Sunita Williams: अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स कब तक आएंगी वापस? जानिए क्या है नासा का प्लान

Paras Khanpara
7 Min Read
Sunita Williams

Sunita Williams

Sunita Williams: अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर अंतरिक्ष यात्रियों सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर को लेकर गए स्पेसक्राफ्ट बोइंग स्टारलाइनर में खराबी आ गई है। इसके बाद अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का कहना है कि अंतरिक्ष यात्रियों के पहले दल को ले जाने वाले बोइंग स्टारलाइनर की वापसी को कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया है।

हालांकि, नासा की तरफ से अभी तक नई तारीखों के बारे में नहीं बताया गया है। इसके बाद नासा की भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और क्रू के अन्य सदस्यों के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी हो गई है।

Sunita Williams
Sunita Williams

अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी को लेकर अब कई तरह के सवाल खड़े रहे हैं। सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर एक सप्ताह रहने के बाद 13 जून को वापस लौटना था, लेकिन बोइंग स्टारलाइनर में गड़बड़ी की वजह से अंतरिक्ष यात्रियों की वापस नहीं हो पा रही है। इंजीनियरों को बोइंग अंतरिक्ष यान में कई गड़बड़ियां मिली हैं।

Sunita Williams:नासा अभी यह बताने की स्थिति में नहीं है कि दोनों अंतरिक्ष यात्री कब वापस लौटेंगे। टेस्टिंग और तकनीकी कारणों की वजह से देरी हुई है। नासा ने पहले अंतरिक्ष यान की वापसी को लेकर 26 जून की तारीख तय की थी, लेकिन उनकी वापसी नहीं हो पाई। राहत की बात यह है कि दोनों अंतरिक्ष यात्री स्वस्थ हैं।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क के स्वामित्व वाली स्पेसएक्स आईएसएस में फंसी सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को बचाने के लिए कदम उठा सकती है। स्पेसएक्स को क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष यान से उन्हें वापस लाने काम दिया जा सकता है। स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन ने मार्च के महीने में चार अंतरिक्ष यात्रियों को आईएसएस तक पहुंचाया था। इसमें दो से लेकर चार यात्री बैठ सकते हैं। इसके साथ ही आपातकालीन स्थिति में इसमें अतिरिक्त यात्री भी आ सकते हैं।

इस दिन लॉन्च हुआ था मिशन – (Sunita Williams)

Sunita Williams
Sunita Williams

Sunita Williams:बोइंग स्टारलाइनर को 5 जून को अमेरिका के स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 52 मिनट पर लॉन्च किया गया था। फ्लोरिडा के केप कैनवेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से चालक दल के साथ उड़ाने के लिए रवाना हुआ था। यह अपने नौ दिवसीय मिशन की पटरी से उतर गया है। अब हीलियम लीक होने के कारण उनकी वापसी की तारीख अनिश्चित हो गई।

एक चिंता की बात यह भी है कि स्टारलाइनर जिस हार्मनी मॉड्यूल से जुड़ा है, उसमें ईंधन सीमित हैं। स्टारलाइनर सिर्फ 45 दिनों तक डॉक पर रह सकता है। अब इससे सुरक्षित वापसी की उड़ान की संभावना को झटका लग रहा है। हालांकि, नासा के कॉमर्शियल क्रू प्रोग्राम मैनेजर स्टीव स्टिच ने बताया है कि समान्य परिस्थिति में यह 45 दिनों तक जुड़ा रह सकता है, लेकिन अगर जरूरत पड़ती है, तो इसकी अवधी 72 दिनों के लिए बढ़ाई जा सकती है।

क्यों नहीं हो पा रही वापसी – (Sunita Williams)

Sunita Williams
Sunita Williams

मूल रूप से यह मिशन नौ दिन का होना था। विलियम्स और विल्मोर 13 जून को धरती पर वापस लौटने वाले थे। लेकिन अंतरिक्ष यान में हीलियम लीक और थ्रस्टर की खराबी सहित स्टारलाइनर के साथ कई तकनीकी समस्याओं के कारण उनकी वापसी की तारीख लगातार बढ़ाई जाती।

नासा ने 26 जून वापसी की तारीख रखी थी। लेकिन बाद में इसे स्थगित कर दिया गया। बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान वर्तमान में ISS से जुड़ा है और लंबे समय तक इससे जुड़ा रहने की क्षमता रखता है। नासा के कॉमर्शियल क्रू प्रोग्राम मैनेजर स्टीव स्टिच के मुताबिक समान्य परिस्थिति में यह 45 दिनों तक जुड़ा रह सकता है। लेकिन अगर जरूरी हो तो इसकी अवधी 72 दिनों के लिए बढ़ाई जा सकती है।

क्या एलन मस्क की लेनी पड़ेगी मदद – (Sunita Williams)

Sunita Williams
Sunita Williams

नासा और बोइंग टीम स्टारलाइनर के सामने आने वाली चुनौतियों को ठीक करने में लगी हैं। कई हीलियम लीक और थ्रस्टर में खराबी समस्या को सही करने की कोशिश है। इंजीनियर मूल कारणों को समझने और अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी के लिए सबसे सुरक्षित कार्रवाई का तरीका निर्धारित करने के लिए परीक्षण और सिमुलेशन कर रहे हैं। स्टीव स्टिच का कहना है कि वो SOP फॉलो कर रहे हैं और डेटा के आधार पर निर्णय ले रहे हैं।

उनका मानना है कि एक बार इसका समाधान होने पर उनकी वापसी हो जाएगी। ISS से अंतरिक्ष यात्रों को लाने-ले जाने की स्पेसएक्स की क्षमता को देखते हुए फंसे हुए अंतरिक्ष यात्रियों को बचाने के लिए स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष यान की संभावना पर चर्चा की जा रही है। हालांकि नासा और बोइंग के अधिकारी स्पेस एक्स को लाने की जगह स्टारलाइनर को सही करने में लगे हैं।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Sunita Williams: अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स कब तक आएंगी वापस? जानिए क्या है नासा का प्लान” बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “24NewsMasala.com” से जुड़े रहे । ओर ऐसी अपडेट न्यूज देखने के लिए आप हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल 24NewsMasala को फॉलो करे

यह भी पढे : Monsoon Health Tips: मोनसून में इन फूड्स से बना लें दूरी, नहीं तो हो जाएंगे बीमार

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *