Sanam Teri Kasam 2
Sanam Teri Kasam 2:सनम तेरी कसम’ के प्रशंसकों को पर्दे पर एक बार फिर ‘सुरू’ और ‘इंदर’ की लव स्टोरी देखने को मिलेगी। फिल्म ‘सनम तेरी कसम 2’ की आधिकारिक घोषणा करते हुए निर्माताओं ने उत्सुकता को बढ़ा दिया है।
बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्म सनम तेरी कसम का दूसरे पार्ट की आधिकारिक घोषणा हो गई है। पर्दे पर एक बार फिर ‘इंदर’ और ‘सुरू’ की लव स्टोरी देखने को मिलेगी। मंगलवार को सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभिनेता हर्षवर्धन के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए ‘सनम तेरी कसम 2’ की आधिकारिक घोषणा की है।
‘सनम तेरी कसम 2’ की हुई अनाउंसमेंट
iSanam Teri Kasam 2:फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श की ओर से ‘सनम तेरी कसम 2’ की अनाउंसमेंट की जानकारी दी गई है। लेकिन इस घोषणा के साथ ही दो और गुड न्यूज सामने आई है। सनम तेरी कसम फिल्म के सीक्वल में लीड एक्टर और कोई नहीं, बल्कि हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) ही होंगे।
दोबारा रिलीज होगी फर्स्ट पार्ट’
हर्षवर्धन राणे के फिल्म के सीक्वल में लौटने के साथ ही इस बात का भी एलान किया गया है कि फिल्म का पहला पार्ट इस अक्टूबर को सिनेमाघरों में री-रिलीज किया जाएगा। यह खबर फैंस के लिए सोने पर सुहागा जैसी साबित हुई है। हालांकि, इस अनाउंसमेंट के साथ ही वह यह जानने के लिए भी बेताब हैं कि सेकंड पार्ट की लीड एक्ट्रेस कौन होगी।
Sanam Teri Kasam 2:बता दें कि फिल्म के फर्स्ट पार्ट में ‘सुरु’ बनीं मावरा होकेन की डेथ दिखाई गई है। वह पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं, ऐसे में दूसरे पार्ट में दूर-दूर तक उनके होने के चांसेज नहीं नजर आ रहे हैं। वहीं, ‘सनम तेरी कसम 2’ के प्लॉट की बात करें, तो यह म्यूजिकल लव स्टोरी फिल्म होगी।
सनम तेरी कसम 2 स्टारकास्ट
‘सनम तेरी कसम 2’ के लिए अभिनेता हर्षवर्धन राणे का नाम कन्फर्म हो चुका है, जो पहले पार्ट से भी थे, लेकिन अभिनेत्री कौन होंगी इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है। अभी इसकी कहानी लॉक हुई है। डायरेक्टर की भी तलाश जारी है। ये अगले साल रिलीज हो सकती है।
“सनम तेरी कसम में वापसी करना एक पुराने दोस्त से मिलने जैसा है जो हमेशा मेरे दिल के करीब रहा है,” हर्षवर्धन राणे ने इस बारे में बात करते हुए कहा और ये भी बताया कि वो इस प्रोजेक्ट के लिए एक्साइटेड हैं।
मावरा हुसैन भी होंगी फिल्म का हिस्सा?
Sanam Teri Kasam 2:दूसरी तरफ फैंस ने एक खास डिमांड भी शुरू कर दी है। दरअसल, पहले पार्ट में लोगों को हर्षवर्धन राणे और मावरा हुसैन (Mawra Hocane) की जोड़ी बेहद पसंद आई थी। अब फिल्म में हर्षवर्धन की एंट्री तो कन्फर्म हो गई है, लेकिन मावरा को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। उनका इस फिल्म के सीक्वल में आना मुश्किल लग रहा है और इसके कई कारण हैं। पहला तो वो फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ के आखिर में मर गई थीं और दूसरा वो पाकिस्तानी आर्टिस्ट हैं और काफी समय से कोई भी पाकिस्तानी कलाकार किसी भी बॉलीवुड फिल्म का हिस्सा नहीं बना है। ऐसे में मावरा की इस सीक्वल में एंट्री मुश्किल लग रही है।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Sanam Teri Kasam 2: पर्दे पर लौटेगी ‘इंदर’ और ‘सुरु’ की लव स्टोरी, ‘सनम तेरी कसम 2’ की हुई अनाउंसमेंट”बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “24NewsMasala.com” से जुड़े रहे । ओर ऐसी अपडेट न्यूज देखने के लिए आप हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल 24NewsMasala को फॉलो करे