Vodafone Idea FPO
Vodafone Idea FPO : निवेशकों की ओर से जबरदस्त मांग को देखते हुए नए शेयर का भाव 11 रुपये रखा तय किया गया है. कंपनी की बोर्ड बैठक में भाव तय किया गया है. ये पिछले बंद भाव से 15 फीसदी कम है. लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि एफपीओ के तहत 18,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होने से गिरावट आएगी. मगर कंपनी के एफपीओ में विदेशी निवेशकों की जबरदस्त दिलचस्पी हौसला बढ़ाएगी.
Ambit के रिसर्च नोट में बताया गया है कि क्यूआईबी के जबरदस्त समर्थन से वोडा-आइडिया का एफपीओ काफी सफल दिख रहा है. लेकिन जुटाई गई रकम और टैरिफ दरें सितंबर 2025 तक स्पेक्ट्रम/एजीआर बकाया चुकाने के लिए पूरी नहीं हैं. क्यूआईबी को लग रहा है कि उनके पास खोने को ज्यादा कुछ नहीं है किंतु कंपनी सफल हो गई तो वे बहुत कमाई कर लेंगे.
क्या होता है एफपीओ – (Vodafone Idea FPO)
FPO यानी फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर में कंपनी जो पहले से ही शेयर बाजार में लिस्टेड है वह प्रमोटरों को नए शेयर जारी करती है। कंपनी अपने इन नए शेयरों के जरिए बाजार से एक्स्ट्रा फंड जुटाती है। वहीं आईपीओ यानी इनीशियल पब्लिक ऑफर उस कंपनी का आता है जो शेयर बाजार में पहले से लिस्टेड नहीं होती है। हालांकि आप किसी भी आईपीओ या एफपीओ में निवेश से पहले एक बार अपने वित्तीय सलाहाकार से बात जरूर कर लें।
वोडाफोन आइडिया का शेयर प्राइस – (Vodafone Idea FPO)
आज यानी मंगलवार (23 अप्रैल) को शुरुआती कारोबार में वोडाफोन आइडिया के शेयर (vodafone idea share price) में करीब 12 प्रतिशत तक उछल गए। इससे माना जा रहा है कि निवेशकों ने FPO को काफी सकारात्मक तौर पर लिया है और उन्हें लगता है कि निकट भविष्य में कंपनी की मुश्किलें कम होंगी।
पिछले छह महीने की बात करें, तो वोडाफोन आइडिया ने 31 प्रतिशत रिटर्न दिया है। वहीं, एक साल में निवेशकों को कंपनी से 125 प्रतिशत से अधिक का का मुनाफा हुआ है।
शेयर मिला या नहीं? ऐसे करें चेक – (Vodafone Idea FPO)
शेयर बाजार में टेलीकॉम सेक्टर फोकस में है. वजह है वोडाफोन आइडिया का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर यानी FPO, जिसे जबरदस्त रिस्पांस मिला है. FPO अंतिम दिन 7 गुना भरकर बंद हुआ है. ये भारत का सबसे बड़ा FPO है, जोकि 18000 करोड़ रुपए का है. इसे 11.6 लाख से ज्यादा आवेदन मिले.
कितना हुआ सब्सक्राइब? – (Vodafone Idea FPO)
कंपनी के एफपीओ को 6.4 गुना सब्सक्रिप्शन मिला और निवेशकों ने करीब 90,000 करोड़ रुपये की बोलियां लगाईं। इनमें से करीब दो-तिहाई निवेशक विदेशी हैं। इस एफपीओ में योग्य संस्थागत खरीदार (QIB) श्रेणी को 17.6 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जिनमें 82 फीसदी बोलियां विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों से आईं।
ऑफर खुलने से पहले, वीआई ने लगभग 60 एंकर इनवेस्टरों से 5,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए, जिससे यह वन 97 कम्युनिकेशंस एंड लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन के बाद तीसरी सबसे बड़ी एंकर बुक बन गई.
बड़े फंडों के समर्थन के बावजूद विश्लेषक रिटेल इन्वेस्टरों के एफपीओ में पैसा लगाने को लेकर काफी सतर्क हैं, जो डी-स्ट्रीट पर अब तक का सबसे बड़ा एफपीओ है.
रिलायंस जियो और एयरटेल को टक्कर – (Vodafone Idea FPO)
वोडाफोन आइडिया के लिए अब FPO सफल होने के बाद बैंकों से 25 हजार रुपये का कर्ज जुटाने का थोड़ा आसान होगा। साथ ही, वोडाफोन आइडिया अपना इंफ्रास्ट्रक्चर भी मजबूत करेगी, जिससे कंपनी का अपनी 4जी और 5जी कवरेज का विस्तार कर पाएगी।
अगर वोडाफोन आइडिया अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर कर लेती है, तो उसे अपने सब्सक्राइबर को वापस पाने में भी मदद मिलेगी, जिन्हें वह लगातार रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के हाथों गंवा रही है।
फरवरी में जियो और एयरटेल ने क्रमश: 35 और 15 लाख नए यूजर जोड़ें। वहीं, वोडाफोन आइडिया के 10 लाख यूजर कम हो गए। कभी यूजर्स के लिहाज से देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रही वोडाफोन आइडिया अब 22.25 करोड़ यूजर्स के साथ तीसरे नंबर पर है।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Vodafone Idea FPO” बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “24NewsMasala.com” से जुड़े रहे ।
ऐसे ही अपडेट न्यूज देखने के लिए 24NewsMasala को फॉलो करना ना भूले ।
यह भी पढे : Gold-Silver Price Today : जानिए सोने के भाव में क्या है बदलाव