Upcoming Cars : नए साल पर होगी इन धांसू कारों की एंट्री, मिलेंगे पहले से बेहतर मॉडल

Paras Khanpara
7 Min Read
Upcoming Cars

Upcoming Cars

Upcoming Cars : Upcoming Cars in New Year 2024- नया साल ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए काफी खास होने वाला है. 2024 में मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स समेत कई दिग्गज ऑटो कंपनियां नई कारें लॉन्च करेंगी. इनमें आपको बेहतर स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स का एक्सपीरियंस मिलेगा. अगले साल लॉन्च होने वाली कुछ नई कारें यहां देखें.

Upcoming Cars
Upcoming Cars

2023 में इंडियन मार्केट में कई शानदार कारें लॉन्च हुई हैं. न्यू ईयर 2024 में आपको और भी जबरदस्त कारें देखने को मिलेंगी. खासतौर पर SUV सेगमेंट में कई नए मॉडल्स लॉन्च होने की उम्मीद है. इंडिन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री बड़े बदलाव गुजर रही है. कार खरीदारों का पसंद भी बदल रही है. अब ग्राहकों कारों के सेफ्टी फीचर्स समेत हर चीज को काफी परख कर अपना फैसला लेते हैं. अगले साल बेहतर मॉडल्स लॉन्च करके कार कंपनियों ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगी.

साल 2024 में नई हैचबैक से लेकर एसयूवी तक धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स जैसी कंपनियों ने देश में नए कारों की खेप लाने की तैयारी कर ली है. आइए देखते हैं कि नई साल में कौन-कौन सी कारें लॉन्च की जा सकती हैं.

Tata Punch EV – (Upcoming Cars)

टाटा पंच इलेक्ट्रिक का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने पंच ईवी की आज 5 जनवरी 2024 से बुकिंग शुरू कर दी है और आप भी 21000 रुपये टोकन अमांउंट के साथ टाटा की इस नई माइक्रो इलेक्ट्रिक एसयूवी को बुक करा सकते हैं। पंच ईवी के लुक और डिजाइन की भी झलक दिखाई गई है। जल्द ही इसकी कीमत का भी खुलासा कर दिया जाएगा। इन सबके बीच टाटा ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों के लिए एक्टि डॉट ईवी नाम से नया आर्किटेक्चर भी लॉन्च किया है।

टाटा पंच ईवी की कीमत और खासियत के बारे में बताएं तो इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को स्मार्ट, स्मार्ट प्लस, एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड प्लस जैसे ट्रिम के कुल 20 वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इनकी एक्स शोरूमे कीमतें 10.99 लाख रुपये से लेकर 15.49 लाख रुपये तक है। पंच ईवी को 25 kWh और 35 kWh बैटरी ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जिनकी सिंगल चार्ज रेंज 315 km से लेकर 421 किलोमीटर तक की है। लुक और डिजाइन के साथ ही खूबियों के मामले में टाटा पंच ईवी अच्छी है।

Harrier EV – (Upcoming Cars)

Upcoming Cars
Upcoming Cars

इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में टाटा मोटर्स का जलवा कायम है. कंपनी के पोर्टफोलियो में 4 इलेक्ट्रिक कारें- पंच ईवी, नेक्सॉन ईवी, टियागो ईवी और टिगोर ईवी मौजूद हैं. और अब कंपनी ने एक और इलेक्ट्रिक कार Harrier EV से पर्दा उठा दिया है.

इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में टाटा मोटर्स सबसे बड़ा नाम है. नए साल में कंपनी इस तमगे को कायम रखना चाहेगी. 2024 में टाटा लोकप्रिय माइक्रो-एसयूवी टाटा पंच का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च कर सकती है. इसके अलावा टाटा हैरियर का इलेक्ट्रिक वर्जन भी लॉन्च हो सकता है.

टाटा हैरियर ईवी को Acti.ev प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. ये प्लेटफॉर्म फ्रंट व्हील ड्राइव, रियर व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव तीनों सिस्टम को सपोर्ट करता है. साथ ही ये इंडक्शन मोटर्स और परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर से साथ काम करेगा.

लीक हुई डिटेल्स के मुताबिक हैरियर ईवी टेक फ्रेंडली केबिन, बड़ी स्क्रीन वाले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नए ट्विन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, नए सेंट्रल टनल, रोटरी डायल, कई सारे ड्राइविंग मोड्स, टच पैनल के साथ AC वेंट्स जैसे फीचर्स के साथ आएगी. आगे जाकर इस कार के और भी फीचर्स सामने आएंगे.

Kia Sonet Facelift – (Upcoming Cars)

Upcoming Cars
Upcoming Cars

किआ दिसंबर में सॉनेट फेसलिफ्ट वर्जन को पेश करेगी. सॉनेट के अपडेटेड मॉडल को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में शामिल सॉनेट फेसलिफ्ट नए डिजाइन और फीचर्स के साथ ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स को रिझाने की कोशिश करेगी.

ऑटो वाइपर अच्छा फीचर है, जो बारिश में काफी काम आता है. नई नेक्सन में प्री-फेसलिफ्ट वर्जन की तरह ही रेन-सेंसिंग वाइपर (ऑटो वाइपर) दिए गए हैं. इस फीचर को पुराने मॉडल से बरकरार रखा गया है. वहीं, सोनेट में यह फीचर अभी भी ऑफर नहीं किया जाता है.

किआ सोनेट में ब्रांडेड 7-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम आता है. वहीं, इसके मुकाबले नई नेक्सन में ब्रांडेड जेबीएल ऑडियो सिस्टम है, जिसके साथ 4 स्पीकर, 4 ट्वीटर और एक सबवूफर है. यानी, नई नेक्सन में ज्यादा स्पीकर दिए गए हैं.

Mahindra XUV300 – (Upcoming Cars)

Upcoming Cars
Upcoming Cars

महिंद्रा भी तेजी से नई कार पेश करने की तैयारी कर रही है. इंडियन मार्केट में Mahindra XUV300 का फेसलिफ्ट वर्जन आने की काफी चर्च है.महिंद्रा की नई एक्सयूवी ‘Mahindra XUV 3XO’ (XUV300 फेसलिफ्ट) 29 अप्रैल 2024 को लॉन्च हो चुका है. कंपनी ने इसके लिए एक नया टीजर जारी किया गया था, जिसमें सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के इंटीरियर का खुलासा किया गया था. महिंद्रा XUV 3XO मौजूदा XUV300 के समान पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन में है

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Upcoming Cars” बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “24NewsMasala” से जुड़े रहे ।  ओर ऐसी अपडेट न्यूज देखने के लिए आप हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल 24NewsMasala को फॉलो करे

यह भी पढे :  Mahindra XUV 3XO Launch : लॉन्च हुई महिंद्रा की शानदार SUV, जानें क्या है कीमत और खासियात

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *