Toyota
Toyota :भारत में हैचबैक एसयूवी और एमपीवी सेगमेंट में Toyota कई बेहतरीन कारों को ऑफर करती है। कंपनी की ब्रिकी में ईयर ऑन ईयर बेसिस पर 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। टोयोटा भारत की ओर से देशभर में September 2024 के दौरान कितनी यूनिट्स की बिक्री (Toyota Bharat Sale in September 2024) की गई है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जापान की प्रमुख कार निर्माता Toyota की कारों को भारतीय ग्राहक काफी ज्यादा पसंद करते हैं। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक September 2024 के दौरान कितनी यूनिट्स की बिक्री Toyota ने की है। कंपनी ने कितनी यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।
जापानी कार निर्माता टोयोटा ने सितंबर के कार थोक बिक्री आंकड़े जारी किए हैं। इस दौरान उसने कुल बिक्री (घरेलू और निर्यात) में सालाना 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने पिछले महीने कुल 26,847 गाड़ियां डीलर्स को भेजी हैं। इसके मुकाबले पिछले साल सितंबर में थोक बिक्री 23,590 रही थी।
पिछले महीने घरेलू बाजार में बिक्री 23,802 रही है, जबकि 3,045 गाड़ियों का निर्यात किया गया है।
6 महीने में बिकीं टोयोटा की इतनी गाड़ियां
कंपनी ने 2024-25 के वित्तीय वर्ष के पहले 6 महीनों (अप्रैल-सितंबर) में अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की है। इस दौरान कुल बिक्री 1.62 लाख रही है। पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में 1.23 लाख गाड़ियां बेची गई थीं।
इससे पहले अगस्त में भी कंपनी ने थोक बिक्री में 35 फीसदी की वृद्धि दर्ज की थी।
इस दौरान कुल बिक्री 30,879 रही, जो पिछले साल अगस्त में 22,910 थी। यह सितंबर की बिक्री से भी ज्यादा है।
बिक्री को लेकर कंपनी ने यह कहा
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष सबरी मनोहर ने कहा, “जैसे-जैसे त्यौहारी उत्साह बढ़ रहा है, ग्राहकों की संख्या और पूछताछ बढ़ रही है, जो हमें अच्छे त्यौहारी सीजन के बारे में आश्वस्त करता है।”
उन्होंने कहा कि इस बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए तीसरी शिफ्ट शुरू करने के साथ उत्पादन में सुधार किया है।
सितंबर की शुरुआत में कंपनी ने ‘T केयर’ पहल शुरू की थी, जो नए ग्राहकों के लिए कई वैल्यू एडेड सर्विस प्रदान करती है।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Toyota की बिक्री में हुई 14 फीसदी की बढ़ोतरी, September 2024 में कंपनी ने बेची 26847 गाड़िया “बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “24NewsMasala.com” से जुड़े रहे । ओर ऐसी अपडेट न्यूज देखने के लिए आप हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल 24NewsMasala को फॉलो करे