Rishikesh Tourist Places: इन पांच जगहों पर घूमें बिना अधूरी है ऋषिकेश यात्रा, जानें क्या है खास

Nirali Vaghasiya
7 Min Read
Rishikesh Tourist Places

Rishikesh Tourist Places

Rishikesh Tourist Places: दिल्ली से सबसे करीबी पर्यटन स्थलों में से एक उत्तराखंड का ऋषिकेश है। ऋषिकेश अध्यात्म और योग की नगरी है। यह स्थान धार्मिक महत्व तो रखता ही है, साथ ही एडवेंचर पसंद लोगों को भी आकर्षित करता है। खास बात ये है कि ऋषिकेश किसी भी मौसम में घूमने के लिए जा सकते हैं। गर्मी से लेकर सर्दियों तक में सफर का लुत्फ उठा सकते हैं।

ऋषिकेश वीकेंड ट्रिप यानी दो दिन के लिए भी जा सकते हैं। साथ ही यहां घूमने के लिए अधिक व्यय भी नहीं करना पड़ता। हालांकि अगर आप ऋषिकेश घूमने जा रहे हैं तो यहां की पांच खास जगहों पर जाना कभी न भूलें। इन पांच जगहों को घूमे बिना ऋषिकेश ट्रिप अधूरी है।

अगर आप ऋषिकेश घूमने जा रहे हैं तो यहां की पांच खास जगहों पर जाना कभी न भूलें। इन पांच जगहों को घूमे बिना ऋषिकेश ट्रिप अधूरी है।

ऋषिकेश के पांच प्रमुख पर्यटन स्थल

त्रिवेणी घाट – (Rishikesh Tourist Places)

Rishikesh Tourist Places
Rishikesh Tourist Places

गढ़वाल, उत्तरांचल में हिमालय पर्वतों के तल में बसे ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट प्रमुख पर्यटन स्थलों में से है। ऋषिकेश जाएं तो यहां के त्रिवेणी घाट पर कुछ वक्त जरूर बिताएं। त्रिवेणी घाट पर तीन नदियों का संगम होता है। मान्यता है कि यहां गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम है। यग स्थान हिंदू पौराणिक कथाओं में सबसे पवित्र माना गया है। इस घाट पर प्रात: काल, दोपहर के वक्त और संध्याकाल में तीन बार गंगा आरती होती है। शाम की महाआरती में सम्मलित जरूर हों।

त्र्यंबकेश्वर मंदिर – (Rishikesh Tourist Places)

Rishikesh Tourist Places
Rishikesh Tourist Places

तेरा मंजिल मंदिर उर्फ ​​त्र्यंबकेश्वर मंदिर, एक तेरह मंजिला मंदिर, ऋषिकेश का महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है। ऋषिकेश का त्र्यंबकेश्वर मंदिर प्रसिद्ध लक्ष्मण झूला के पार स्थित है। इस मंदिर की स्थापना श्री श्री 108 भ्रमभीम स्वामी कैलाशानंद ने की थी। 13 मंजिला यह भव्य मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। साथ ही 13 मंजिल मंदिर के नाम से भी मशहूर है।इस मंदिर में देवी-देवताओं के साथ-साथ छोटी-छोटी दुकानें भी मौजूद हैं, जिनमें रुद्राक्ष-तुलसी की मालाएं और विभिन्न धातुओं की अंगूठियां आदि उपलब्ध होती हैं.

वशिष्ठ गुफा आश्रम – (Rishikesh Tourist Places)

Rishikesh Tourist Places
Rishikesh Tourist Places

उत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश एक पावन तीर्थ स्थल है. ऋषिकेश अपने योग और ध्यान के चलते देश-विदेश में मशहूर है. मान्यता है कि यहां कई सारे ऋषि-मुनियों ने घोर तप किया था. वहीं ऋषिकेश से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित प्राचीन वशिष्ठ गुफा (Vashishtha Cave in Rishikesh) भी शांति और ध्यान के लिए एक अच्छा स्थान है. ऋषिकेश आने वाले पर्यटक यहां ध्यान और शांति के लिए पहुंचते हैं. इस गुफा को महान ऋषि वशिष्ठ के नाम से जाना जाता है. वहीं स्वामी पुरुषोत्तमानंद ने भी यहां तप किया है.

वशिष्ठ गुफा ऋषिकेश से 25 किलोमीटर की दूरी पर एकांत में स्थित एक प्राचीन गुफा है. इसके कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, इस गुफा का संबंध ऋषि वशिष्ठ से है. भगवान राम के गुरु ऋषि वशिष्ठ ने यहां तपस्या की थी. उन्हीं के नाम से इस गुफा को जाना जाता है. 1930 में स्वामी पुरुषोत्तमानंद ने इस आश्रम और साथ ही इस गुफाकी देखरेख का निर्णय लिया, इसीलिए इसका प्रबंधन स्वामी पुरुषोत्तमानंद सोसायटी द्वारा किया जाता है. यह पवित्र स्थान अब वशिष्ठ योग आश्रम बन गया है, जहां सभी ऋषिकेश की भीड़ और शोर से दूर ध्यान और शांति के लिए पहुंचते हैं.

जानकी सेतु – (Rishikesh Tourist Places)

Rishikesh Tourist Places
Rishikesh Tourist Places

आध्यात्मिक शहर ऋषिकेश में स्थित जानकी सेतु की खूबसूरती पर्यटकों का मन मोह सकती है। जी 20 बैठक के दौरान इसे बेहद सुंदर तरीके से सजाया गया था। सेतु और आसपास की दीवारों पर रंग-बिरंगी तस्वीरें पुल की सुंदरता को बढ़ाती हैं और फोटोशूट के लिए बेहतरीन जगह है। यहां प्रियदर्शिनी पार्क और योग पार्क बना हुआ है। जानकी सेतु को तो सुंदर तरीके से सजाया गया ही है. साथ ही साथ उसके आसपास का इलाका भी कुछ कम नहीं है.

जानकी सेतु और उसके आसपास दीवारों पर बनी सुंदर तस्वीरें सभी को अपनी ओर आकर्षित करती नजर आ रही हैं और इस पुल की सुंदरता में चार चांद लगा रही हैं. वहीं घूमने आए पर्यटक यहां तस्वीरें खिंचवाते और वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं.

बीटल्स आश्रम – (Rishikesh Tourist Places)

Rishikesh Tourist Places
Rishikesh Tourist Places

ऋषिकेश में सन् 1961 को महर्षि महेश योगी द्वारा योग और ध्यान की शिक्षा के लिए एक आश्रम का निर्माण कराया गया था। 60 के दशक में प्रसिद्ध बीटल्स बैंड ध्यान की खोज में इस आश्रम में पहुंचा, तब से यह स्थान बीटल्स आश्रम के नाम से मशहूर हो गया। इस आश्रम में बीटल्स बैंड के सदस्य आकर रुके थे।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Rishikesh Tourist Places” बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “24NewsMasala.com” से जुड़े रहे ।  ओर ऐसी अपडेट न्यूज देखने के लिए आप हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल 24NewsMasala को फॉलो करे

यह भी पढे : Kerala 2024 : स्वर्ग का एक टुकड़ा

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *