Jio Phone Call AI:क्या है Jio Phone Call AI सर्विस?

Nirali Vaghasiya
6 Min Read
Jio Phone Call AI

Jio Phone Call AI

Jio Phone Call AI:रिलायसं जियो ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए JioPhoneCall AI सर्विस को लॉन्च किया है। जियो ने इस सर्विस को अपनी 47वीं एनुअल जनरल मीटिंग के दौरान लॉन्च की। कंपनी इसमें यूजर्स को कई तरह की अलग-अलग सुविधाएं देने वाली है। आइए आपको इसके बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।

दिग्गज टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक खास एआई सर्विस को पेश किया है। जियो की तरफ से AI Phone Call फीचर पेश किया गया है। जियो का एआई फोन कॉल फीचर यूजर्स को कॉल रिकॉर्डिंग और ट्रांसलेशन जैसी बेहतरीन सुविधा देता है। जियो ने इस सर्विस को रिलायंस इंडस्ट्रीज की 47वीं एनुअल मीटिंग के दौरान पेश किया।

Jio Phone Call AI
Jio Phone Call AI

आपको बता दें कि जियो का Jio Phone call AI फीचर करोड़ों यूजर्स के लिए डेली रूटीन में आने वाले फोन कॉल्स में एआई को एंटीग्रेट करता है। जियो के मुताबिक इस एआई फीचर में यूजर्स को कई तरह की बेहतरीन सर्विसेस मिलने वाली हैं। Jio Phone call AI कई सारे कामों को बेहद आसान बना देगा।

कॉल रिकॉर्डिंग की होगी सुविधा

जियो के मुताबिक इस फीचर की मदद से यूजर्स फोन कॉल को अलग-अलग भाषाओं में ट्रांसलेट करके उसे रिकॉर्ड कर सकेंगे। JioPhonecall AI फीचर उन यूजर्स के लिए बेहद यूजफुल होने वाला है जो अलग-अलग भाषाओं में बात करना चाहते हैं या फिर दूसरी भाषा में हो रही बात को समझना चाहते हैं। Jio Phone call AI के जरिए यूजर्स दूसरी भाषा को अपनी मातृभाषा में बदल सकेंगे।

Jio Phone Call AI
Jio Phone Call AI

मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी ने Jio Phone call AI फीचर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह काफी यूनिक फीचर है और इसकी मदद से यूजर्स किसी भी कॉल को रिकॉर्ड कर सकेंगे और साथ ही उसे स्टोर भी कर सकेंगे। इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी भी कॉल को आटोमैटिकली टाइप भी कर सकेंगे।

कैसा है ये नया फीचर Jio PhoneCall AI

Jio Phone Call AI
Jio Phone Call AI

आकाश अंबानी के अनुसार, जियो फोनकॉल एआई फीचर किसी भी कॉल को रिकॉर्ड और स्टोर कर सकता है. इसके साथ ही यह कॉल को ऑटोमैटिकली टाइप कर सकता है जो वॉइस को टेक्सट में बदल देता है. वहीं यह नया फीचर कॉल को समराइज के साथ ही किसी भी भाषा में अनुवाद भी कर सकता है. इस फीचर की मदद से किसी भी जरूरी कॉल या बातों को आप आसानी से समझ सकते हैं. इस नए फीचर की मदद से जियो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को फोन कॉल डॉयल जितना आसान बनाने का प्रयास कर रही है.

जियो फोनकॉल एआई फीचर

  • जियो के इस नए फीचर की मदद से कई चीजों को आसानी से किया जा सकता है.
  • इस नए फीचर की मदद से आप किसी भी कॉल को रिकॉर्ड और स्टोर कर सकते हैं.
  • यह नया फीचर किसी भी कॉल के वॉइस को टेक्सट में आसानी से बदल देता है जिससे आप बातों को लिखित में भी समझ सकते हैं.
  • इसके साथ ही यह नया फीचर किसी भी कॉल के की प्वाइंट्स को समझाने में सक्षम है जिससे आपको पूरी कॉल का सार समझ आ जाएगा.
  • इसके साथ ही यह नया फीचर कॉल के दौरान की गई बातों को कई अलग-अलग भाषाओं में भी अनुवाद कर सकता है.

जियो क्लाउड के साथ जियोफोन कॉल एकीकरण

Jio Phone Call AI
Jio Phone Call AI

जियो यूजर्स को अपने फोन कॉल रिकॉर्डिंग और संबंधित डेटा को जियो क्लाउड में स्टोर करने की सुविधा देगा। जियो का कहना है कि रियल-टाइम रिकॉर्डिंग और ट्रांसक्रिप्शन के अलावा, जियोफोनकॉल एआई यह सुनिश्चित करेगा कि कॉल रिकॉर्डिंग, ट्रांसक्रिप्ट, सारांश और अनुवाद सहित सभी यूजर डेटा जियो क्लाउड में सुरक्षित रूप से स्टोर हो।

जियो क्लाउड के साथ इस एकीकरण से उपयोगकर्ता जियो के वेलकम ऑफर का लाभ भी उठा सकेंगे, जो शुरुआत में 100 जीबी मुफ्त क्लाउड स्टोरेज गोपनीयता और सुरक्षा सुविधाएँ प्रदान करेगा। जियो क्लाउड उपयोगकर्ताओं को फ़ोटो, वीडियो, दस्तावेज़ और बहुत कुछ स्टोर और साझा करने की भी अनुमति देता है।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Jio Phone Call AI:क्या है Jio Phone Call AI सर्विस?”बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “24NewsMasala.com” से जुड़े रहे । ओर ऐसी अपडेट न्यूज देखने के लिए आप हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल 24NewsMasala को फॉलो करे

यह भी पढे :Sunita Williams In Space 2024:छह महीने अंतरिक्ष में क्या करेंगी सुनीता विलियम्स? ये बड़ी जिम्मेदारी दे सकता है नासा

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *