहाना और एकॉन ने भी यहां परफॉर्म किया था। बिजनेस, राजनीति और बॉलीवुड जगत के लगभग सारे बड़े लोगों का यहां जमावड़ा था। अंबानी फैमिली ने लोकल लोगों के लिए एक भोज का भी आयोजन कराया था। इसमें करीब 51 हजार लोगों को खाना खिलाया गया था। इसे अन्न सेवा का नाम दिया गया था।

1 मार्च को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का पहला दिन था। सुबह 11 बजे सभी मेहमानों का स्वागत समारोह रखा गया। शाम 5.30 बजे इवेंट ‘एन इवनिंग इन एवरलैंड’ शुरू हुआ। इसके लिए सभी मेहमानों ने एलिगेंट कॉकटेल थीम बेस्ड ड्रेस पहना। इसके बाद अंबानी परिवार ने एक वेलकम स्पीच दी। रात में एक फैशन शो रखा गया। इसके बाद पॉप स्टार रिहाना ने परफॉर्म किया। इसके बाद उस दिन का कार्यक्रम खत्म हो गया।

2 मार्च को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का दूसरा दिन था। उस दिन दो इवेंट्स रखे गए थे। पहली थीम ‘अ वॉक ऑन द वाइल्डसाइड’ था, जिसमें मेहमानों को जंगल सफारी पर ले जाया गया। मुकेश अंबानी ने मार्क जुकरबर्ग को जंगल की सैर कराई। इसके अलावा देश के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडाणी भी प्रोग्राम में शरीक होने पहुंचे। महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे भी फंक्शन अटेंड करने पहुंचे।

3 मार्च को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का तीसरा दिन था। उस दिन दो इवेंट्स हुए पहला इवेंट ‘टस्कर ट्रेल्स’ सुबह 10:30 बजे शुरू हुआ। यह इवेंट दोपहर 2:30 बजे तक चला। इसके बाद 6 बजे से हस्ताक्षर इवेंट शुरू हुआ, जिसका ड्रेस कोड हेरिटेज इंडियन रखा गया। फिर हस्ताक्षर के बाद महाआरती हुई। महाआरती के बाद खुले आसमान के नीचे डिनर पार्टी का आयोजन किया गया। डिनर के बाद सिंगिंग परफॉर्मेंस रखी गई, जिसमें एकॉन, सुखबीर और हार्डी संधू ने परफॉर्म किया।

Anant Ambani Radhika Merchant Second Pre Wedding Fuction

वहीं इन दोनों की शाही शादी शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। इसके साथ ही पहले प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में साज-सज्जा से लेकर मशहूर आर्टिस्ट्स की परफॉर्मेंस और खान-पान की वजह से अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन काफी चर्चा में रही थी। वहीं अब खबर आई है कि अनंत और राधिका की जल्द ही दूसरा प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन होने को है।

दरअसल, देश के मशहूर बिजनेमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी का दूसरा प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन होने को है। जो साउथ फ्रांस में समुद्र के बीच क्रूज शिप पर आयोजित किया जाएगा। बताया गया कि यह प्री-वेडिंग फंक्शन मई के लास्ट महीने 28 से 30 के बीच होगी। जिसमें एक बार फिर अंबानी परिवार की फंक्शन में सितारों की शाम सजने वाली है।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Anant Ambani Radhika Merchant Second Pre Wedding Fuction” बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “24NewsMasala.com” से जुड़े रहे ।

ओर ऐसी अपडेट न्यूज देखने के लिए आप हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल 24NewsMasala को फॉलो करे

यह भी पढे : CBSE Board Result 2024 Date: सीबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट जल्द ही Release कीये जायेगे, जानिए कैसे चेक करे अपना रिजल्ट।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version