Meta Ray-Ban Smart Glasses 2024 : Ray-Ban के इन Smart Glasses से कर सकेंगे WhatsApp से वीडियो कॉल,जानिए कैसे काम करते है ये ग्लासेस

Nirali Vaghasiya
8 Min Read
Meta Ray-Ban Smart Glasses 2024

Meta Ray-Ban Smart Glasses 2024

Meta Ray-Ban Smart Glasses 2024 : Meta ने अपने Ray-Ban Smart Glasses को लेकर एक धमाकेदार अपडेट दिया है। अब आप इन चश्मों से सीधे WhatsApp और Messenger जैसी चैटिंग ऐप्स पर वीडियो कॉल कर सकेंगे। ये नया फीचर आपके अनुभव को और मजेदार बनाएगा। अब आप कॉल के दौरान सामने वाले को लाइव देख सकेंगे, बिल्कुल वैसे ही जैसे हम फोन पर देख सकते है।

Meta Ray-Ban Smart Glasses 2024
Meta Ray-Ban Smart Glasses 2024

Meta ने कुछ वक्त पहले अपने Smart Glasses को पेश किया था, जिसमें हाल ही में कंपनी ने कई नए फीचर्स को ऐड किया है। यह हैंड्स-फ्री फीचर यूजर्स को इन मैसेजिंग ऐप्स पर कॉल के दौरान अपने रियल टाइम व्यू को शेयर करने की सुविधा दे रहा है। कंपनी के मुताबिक, इस ग्लासेस पर वीडियो कॉलिंग फीचर को धीरे-धीरे रोलआउट किया जा रहा है।

WhatsApp चलाने के लिए या वीडियो कॉल करने के लिए अब आपको बार बार अपना स्मार्टफोन हाथ मे लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि यह Ray-Ban Smart Glasses से आप आसानी से वो सब काम कर सकते है, तो चलिए हम आपको बताते है की कैसे काम करते है ये Smart Glasses और इसमे क्या फीचर्स दिए गए है।

मिलते हैं यह AI फीचर्स – (Meta Ray-Ban Smart Glasses 2024)

Meta और Essilor Luxottica के बीच पार्टनरशिप के जरिए पिछले साल Ray-Ban Smart Glasses को दिसंबर में लॉन्च किया गया था। हाल ही में कंपनी ने इन Smart Glasses पर मल्टीमॉडल AI फीचर्स को भी पेश किया है। ये यूजर्स को वॉयस कमांड के जरिए से अपने चश्मे के साथ चैट करने की सुविधा दे रहा है।

Meta Ray-Ban Smart Glasses 2024
Meta Ray-Ban Smart Glasses 2024

इसमे एक चार्जिंग केस मिलेगा और उसके साथ, यह स्मार्ट ग्लास 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और पांच-माइक सिस्टम से लैस है। कैमरा 1440×1920 का रिजाल्यूशन ऑफर करता है और इसमें 32GB स्टोरेज मिलती है। कंपनी का दावा है कि चश्मा एक बार चार्ज करने पर 4 घंटे तक चल सकता है और वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी के साथ आता है।

Meta के Smart Glasses अलग-अलग साइज ऑप्शन में उपलब्ध हैं और जब इन Smart Glasses का कैमरा एक्टिव होता है, तो एक छोटी LED ब्लिंक करती है कि चश्मा वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है या फोटो ले रहा है। चश्मे से रिकॉर्ड की गई इन मीडिया फाइल्स को आप सीधे स्मार्टफोन से एक्सेस कर सकते हैं। यह चश्मा Android और iOS दोनों डिवाइस के साथ काम करता है। भारत को छोड़कर 15 से ज्यादा देशों में ये Smart Glasses खरीदने के लिए उपलब्ध है।

रे-बैन के स्मार्ट चश्मों में ढेर सारी नई टेक्नॉलजी भी दी गई है। इनमें इनबिल्ट माइक और स्पीकर लगे हैं ताकि आप वीडियो कॉल पर बात कर सकें। अमेरिका और कनाडा में रहने वाले लोगों के लिए एक खास फीचर है – ‘Meta AI’ नाम का एक स्मार्ट असिस्टेंट है, ये आपकी आवाज सुनकर आपकी मदद करेगा, जैसे कोई चीज ढूंढनी हो, कनेक्शन बनाना हो, या कोई जानकारी पता करनी हो तो ये आपका अनुवादक भी बन सकता है, या विदेश में घूमते वक्त किसी रेस्टोरेंट के मेन्यू को पढ़ने में भी आपकी मदद कर सकता है। यानि की ये चश्मे आपका काम आसान कर देंगे और घूमने का मजा भी बढ़ा देंगे।

हो सकती है वीडियो कॉलिंग – (Meta Ray-Ban Smart Glasses 2024)

Meta Ray-Ban Smart Glasses 2024
Meta Ray-Ban Smart Glasses 2024

Meta के यह Smart Glasses में अब वीडियो कॉलिंग का धांसू फीचर आ गया है। बिना हाथ लगाए आप अपने दोस्तों और परिवार को वो सब दिखा सकते हैं जो आप देख रहे होते हैं। ये ना सिर्फ खास मौकों को शेयर करने के लिए लाजवाब है बल्कि रोजबरोज के कामों में भी बहुत काम की चीज है। अब चाहे शॉपिंग के दौरान आपको किसी को भी दिखाना हो तो इस चश्मे मे वीडियो कॉल पर आसानी से दिखाया जा सकता है।

कंपनी की यह नई अपडेट अभी टेस्टिंग फेज में है। यह चश्मे मे उस फीचर्स की वजह से वो आपकी आवाज़ और आप जो देख रहे हैं दोनों को समझ सकता है। इससे आपकी मदद और भी बढ़िया हो जाती है। घूमते वक्त किसी रेस्टोरेंट के मेन्यू का अनुवाद करना हो या घूमने की तस्वीरों पर इंस्टाग्राम कैप्शन लिखना हो, ये इस फीचर्स से हो सकता है।

लॉन्च डेट और कीमत​ – (Meta Ray-Ban Smart Glasses 2024)

रे बैन स्टोरीज को पहली बार सितंबर 2021 में लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत 25,000 रुपये है। मेटा की रे-बैन स्टोरीज के सेकेंड जनरेशन के जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है। जबकि इसके थर्ड जनरेशन को साल 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। इस थर्ड जनरेशन ग्लास में एक डिस्प्ले दिया जाएगा, जिससे यूजर्स मैसेज को एक्सेस कर पाएंगे। साथ ही लैंग्वेज का ट्रांसलेट कर पाएंगे। इसके अलावा मेटा अपना पहला एआर चश्मा ला रहा है, जिसका कोडनेम ओरियन है। इसे साल 2027 में लॉन्च किया जा सकता है।

Mark Zuckerberg ने शेयर किया डेमो – (Meta Ray-Ban Smart Glasses 2024)

Meta Ray-Ban Smart Glasses 2024
Meta Ray-Ban Smart Glasses 2024

मार्क जुकरबर्ग ने इंस्टाग्राम पर एक डेमो साझा किया, जिसमें दिखाया गया है कि चैटबॉट कैसे काम करता है और सुझाव देता है। हैरानी की बात यह है कि एआई चैटबॉट ने उन्हें सुझाव दिया कि उनके द्वारा पहनी गई शर्ट के साथ कौन सी पैंट अच्छी लगेगी। मेटा एआई केवल “Hey Meta, is there a pharmacy close by? पूछकर बिंग की मदद से रियल टाइम इंफोर्मेशन देने में भी सक्षम है।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Covishield vaccine” बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “24NewsMasala.com” से जुड़े रहे ।  ओर ऐसी अपडेट न्यूज देखने के लिए आप हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल 24NewsMasala को फॉलो करे

यह भी पढे : Realme C65 5G vs Redmi 13C 5G : Price, Comparison, Best Camera & Specification and more details

 

 

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *