Share Market Today
Share Market Today: 4 जून को शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार से ही सेंसेक्स और निफ्टी तेज गिरावट के साथ कारोबार करते रहे। पिछले 4 साल में यह दूसरे सबसे बड़ी गिरावट रही। मंगलवार को सेंसेक्स 4000 अंक से ज्यादा और निफ्टी 1000 अंक से ज्यादा टूटकर बंद हुए।
Stock Market Crash Today मंगलवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिले है। यह गिरावट पिछले 4 साल में सबसे ज्यादा है। आज सेंसेक्स 5 फीसदी और निफ्टी 6 फीसदी से ज्यादा गिर गए। बाजार में जारी भारी गिरावट से निवेशकों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। शेयर बाजार में आई गिरावट से निवेशकों को 26 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
शेयर बाजार में मंगलवार को ऐसी सुनामी देखने को मिली कि सेंसेक्स और निफ्टी में शामिल बड़ी-बड़ी कंपनियों के शेयर ताश के पत्तों की तरह से बिखरे नजर आए.Mukesh Ambani की रिलायंस से लेकर Gautam Adani के अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली.
Share Market Today:चुनावी नतीजों (Election Result) वाले दिन शेयर बाजार (Stock Market) में ऐसी सुनामी आई कि उसमें बीएसई का सेंसेक्स (BSE Sensex) 6000 अंकों का गोता लगा गया, तो वहीं एनएसई का निफ्टी (NSE Nifty) 1900 अंक से ज्यादा फिसल गया.कोरोना काल (Corona Pandemic) के बाद ये अब तक की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है.एक दिन पहले बहार और अगले ही दिन हाहाकार आखिर क्यों मचा? इसके पीछे के कई कारण हैं और इनमें से चार प्रमुख हैं, आइए इसके बारे में विस्तार से बताते हैं
बाजार में शुरुआती गिरावट सुनामी में बदली – (Share Market Today)
सबसे पहले बात करते हैं शेयर बाजार (Share Market) के ताजा हालात के बारे में, तो मंगलवार को मार्केट ओपन होने के साथ शुरू हुआ गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीएसई का सेंसेक्स 1700 अंक टूटकर ओपन हुआ था और दोपहर 12.20 बजे तक ये 6094 अंक की गिरावट लेते हुए 70,374 के लेवल पर आ गया.वहीं दूसरी ओर निफ्टी इंडेक्स करीब 1947 अंक की भारी गिरावट के साथ फिसलकर 21,316 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.इससे पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 2500 अंक और निफ्टी 733 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था.
हालांकि, इसके बाद शेयर बाजार में तेज रिकवरी भी दिखाई दी. दोपहर 1.43 बजे पर बाजार में आई गिरावट कम होकर 4000 अंक से नीचे पहुंच गई और निफ्टी में भी गिरावट कम होकर 1200 अंकों की रह गई थी.
Corona के बाद सबसे बड़ी गिरावट – (Share Market Today)
मंगलवार को गिरावट के चलते निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ है और BSE MCap के मुताबिक, उनकी करीब 40 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति स्वाहा हो गई है.खास बात ये है कि Stock Market में आई इस बड़ी गिरावट देश में कोरोना महामारी के प्रकोप के दौरान आई गिरावट से भी बड़ी है. उस समय सेंसेक्स करीब 6 फीसदी के आस-पास टूटा था और मंगलवार को Sensex 7.97 में फीसदी तक, जबकि NIFTY 50 में 8.37 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.
बाजार में हाहाकार – (Share Market Today)
स्टॉक मार्केट में यह गिरावट 24 FEB 2022 के बाद सबसे बड़ी है। 24 FEB 2022 को इंट्राडे में सबसे बड़ी गिरावट है। वहीं कई एक्सपर्ट के अनुसार यह कोविड के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है।
इंडिया वीआईएक्स में तेजी – (Share Market Today)
देश में चुनावी माहौल के समय इंडिया वीआईएक्स में तेजी देखने को मिलती है। आज भी इंडिया वीआईएक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। मंगलवार को इंडिया वीआईएक्स में 32 फीसदी की तेजी आई है। इंडिया वीआईएक्स में आई तेजी के बाद शेयर मार्केट के निवेशकों को आगाह रहना चाहिए।
मार्केट में बड़ी गिरावट पर स्टार इन्वेस्टर और केडिया सिक्योरिटीज के एमडी विजय केडिया ने कहा कि रिटेलर्स को जो कुछ उनके पास है, उसके साथ शांत रहना चाहिए और इंतज़ार करके निर्णय लेना चाहिए. खरीदारी में जल्दबाज़ी नहीं करनी चाहिए.
केडिया ने कहा कि मैं आज या शायद कल खरीदने के बारे में कुछ नहीं कह सकता, लेकिन जल्दबाज़ी ठीक नहीं होगी. मैं इस पर कुछ नहीं कह सकता कि गिरावट के बाद मार्केट में कब खरीदना चाहिए. आज जो हुआ है, वह कल की घटना का ही प्रतिरूप है. कल, अगर बाजार ऊपर नहीं गया होता, मान लीजिए 3000 अंक या 2800 अंक तो यह नीचे नहीं गया होता.
उन्होंने कहा कि कैपेक्स और मैन्युफैक्चरिंग, कैपिटल गुड्स और टेलीकॉम एक्यूपमेंट,चलते रहेंगे. हो सकता है कि रक्षा और सार्वजनिक उपक्रमों जैसे कुछ क्षेत्रों का मूल्यांकन आसमान छू गया हो, इसलिए वे अब करेक्ट हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि यह ठीक है. नहीं, यह अतिउत्साह है. हर क्रिया की समान और विपरीत प्रतिक्रिया होती है, लेकिन शेयर बाजार की ऐसी प्रतिक्रिया भारी पड़ी, क्योंकि चुनाव परिणाम की पूरी गणना गलत साबित हुई. 12 या 13 एग्जिट पोल गलत हो गए तो, यह कुछ ऐसा था, जो कभी नहीं हुआ.
उन्होंने कहा कि हर सरकार का अलग एजेंडा और अलग मानसिकता होती है. मुझे नहीं पता कि अभी क्या होने वाला है क्योंकि चूंकि बीजेपी बहुमत के साथ नहीं आई है और इसलिए इस बाजार में सबसे बड़ा डर यही है कि कल क्या होने वाला है.
उन्होंने कहा कि कैपेक्स और मैन्युफैक्चरिंग, कैपिटल गुड्स और टेलीकॉम एक्यूपमेंट,चलते रहेंगे. हो सकता है कि रक्षा और सार्वजनिक उपक्रमों जैसे कुछ क्षेत्रों का मूल्यांकन आसमान छू गया हो, इसलिए वे अब करेक्ट हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि यह बाजार निवेश योग्य हो जाएगा. आमतौर पर इस तरह के परिदृश्य में, मैं वहीं रहता हूं, इसलिए, रिटेलर्स के लिए संदेश यह होगा कि आपके पास जो कुछ भी है, उसे वहीं रखें. शांत रहें. थोड़ा समय बीतने दें और फिर निर्णय लें.
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Share Market Today: इलेक्शन रिजल्ट के दिन बाजार में आई तगड़ी गिरावट” बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “24NewsMasala.com” से जुड़े रहे । ओर ऐसी अपडेट न्यूज देखने के लिए आप हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल 24NewsMasala को फॉलो करे
यह भी पढे : vivo S19 Pro launch date announced: Pro model camera features and specifications revealed