Nabanna Abhijan Rally: छात्रों ने तोड़ी हाबड़ा ब्रिज पर बनी ‘लोहे की दीवार’, पत्थरबाजी के बीच पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

Nirali Vaghasiya
8 Min Read
Nabanna Abhijan Rally

Nabanna Abhijan Rally

Nabanna Abhijan Rally : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई अत्याचार के खिलाफ आज (27 अगस्त) छात्र प्रदेश सचिवालय यानी नबन्ना भवन के आस पास नबन्ना अभियान (Nabbana Protest) करेंगे। पश्चिमबंगा छात्र समाज नामक संगठन के बैनर तले यह मार्च बुलाया गया है। पुलिस ने शहर में जबरदस्त इंतजाम किए हैं। पुलिस ने हावड़ा ब्रिज पर बैरिकेंड कर रखी है।

एजेंसी, कोलकाता। आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जूनियर महिला डॉक्टर से दरिंदगी की घटना के प्रतिवाद में मंगलवार को छात्र राज्य सचिवालय मार्च (नबन्ना अभियान) कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल छात्र समाज नामक संगठन के बैनर तले यह अभियान किया जा रहा है। दूसरी तरफ राज्य प्रशासन ने इसे रोकने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

Nabanna Abhijan Rally : प्रदर्शनकारियों ने पुलिस द्वारा हावड़ा के संतरागाछी में लगाए गए बैरिकेड्स को तोड़ दिया। वहीं, प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार की गई है। वहीं, आंसू गैस के गोले भी दागे गए हैं।

प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोक रही पुलिस

Nabanna Abhijan Rally
Nabanna Abhijan Rally

प्रदर्शनकारी लगातार आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पुलिस उन्हें रोक रही है। पानी की तेज बौछारें पड़ने और पीछे धकेले जाने के बाद भी प्रदर्शनकारी दोबारा उठकर फिर प्रदर्शन कर रहे हैं। सड़कों पर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात हैं।

शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी

Nabanna Abhijan Rally : मंगलवार को नवान्न व आसपास 4,500-5,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती है। आइजी व डीआइजी रैंक के 21 पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा का विशेष जिम्मा सौंपा गया है। इसके अलावा एसपी व डीएसपी रैंक के 13 पुलिस अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रैंक के 15 अधिकारी को भी तैनात किया गया है। कोलकाता के हावड़ा ब्रिज को सील कर दिया गया है। किसी भी वाहन को आने-जाने की अनुमति नहीं है।

कोलकाता के हेस्टिंग्स में फोर्ट विलियम के पीछे के चेक गेटों पर नागरिक स्वयंसेवकों द्वारा ग्रीस लगाया जा रहा है, ताकि प्रदर्शनकारियों को बैरिकेड्स पर चढ़ने से रोका जा सके। आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार-हत्या मामले को लेकर आज नबाना तक मार्च का आह्वान किया गया है।

नबन्ना के आसपास 19 जगहों पर बैरिकेड्स

Nabanna Abhijan Rally
Nabanna Abhijan Rally

Nabanna Abhijan Rally : कोलकाता पुलिस और हावड़ा सिटी पुलिस ने तीन लेयर में सुरक्षा के साथ नबन्ना के आसपास के इलाके को किले में तब्दील कर दिया है. 19 जगहों पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं, जबकि अन्य प्रमुख जगहों पर पांच एल्युमीनियम बैरिकेड्स लगाए गए हैं. पुलिस के अलावा कॉम्बेट फोर्स, हैवी रेडियो फ्लाइंग स्क्वॉड (एचआरएफएस), रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ), क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी) और वाटर कैनन को तैनात किया गया है. इलाके की निगरानी ड्रोन के जरिए भी की जाएगी.

कोलकाता कांड में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर नबन्ना अभियान को अवैध करार दिया है. माना जा रहा है कि प.बंगाल की धरती पर ऐसा पहली बार होगा जब प्रशासन ने बेटियों के इंसाफ के लिए लोगों को प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी. इजाजत नहीं मिलने के बावजूद कई संगठनों और छात्रों के अलावा सरकारी कर्मचारी भी प्रदर्शन में शामिल होंगे. सरकारी कर्मचारी हावड़ा मैदान से नबन्ना की ओर एक रैली करेंगे. छात्र सतरागाछी से नबन्ना की ओर रैली करेंगे.

पुलिस साजिश का लगा रही है आरोप

Nabanna Abhijan Rally : एक रैली कॉलेज स्क्वायर से नबन्ना के लिए होगी. एक और रैली हेस्टिंग्स से शुरू होगी जो हुगली नदी को पार करके नबन्ना तक जाने की कोशिश करेगी. राज्य के पुलिस महानिदेशक को संदेह है कि आज का विरोध प्रदर्शन कानून व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए एक सुनियोजित विरोध प्रदर्शन है. इस रैली में बीजेपी, एसयूसीआई, कांग्रेस और वाम दल बिना किसी बैनर के हिस्सा लेंगे. वे इसे जनरैली का नाम दे रहे हैं.

Nabanna Abhijan Rally
Nabanna Abhijan Rally

पुलिस को संदेह है कि राजनीतिक दलों में इसे 21 जुलाई 1993 जैसा बनाने की साजिश चल रही है, जब पुलिस फायरिंग में 13 लोगों की मौत हो गई थी. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए 100 से अधिक आईपीएस को मैदान पर रहने के लिए कहा गया है. पुलिस ने प्रदर्शन को देखते हुए रात 10 बजे तक शहर के अंदर और बाहर सभी भारी ट्रैफिक वाले वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी.

आखिर सड़क पर क्यों उतरे छात्र?

Nabanna Abhijan Rally : पुलिस ने तो हावड़ा ब्रिज पर भी बैरिकेडिंग कर दी है. छात्रों का कहना है कि वे शांतिपूर्ण मार्च कर रहे हैं और अपनी बात सीएम तक पहुंचाना चाहते हैं. ये सभी कोलकाता रेप-मर्डर कांड में न्याय की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि ये कोलकाता की एक बेटी का मसला नहीं, पश्चिम बंगाल के हर नागरिक की सुरक्षा का मुद्दा है.

प्रदर्शन में छात्रों की बड़ी संख्या दिख रही है. कुछ जगहों पर पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज भी की है. ‘पश्चिमबंगा छात्र समाज’ नामक संगठन के आह्वान पर आज का नबन्ना अभियान है. बहरहाल, इस नबन्ना अभियान को पुलिस ने इजाजत नहीं दी है. ममता सरकार का आरोप है कि इस अभियान में हिंसा की साजिश रची गई है.

हावड़े से कोलकाता तक जंग का मैदान

Nabanna Abhijan Rally
Nabanna Abhijan Rally

Nabanna Abhijan Rally : दरअसल, नबन्ना अभियान के तहत शहर भर के छात्र आज सड़क पर उतर रहे हैं और नबन्ना भवन का घेराव कर रहे हैं. कोलकाता में छात्रों का मार्च जारी है और नबन्ना भवन की ओर अग्रसर है. मगर वहां तक पहुंचना इन छात्रों के लिए इतना आसान नहीं है. ममता बनर्जी की पुलिस ने छात्रों को रोकने के लिए नबन्ना भवन को किले में तब्दील कर दिया है. पूरा इलाका छावनी में तब्दील है. कोलकाता से हावड़ा तक 6 हजार जवानों की तैनाती की गई है. साथ ही सड़कों पर कोलकाता से हावड़ा तक पुलिस की ओर से 19 जगह बैरिकेडिंग की गई है. बता दें कि ये छात्र सीएम कार्यालय तक विरोध-मार्च कर रहे हैं

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Nabanna Abhijan Rally”बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “24NewsMasala.com” से जुड़े रहे । ओर ऐसी अपडेट न्यूज देखने के लिए आप हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल 24NewsMasala को फॉलो करे

यह भी पढे : Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की ये गजब स्कीम, पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम में मिल रहा है जबरदस्त ऑफर

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *