Lok Sabha Election Results 2024 : हर तरह के करप्शन को उखाड़ फेकेंगे- मोदी

Paras Khanpara
8 Min Read
Lok Sabha Election Results 2024

Lok Sabha Election Results 2024

Lok Sabha Election Results 2024:लोकसभा चुनाव परिणाम अब तेजी से आ रहे हैं। अब तक के आंकड़ों के मुताबिक एनडीए को बहुमत तो मिल गया है लेकिन इंडिया गठबंधन का भी प्रदर्शन कमतर नहीं कहा जा सकता।लोकसभा चुनाव 2024 के वोटों की गिनती आज सुबह से जारी है और अब कई सीटों के अंतिम नतीजे भी आने लगे हैं। अब तक के रुझानों के मुताबिक भाजपा 242 लोकसभा सीटों पर आगे चल रही है और बहुमत से 30 सीट दूर है।

वहीं उसकी सहयोगी पार्टियों जेडीयू ने 14 और टीडीपी ने 16 सीटें हासिल की हैं। चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास) ने 5 सीटों पर बढ़त बना रखी है। इस तरह एनडीए के सहयोगियों को मिलाकर तीसरी बार मोदी सरकार बन सकती है।

Lok Sabha Election Results 2024
Lok Sabha Election Results 2024

वहीं ये नतीजे विपक्ष के लिए भी खुशखबरी लेकर आया है। 10 सालों के बाद पहली बार कांग्रेस सेंचुरी की ओर बढ़ रही है तो वहीं विपक्ष भी 200 से ज्यादा सीटें ले आया है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक भाजपा 242 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस ने 99 सीटों पर बढ़त बना रखी है। यूपी के रुझान सबसे ज्यादा चौंकाने वाले हैं, जिसे भाजपा अपना गढ़ मानती रही है।

यहां अब तक भाजपा 36 सीटों पर ही आगे है, जबकि समाजवादी पार्टी ने 33 सीटों पर बढ़त बना रखी है। यूपी की ही अमेठी लोकसभा सीट से स्मृति इरानी कांग्रेस कैंडिडेट किशोरी लाल शर्मा के मुकाबले पीछे चल रही हैं।

रायबरेली लोकसभा सीट से राहुल गांधी आगे चल रहे हैं। यही नहीं रत्नागिरी सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट से उतरे केंद्रीय मंत्री नारायण राणे पीछे हैं। हरियाणा की गुरुग्राम लोकसभा सीट से राव इंद्रजीत सिंह पीछे चल रहे हैं, जो मोदी सरकार में मंत्री हैं। नतीजों से पहले ज्यादातर एग्जिट पोल बीजेपी की अगुआई वाले एनडीए गठबंधन को जबरदस्त बहुमत दे रहे थे।

वहीं कांग्रेस का दावा है कि वह कम से कम 295 सीटों पर जीत रही है। धीरे-धीरे राजनीतिक तस्वीर साफ होने लगेगी। दोपहर बाद तक पता चल जाएगा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं या फिर इस बार विपक्षी दलों वाले इंडिया गठबंधन ने सत्तारूढ़ दल के सामने चुनौती खड़ी कर दी।

केंद्रीय कैबिनेट की 5 जून को बैठक

Lok Sabha Election Results 2024
Lok Sabha Election Results 2024

Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद बुधवार सुबह केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होगी, जिसमें मौजूदा लोकसभा को भंग करने की सिफारिश की जा सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह बैठक आम चुनाव के नतीजे घोषित होने के एक दिन बाद दोपहर साढ़े 11 बजे शुरू होगी। सूत्रों ने बताया कि मोदी ने लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर बैठक बुलाई है। इसमें 17वीं लोकसभा को भंग करने की सिफारिश किए जाने की संभावना है, जिसका कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो रहा है।

पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का श्रेय- नवीन जिंदल

Lok Sabha Election Results 2024: कुरूक्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार नवीन जिंदल ने कहा, ‘मैं कुरूक्षेत्र की जनता और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभारी हूं। मैं अपनी जीत का श्रेय पार्टी के कार्यकर्ताओं को देना चाहता हूं। जनता को मुझसे जो आकांक्षाएं हैं उन्हें पूरा करने की हम पूरी कोशिश करेंगे।’

अनुराग ठाकुर 1,82,357 वोटों से जीते

Lok Sabha Election Results 2024
Lok Sabha Election Results 2024

Lok Sabha Election Results 2024: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से भाजपा उम्मीदवार व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के घर पर जश्न का माहौल है। अनुराग ठाकुर ने इस सीट से 1,82,357 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की।

पीएम मोदी बोले- जब देश निराशा की गर्त में डूब गया

Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: नरेंद्र मोदी ने कहा, ’10 वर्ष पहले देश ने बदलाव के लिए हमें जनादेश दिया था। वो समय था, जब देश निराशा की गर्त में डूब चुका था। हमें Fragile Five जैसे शब्दों से नवाजा जाता था, हर दिन अखबारों की हेडलाइन घोटालों से भरी रहती थीं, देश की युवा पीढ़ी अपने भविष्य को लेकर आशंकित हो गई थी। तब देश ने हमें निराशा के गहरे सागर से आशा के मोती निकालने का जिम्मा सौंपा था। हम सभी ने पूरी ईमानदारी से प्रयास किया, काम किया।’

मोदी 18 घंटे काम करेगा, क्या बोले पीएम

Lok Sabha Election Results 2024: पीएम मोदी ने कहा, ‘अगर आप (देशवासी) 10 घंटे काम करेंगे तो मोदी 18 घंटे काम करेगा, आप दो कदम चलेंगे तो मोदी चार कदम चलेगा। हम भारतीय मिलकर चलेंगे, देश को आगे बढ़ाएंगे। तीसरे कार्यकाल में देश बड़े फैसलों का एक नया अध्याय लिखेगा और ये मोदी की गारंटी है।’

एनडीए के संकल्प को लेकर क्या बोले पीएम मोदी

Lok Sabha Election Results 2024
Lok Sabha Election Results 2024

Lok Sabha Election Results 2024: पीएम मोदी ने कहा, ‘एनडीए ने हमेशा समाज के विकास के लिए काम किया है। हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक गरीबी देश के अतीत का हिस्सा न हो जाए। हम हर क्षेत्र में माताओं, बहनों और बेटियों को नए अवसर दे रहे हैं। हमने स्वरोजगार को मौके बढ़ाए हैं। हमने भारत को दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल मैन्युफैक्चरर बनाया है।’

पीएम मोदी बोले- कोरोना जैसा बड़ा संकट आया मगर…

Lok Sabha Election Results 2024: पीएम मोदी ने कहा, ‘कोरोना का इतना बड़ा संकट आया। हमने वही फैसला लिया जो देशहित में था। आज इसी का नतीजा है कि भारत दुनिया की तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था बन चुकी है। हमारे सामने एक महान संकल्प है जो कि विकसीत भारत का है। हमारे विरोधी एक साथ आकर भी उतनी सीटें नहीं जीत पाए जितनी अकेले बीजेपी ने जीती है।’

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Lok Sabha Election Results 2024” बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “24NewsMasala.com” से जुड़े रहे । ओर ऐसी अपडेट न्यूज देखने के लिए आप हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल 24NewsMasala को फॉलो करे

यह भी पढे : Share Market Today: इलेक्शन रिजल्ट के दिन बाजार में आई तगड़ी गिरावट

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *