Hardik Pandya Divorce With Natasa
Hardik Pandya Divorce With Natasa: आईपीएल 2024 मे हार्दिक पाँडया मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप मे फिसड्डी रहे। उनकी टीम MI पॉइंट टेबल मे आखिरी स्थान पर रही। अब अनुमान लगाया जा रहा है की क्रिकेट मैदान मे खराब प्रदर्शन के बाद उनकी शादी पर भी संकट के बादल मंडराने लगे है। लोग सोशल मीडिया पर दावा कर रहे है की हार्दिक पाँडया और नताशा स्टेनकोविक तलाक लेने वाले है।
आपका स्वागत है और एक न्यू आर्टिकल मै, भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांडया और उनकी पत्नी,नताशा स्टैकोविक का तलाक हाल ही मे चर्चा का विषय बना हुआ है। दोनों की शादी 2020 मे हुई थी और उनका एक बेटा भी है जिसका नाम अगस्त्य है। इस लेख मे हम हार्दिक और नताशा के रिश्ते के उतार चढ़ाव उनके तलाक के कारणों और उसके प्रभाव पर एक नजर डालेंगे। तो आज के इस आर्टिकल मे हम Hardik Pandya Divorce With Natasa के बारे मे जानने वाले है…
एक्ट्रेस और मॉडल नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पाँडया के बीच कई दिनों से ऐसी खबरे आ रही है की कपल के रास्ते अलग हो चुके है। उनके तलाक की अटकले जोरों पर है।
तलाक की खबरे क्या सच है?
Hardik Pandya Divorce With Natasa:हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक के अलग होने का पहला सबूत यह है, की नताशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ‘पाँडया’ सरनेम हटा लिया है और साथ ही उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल से हार्दिक या उनके साथ पोस्ट की गई तस्वीरों को डिलीट कर दिया है। नताशा के अकाउंट पर हार्दिक और नताशा की एक ही तस्वीर है जिसमे वॉ साथ दिख रहे है और ये तस्वीर उन्होंने अपने बेटे अगस्त्य के साथ खिचवाई हुई है।
उनके तलाक की खबरे सामने आने का दूसरा बडा कारण यह भी है की दोनों ने काफी समय से सोशल मिडीय पर एक-दूसरे के साथ तस्वीर शेयर नहीं की है। यह तक की 4 मार्च को नताशा का जन्मदिन था, लेकिन हार्दिक ने उन्हे शुभकामना देने के लिए कोई पोस्ट तक नहीं किया था। नताशा इस बार पूरे आईपीएल 2024 सीजन के दौरान एक बार भी हार्दिक की टीम को सपोर्ट करने नही आई।
हार्दिक पाँडया की तलाक की बात सोशल मिडीया पर तेजी से वाइरल हो रही है उसी बीच उनके फेन्स गलत कॉमेंट कर रहे है। किसी ने यह तक कह दिया की हार्दिक पांड्या ने नताशा के साथ धोखा किया है और उन्हे लंदन मे किसी और लड़की के साथ देखा गया था। वही किसी ने दावा किया की जो व्यक्ति अपनी प्रोफेशनल लाइफे मे लड़खड़ा रहा हो, वॉ नताशा को भी धोखा दे ही सकता है।
70% हिस्सा देना पड़ेगा नताशाको
Hardik Pandya Divorce With Natasa:कुछ उपयोगकर्ता मूल Reddit पोस्ट को लेकर संशय मे थे, जिसमे अलगाव की अफवाहों को साजा किया गया था और उसके बाद हार्दिक पाँडया द्वारा तलाक के मामले मे अपनी संपाति का 70% हिस्सा खोने की रिपोर्ट की गई थी। एक यूजर ने हार्दिक पाँडया को अपनी सारी संपाति अपनी माँ के नाम करने का सुजाव देते हुए लिखा, “भाई को अभी अपनी सारी संपति अपनी माँ के नाम कर देनी चाहिए।”
नताशा ने डिलीट की तस्वीरे
Hardik Pandya Divorce With Natasa:नताशा ने अपने सोशल मिडीय अकाउंट पर अपने और हार्दिक के साथ अपनी सभी तस्वीरे सोशल मिडीया से डिलीट कर दी है। दोनों के अलग होने का कारण इस बात से भी लगाए जा रहे है की मार्च को नताशा का जन्मदिन था। इस दौरान हार्दिक की तरफ से कोई पोस्ट नहीं किया गया था।
हार्दिक और नताशा की प्रेम कहानी
Hardik Pandya Divorce With Natasa:नताशा से पहले हार्दिक का नाम का नाम कई मॉडल और एक्ट्रेस के साथ जुड़ा था। हालाकी, हार्दिक ने ईन सभी का खंडन किया था। इसके बाद एक नाइट क्लब मे हार्दिक की मुलाकात नताशा स्टैनकोविच से हुई। नताशा तब नहीं जानती थी की हार्दिक क्रिकेटर है। हार्दिक ने खुद इस कहानी के बारे मे बताया था। उन्होंने कहा था – नताशा को कोई अंदाज नहीं था की मै कौन हु। हमने एक-दूसरे से बातचीत की और धीरे-धीरे करीब आए।
हार्दिक ने कहा मै रात के 1 बजे हैट पहनकर, गले मे छें और हाथ मे घड़ी पहनकर बैठा हुआ था। नताशा को लगा की कोई रैंडम इंसान है। इसी दौरान हमारी बातचीत शुरू हुई थी। फिर हमने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। हार्दिक और स्टैनकोविच कई पार्टियों मे भी साथ दिखने लगे। हालाकी, 2020 से पहले दोनों ने कभी खुलकर अपने रिश्ते का खुलासा नहीं किया। हार्दिक को लगा की नताशा सही वह इंसान है जिसके साथ वह पूरी जिंदगी बीता सकते है।
2020 मे शादी की
Hardik Pandya Divorce With Natasa:इसके बाद हार्दिक ने नताशा को अपने परिवार से मिलाया। एक साल के अंदर ही हार्दिक ने रिश्ते पर मुहर लगा दी। हालाकी,उनके माता-पिता को मालूम नहीं था की वह सगाई करने वाले है। 2020 मे इंस्टाग्राम पोस्ट से दोनों के सगाई के बारे मे पता चला। इसके बाद हार्दिक ने एक निजी कार्यक्रम मे नताशा के साथ शादी कर ली। 2020 के जुलाई मे ही हार्दिक मे बताया की वह पिता बनने वाले है।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Hardik Pandya Divorce With Natasa” बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “24NewsMasala.com” से जुड़े रहे । ओर ऐसी अपडेट न्यूज देखने के लिए आप हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल 24NewsMasala को फॉलो करे
यह भी पढे : Gujarat Fire: राजकोट में गेम जोन में आग से 27 की मौत, बचाव-अभियान जारी सीएम पटेल ने किया मुआवजे का एलान