Gold-Silver Price Today : जानिए सोने के भाव में क्या है बदलाव

Nirali Vaghasiya
5 Min Read
Gold-Silver Price Today

Gold-Silver Price Today

Gold-Silver Price Today : सोना खरीदारों के लिए सोमवार का दिन राहत भरा है। आज के कारोबारी सत्र में दोनों कीमती घातुओं की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। आईबीजेए के मुताबिक, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम गिरकर 72,730 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि शुक्रवार (12 अप्रैल) के कारोबारी सत्र में 73,174 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं, चांदी का रेट 84,000 रुपये के करीब बना हुआ है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के दाम – (Gold-Silver Price Today)

Gold-Silver Price Today
Gold-Silver Price Today

भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 23 अप्रैल, 2024 को सोना और चांदी सस्ता हुआ है. सस्ता होने के बाद सोने की कीमत 71 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव 79 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 71741 है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 79887 रुपये है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, सोमवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 72875 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज सुबह 71741 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी दोनों सस्ते हुए हैं.

आज क्या है सोने-चांदी की कीमत? – (Gold-Silver Price Today)

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम घटकर 71454 रुपये पहुंच गए हैं.वहीं, 916 (22 कैरेट)  प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 65715 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 53806 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड (14 कैरेट)  आज सस्ता होकर 41969 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 79887 रुपये की हो गई हे.

फ्यूचर्स मार्केट में क्या होंगे चांदी के रेट: – (Gold-Silver Price Today)

Gold-Silver Price Today
Gold-Silver Price Today

दिसंबर 2023 में डिलीवरी वाली चांदी में 369 रुपये यानी 0.51% की गिरावट के साथ 72,200 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी। इससे पिछले सत्र में दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 72,569 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर रही थी। चांदी की किंमत मे भी ग्राहकों को थोड़ी बहोत राहत मिली है।

इसी प्रकार मार्च, 2024 में डिलीवरी वाली चांदी में 297 रुपये यानी 0.40% की टूट के साथ 73,694 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी। इससे पिछले सत्र में मार्च कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की किंमत 73,991 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर रही थी। सोने चांदी की किंमत मे इस तरह से गिरावट देखकर अनुमान लगाया जा सकता है की और भी किंमत गिरावट की उम्मीद है।

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव – (Gold-Silver Price Today)

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं.  22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Gold-Silver Price Today” बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “24NewsMasala” से जुड़े रहे ।

ओर ऐसी अपडेट न्यूज देखने के लिए आप हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल 24NewsMasala को फॉलो करे

यह भी पढे : Electoral bonds : राजनीतिक चंदे में पारदर्शिता या सबसे बड़ा घोटाला? इन सवालों के जवाब से समझ जाएंगे पूरी बात

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *