jio Recharge Plan
jio Recharge Plan:Jio रिचार्ज महंगे हो गए हैं। नई कीमतें 3 जुलाई से लागू होने जा रही है। आज हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर कीमत में कितनी बढ़ोत्तरी की गई है। आपको पुराने और नए दोनों ही प्लान्स की कीमत की जानकारी देने वाले हैं।Jio ने करीब ढाई साल बाद यूजर्स को झटका दिया है और अपने रिचार्ज प्लान की कीमत में बढ़ोत्तरी कर दी है। हर रिचार की कीमत अलग-अलग पैमाने पर बढ़ाई गई है। लेकिन खास बात है कि इसमें कुछ भी अलग नहीं किया गया है। यानी आपको पूरे बेनिफिट्स मिलने वाले हैं, लेकिन आपको कीमत जरूर थोड़ी ज्यादा देनी होगी।
सबसे कम रिचार्ज की कीमत बढ़ाकर 19 रुपये की जा रही है. यह एक जीबी डाटा ‘ऐड-ऑन-पैक’ पैक है, जिसकी कीमत 15 रुपये थी. यह लगभग 25 प्रतिशत अधिक है. कंपनी ने बताया कि 75 जीबी पोस्टपेड डेटा प्लान की कीमत अब 399 रुपये से बढ़कर 449 रुपये हो जाएगी. जियो ने 84 दिन की वैधता वाले लोकप्रिय 666 रुपये वाले अनलिमिटेड प्लान की कीमत भी लगभग 20 प्रतिशत बढ़ाकर 799 रुपये कर दी है.
jio Recharge Plan:वार्षिक रिचार्ज प्लान की कीमतें 20-21 प्रतिशत बढ़कर 1,559 रुपये से 1,899 रुपये और 2,999 रुपये से 3,599 रुपये हो जाएंगी. कंपनी के बयान के अनुसार, “सभी 2 जीबी प्रतिदिन और उससे अधिक प्लान पर अनलिमिटेड 5जी डेटा उपलब्ध होगा… नई योजनाएं तीन जुलाई, 2024 से प्रभावी होंगी और इन्हें सभी मौजूदा टचपॉइंट और चैनल से चुना जा सकता है.”
अब कितने रुपये में आएगा प्लान?
jio Recharge Plan:जियो ने इस दोनों प्लान्स को Unlimited 5G लिस्ट के साथ ही अपने रिचार्ज पोर्टफोलियो से भी रिमूव कर दिया है. नई लिस्ट में ये प्लान बढ़ी हुई कीमत के साथ मिलेंगे. कंपनी ने 1559 रुपये के प्लान की कीमत बढ़ाकर 1899 रुपये कर दी है. ये प्लान अभी भी 24GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 SMS के साथ 336 दिनों की वैलिडिटी के लिए आएगा.वहीं 395 रुपये के प्लान की बात करें, तो 3 जुलाई से ये प्लान 479 रुपये में मिलेगा. इसमें 84 दिनों की वैलिडिटी के लिए 6GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और दूसरे बेनिफिट्स मिलेंगे.
नहीं मिलेगा Unlimited 5G डेटा
बता दें कि कंपनी ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही प्लान्स की कीमतों में इजाफा किया है. अब Jio के प्रीपेड प्लान्स की शुरुआत 155 रुपये के बजाय 189 रुपये से होगी. वहीं कंपनी का पोस्टपेड प्लान 299 रुपये के बजाय 349 रुपये की कीमत पर मिलेगा. ध्यान रहे कि कंपनी अब Unlimited 5G की सुविधा भी सिर्फ डेली 2GB और उससे ऊपर के डेटा वाले प्लान्स में दे रही है.
जियो फाइबर प्लान के फायदे
jio Recharge Plan:जियो फाइबर प्लान की शुरुआती कीमत 599 रुपये है, जो जीएसटी के साथ करीब 700 रुपये का हो जाता है। इस प्लान में एक माह की वैधता मिलती है। यह प्लान अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा प्लान के साथ आता है। साथ ही फ्री वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान में यूजर्स को 800 से ज्यादा टीवी चैनल का एक्सेस मिलता है। इसके अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार, सोनीलिव, जी5 समेत कुल 14 पॉपुलर ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
क्यों है फायदेमंद
jio Recharge Plan:इस प्लान में कितनी भी डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है। साथ ही टीवी और ओटीटी ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन का फायदा उठाया जा सकता है। साथ ही यह प्लान बाकी मंथली जियो प्लान से सस्ता पडता है। इसके अलावा यह प्लान अनलिमिटेड डेटा के साथ आता है। ऐसे में डेटा खत्म होने का टेंशन नहीं रहता है। इसके अलावा यह मंथली फैमिली रिचार्ज प्लान के मुकाबले में सस्ता है।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “jio Recharge Plan: Jio ने दिया एक और झटका, हटा दिए दो सस्ते रिचार्ज, सभी प्लान्स में नहीं मिलेगा Unlimited 5G” बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “24NewsMasala.com” से जुड़े रहे । ओर ऐसी अपडेट न्यूज देखने के लिए आप हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल 24NewsMasala को फॉलो करे
यह भी पढे : T20 WC Final 2024: भारत ने दूसरी बार जीता टी20 विश्व कप, फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराया