New Kia EV9: सिंगल चार्ज में 540 KM तक रेंज देगी नई Kia Electric, मार्केट में तहलका मचाने आ रही ये धांसू इलेक्ट्रिक कार

Paras Khanpara
5 Min Read
New  Kia EV9

New Kia EV9

New  Kia EV9
New  Kia EV9
New  Kia EV9: किआ इंडिया 3 अक्टूबर 2024 को नई ईवी9 इलेक्ट्रिक एसयूवी लान्च करने वाली है। शानदार लुक के साथ इस ईवी को दमदार बैटरी पैक दिया गया है जो लंबी रेंज देता है। किआ इंडिया की ये दूसरी एसयूवी होगी जो ईवी6 के बाद देश में लॉन्च की जाने वाली है।
3 अक्टूबर 2024 को कीमत का खुलासा होने से पहले किआ इंडिया (Kia India) ने पहली बार नई EV9 इलेक्ट्रिक एसयूवी को टीज कर दिया है। ये कार प्रीमियम फीचर के साथ देश में एंट्री कर सकती है। नई जेन की कार्निवल भारतीय बाजार में बहुत जल्द अपनी शुरुआत कर सकती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

EV6 के बाद होगी दूसरी इलेक्ट्रिक कार

New  Kia EV9
New  Kia EV9
जैसा कि टीजर में देखा गया है कि किआ EV9 ग्लोबल-स्पेक कार के सिल्हूट को बनाए रखेगा। EV9 देश में CBU प्लेटफॉर्म के माध्यम से बिकने को तैयार है। यह लॉन्च के समय ही फुली लोडेड वैरिएंट में उपलब्ध होगी। यह EV6 के बाद दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी। यह फ्यूचर में भारतीय बाजार के लिए फेसलिफ्ट मॉडल होने की उम्मीद है।

कितनी होगी कीमत?

EV9 की कीमत BMW iX के समान होने की उम्मीद है, जिसका मतलब है कि इसकी कीमत 1 करोड़ (एक्स-शोरूम) से ऊपर होगी, तो अगर आपको ये कार लेने है, तो तैयार हो जाइए। जी हां, क्योंकि 3 अक्टूबर 2024 को किआ कार्निवल (Kia Carnival) और New Kia EV9 भारत में धमाका करने वाले हैं।

Kia EV9 Electric SUV फीचर्स

New  Kia EV9
New  Kia EV9
EV9 महज 5 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है. सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इस इलेक्ट्रिक कारमें लेवल-3 ADAS की सपोर्ट दी गई है, जिसमें ब्लाइंट स्पॉट डिटेक्शन के साथ 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग कॉलिजन एवॉइडेंस, लेन ड्राइविंग एड्स और नेविगेशन-बेस्ड क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं।

टीजर क्लिप में देखा जा सकता है

किआ ने सोशल मीडिया पर जो टीजर क्लिप जारी की है, उसमें समुद्र और ब्लू स्काई देखे जा सकते हैं। यह अपकमिंग कार के ब्लू कलर की तरफ इशारा करते हैं। नई इलेक्ट्रिक एसयूवी की छत पर नजर करें तो टू-पार्ट पैनोरमिक सनरूफ दिखेगी।  इंडियन मार्केट में इस कार का सबसे महंगा वेरिएंट लॉन्च किया जा सकता है। ग्लोबल मार्केट में ये इलेक्ट्रिक कार पहले से बिक रही है।

New Kia EV9 को मिले दो खिताब

New  Kia EV9
New  Kia EV9
किआ की इलेक्ट्रिक गाड़ी EV9 को वर्ल्‍ड कार ऑफ द ईयर और वर्ल्‍ड EV जैसे अवार्ड इस साल मिले हैं। न्‍यूयॉर्क में आयोजित हुए ऑटो शो में बेहतरीन डिजाइन और प्रदर्शन के साथ इस गाड़ी को यह खिताब मिले हैं।

कार के इंजन में नहीं होगा कोई बदलाव

दूसरी ओर अगर पावरट्रेन की बात करें तो अपडेटेड निसान मैग्नाइट में मौजूदा 1.0-लीटर नेचुरली एस्पायरेटेड पेट्रोल इंजन को बरकरार रखा जाएगा जो 72bhp की अधिकतम पावर और 96Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा, कार में 1.0-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जाएगा जो 100bhp की अधिकतम पावर और 160Nm का जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि कार के पावरट्रेन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “New Kia EV9″बहुत ही पसंद आया होगा, अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “24NewsMasala.com” से जुड़े रहे । ओर ऐसी अपडेट न्यूज देखने के लिए आप हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल 24NewsMasala को फॉलो करे
TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *