New Royal Enfield Classic 350
New Royal Enfield Classic 350:Royal Enfield Classic 350 का अपडेटेड वर्जन आने वाला है। जिसमें तीन नए फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे। जिसकी चाहत काफी पहले से इसके ग्राहक कर रहे है। इस नए Classic 350 को भारतीय मार्केट में 12 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। आइए जानते हैं कि नए रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में कौन-कौन से नए फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे।
New Royal Enfield Classic 350:ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का अपडेटेड वर्जन इस महीने की 12 अगस्त को लॉन्च होने वाली है। जिसमें खई बेहतरीन फीचर्स मिल सकते हैं। इसके साथ ही इसमें 3 बड़े बदलाव देखने के लिए मिलेंगे। जिसके बारे में हम यहां पर आपको बता रहे हैं। आइए जानते हैं कि वो कौन से तीन फीचर्स होंगे।
ये होंगे Classic 350 के नए फीचर्स
New Royal Enfield Classic 350:अपडेट की गई क्लासिक 350 लाइन-अप में पांच वेरिएंट को पेश किया जाएगा, जो हेरिटेज, हेरिटेज प्रीमियम, सिग्नल्स, डार्क और टॉप-स्पेक क्लासिक क्रोम है। उम्मीद की जा रही है कि इसके एंट्री पॉइंट को और अधिक किफायती रखने के लिए निचले वैरिएंट में रियर ड्रम ब्रेक हो सकता है। इसके अलावा, डार्क वैरिएंट में अलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर्स दिया जा सकता है।
नए रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में सबसे बड़ा बदलाव LED लाइटिंग में देखने को मिल सकता है। सभी वेरिएंट में अब LED पायलट लैंप, हेडलाइट्स और टेल लैंप देखने के लिए मिल सकती है। इसके अलावा, हाई डार्क और क्रोम वेरिएंट LED इंडिकेटर भी देखने के लिए मिल सकती है।
New Royal Enfield Classic 350:नए क्लासिक 350 डार्क और क्रोम वेरिएंट में एडजस्टेबल लीवर के साथ स्टैंडर्ड मिल सकते हैं। सभी वेरिएंट में डिस्प्ले पर गियर पोजिशन इंडिकेटर होगा। इसके अलावा नए क्लासिक 350 में USB-C चार्जर के साथ स्टैंडर्ड भी आएंगे।
नए Classic 350 कितनी हो सकती है कीमत?
New Royal Enfield Classic 350:हाल में आने वाली क्लासिक 350 की एक्स-शोरूम कीमत 1.93 लाख रुपये से 2.25 लाख रुपये तक है। अब यह देखना होगा कि रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक के नए अपडेटेड वर्जन की कीमत बढ़ेंगी या नहीं।
कितना दमदार होगा इंजन
New Royal Enfield Classic 350:रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 के अपडेटेड मॉडल को 349 सीसी का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन मिल सकता है। ये दमदार इंजन 20 एचपी ताकत और 27 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।
कंपनी इसके साथ मौजूदा मॉडल वाला 5-स्पीड गियरबॉक्स देने वाली है। इसकी मौजूदा एक्सशोरूम कीमत 1.93 लाख से शुरू होकर 2.25 लाख रुपये तक जाती है, ऐसे में अपडेटेड मॉडल के दाम में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। हालांकि कीमत में बदलाव इसके फीचर्स और तकनीकी बदलावों पर निर्भर करता है।
इंजन में कोई बदलाव नहीं होगा
New Royal Enfield Classic 350:रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के इंजन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। न्यू क्लासिक 350 में 349cc एयर/ऑयल-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन ही मिलेगा, जो 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। यह एक स्मूथ-शिफ्टिंग 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ी है। इंजन एक मजबूत डुअल-क्रैडल फ्रेम के भीतर है, जिसे आगे की तरफ 41mm टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ प्रीलोड-एडजेस्टेबल ट्विन शॉक एब्जॉर्बर द्वारा सपोर्ट किया गया है। ब्रेकिंग ड्यूटी दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक द्वारा की जाएगी, जिसे डुअल-चैनल ABS द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी।
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में क्या अपडेट दिखेंगे
New Royal Enfield Classic 350:न्यू क्लासिक 350 में एलईडी हेडलैम्प मिलने की उम्मीद है। एलईडी हेडलैम्प को सबसे पहले रॉयल एनफील्ड में सुपर मेटियोर 650 में पेश किया गया था, उसके बाद लाइनअप में अन्य 650cc मॉडल और 450cc रेंज में पेश किया गया।
उम्मीद है कि क्लासिक 350cc पहली होगी जिसमें एलईडी हेडलैम्प मिलेगा। अपडेटेड क्लासिक 350 में 650 और 450 के हेडलैम्प का इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है। वेरिएंट की बात करें तो रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि रॉयल एनफील्ड वेरिएंट के नामकरण में भी कुछ बदलाव करेगी। क्लासिक 350 रेंज में पांच अलग-अलग वेरिएंट शामिल होंगे: हेरिटेज, हेरिटेज प्रीमियम, सिग्नल्स, डार्क और फ्लैगशिप क्लासिक क्रोम। मौजूदा कॉन्फ़िगरेशन के अनुरूप, निचले वेरिएंट में रियर ड्रम ब्रेक होगा। वहीं डार्क वेरिएंट मानक के रूप में एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर पेश करने वाला एकमात्र विकल्प बना रहेगा।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “New Royal Enfield Classic 350″बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “24NewsMasala.com” से जुड़े रहे । ओर ऐसी अपडेट न्यूज देखने के लिए आप हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल 24NewsMasala को फॉलो करे
यह भी पढे : Bajaj CNG Bike Launched: बजाज ऑटो लाई दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल, कितनी रखी है कीमत