Kanpur Train Accident
Kanpur Train Accident : कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को ब्लास्ट कर उड़ाने की साजिश सामने आई है. यहां रेलवे लाइन पर रखे LPG सिलेंडर से ट्रेन टकरा गई. इससे तेज आवाज हुई, जिसके बाद ड्राइवर ने ट्रेन को रोक दिया. पुलिस ने मौके से पेट्रोल से भरी बोतल, माचिस और बारूद भी बरामद किए हैं.
कानपुर में बर्राजपुर और बिल्हौर के बीच जिस जगह भरे हुए एलपीजी सिलिंडर की मदद से कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की नाकाम कोशिश हुई, उसके नजदीक की साजिशकर्ता बैठकर हादसा होने का इंतजार कर रहे थे। मौका मुआयना करने के बाद अधिकारियों की जांच इसी ओर इशारा कर रही है। शुरूआती जांच में पता चला है कि घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक बैग और तरल पदार्थ भरी बोतल मौजूद थी जिसमें बाती लगी हुई थी। ऐसे में आशंका है कि बोतल में भरे ज्वलनशील पदार्थ को घटना को और बड़ा बनाने के लिए उपयोग करने की तैयारी थी।
Kanpur Train Accident : वहीं, मौके से ही बारूद जैसे दिखने वाले पदार्थ के तीन पैकेट भी मिले हैं। साथ ही मौके की घास दबी हुई थी और मोमबत्ती व माचिस भी मिली है इसलिए आशंका है कि साजिशकर्ता ट्रेन पलटने का इंतजार कर रहा था। हालांकि साजिशकर्ता एक थे या कई, इसपर स्थिति साफ नहीं है।
अधिकारी इस बात से इनकार नहीं कर रहे हैं कि अगर ट्रेन पलट जाती तो साजिशकर्ता घटना को बड़ा बनाने के लिए इन पदार्थों का दुरुपयोग कर सकता था। इसके अलावा मोमबत्ती और माचिस भी मिली है।
यही वजह है कि फॉरेंसिक की एक टीम को मौके पर बुलाया गया है ताकि पदार्थों के बारे में जानकारी मिल सके। फिलहाल आरपीएफ व स्थानीय पुलिस के अलावा एलआईयू, आईबी और एटीएस की भी टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं।
निवादा टोल प्लाजा के सीसीटीवी खंगाल रही एजेंसियां
Kanpur Train Accident : चूंकि घटनास्थल से जीटी रोड स्थित दरिया निवादा टोल प्लाजा सौ मीटर की दूरी पर स्थित है। ऐसे में एक जांच टीम को जीटी रोड के टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर मौके पर मिले बैग से मिलते जुलते हुलिये व सिलिंडर जैसी चीज लेकर आने-जाने वाले शख्स की तलाश के लिए लगाया गया है।
बता दें, पनकी में रेलवे ट्रैक पर पटरी का टुकड़ा रखकर साबरमती ट्रेन को डिरेल करने की साजिश रची गई थी। इस मामले की अभी भी कई एजेंसियां जांच कर रही हैं। इस जांच के बीच अब बिल्हौर के नजदीक दूसरी घटना होने के बाद सुरक्षा एजेंसियां हलकान हो गई हैं।
जांच शुरू और ट्रैक भी चालू
वहीं हादसे के दौरान ट्रेन एक घंटे तक रोक दी गई और अधिकारियों को सूचना दी गई. जिसके बाद ट्रेन में बैठे सभी यात्री दहशत में आ गए और मौके अपर रेलवे के अधिकारियों समेत पुलिस और जीआरपी के अधिकारियों ने भी अपना डेरा डाल दिया. जांच शुरू हुई और साक्ष्य इकट्ठा कर भरा हुआ गैस सिलेंडर जो ट्रेन से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त हो चुका आठ ओज कब्जे में लेकर बोरे में भरे केमिकल और सफेद पाउडर को भी जनक टीम ने जब्त कर लिया.
इसकी आतंकी साजिश के चलते जांच शुरू कर दी गई है. मौके पर फोरेंसिक टीमें और डॉग स्क्वायड भी मौजूद है. वहीं इस घटना के बाद अपर पुलिस आयुक्त हरीश चंद्र ने बताया की कोई नुकसान नहीं हुआ. रेलवे लाइन शुरू कर ट्रेन को रवाना कर दिया गया है और संदिग्ध सामना को जब्त कर जांच की जा रही है. सभी पहलुओं पर बारीक नजर रखते हुए रेलवे टीम भी जांच कर रही है.
इस घटना से पहले गुजैनी रेलवे ट्रैक पर 40 फिर की ऊंचाई से एक ट्रक रेल लाइन के ऊपर गिरा था. जिससे चित्रकूट एक्सप्रेस गुजरने वाली थी. अगर ट्रेन के गुजरने के दौरान ट्रक गिरा होता तो बड़ा हादसा होता. वहीं इससे पहले गोविंदपुरी स्टेशन के पास संदिग्ध अवस्था में किसी चीज से टकराने के चलते साबरमती एक्सप्रेस की 22 बोगियां पटरी से उतर गई थी. ये सभी घटनाएं किस बड़ी साजिश का इशारा कर रहीं है.
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Kanpur Train Accident”बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “24NewsMasala.com” से जुड़े रहे । ओर ऐसी अपडेट न्यूज देखने के लिए आप हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल 24NewsMasala को फॉलो करे
यह भी पढे : SBI New FASTag : SBI ने FASTag के नए डिजाइन को किया लॉन्च, कम होगा ट्रेवल टाइम,चेक करें पूरी डिटेल