Cristiano Ronaldo : Cristiano Ronaldo ने रचा इतिहास, एक बिलियन फॉलोअर्स के साथ बनें नंबर वन

Nirali Vaghasiya
6 Min Read
Cristiano Ronaldo

Cristiano Ronaldo

Cristiano Ronaldo:क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सोशल मीडिया पर एक बिलियन फॉलोअर्स कर इतिहास रच दिया है। अल नासर क्लब के स्ट्राइकर ने हाल ही में अपने 900वें करियर गोल का जश्न मनाया और फैंस के अटूट समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त किया। रोनाल्डो सोशल मीडिया यानी इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर इतनी बड़ी संख्या में फॉलोअर्स तक पहुंचने वाले दुनिया के पहले एथलीट बन गए हैं।

Cristiano Ronaldo
Cristiano Ronaldo

अपने करियर की शुरुआत से ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो मैदान के अंदर और बाहर रिकॉर्ड तोड़ने के लिए जाने जाते हैं. पुर्तगाल के इस स्टार ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है, वह सभी सोशल मीडिया चैनलों पर एक बिलियन फॉलोअर्स तक पहुंचने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं.

हाल ही में बनाया था यूट्यूब चैनल

बता दें कि रोनाल्डो ने हाल ही में अपना यूट्यूब चैनल बनाया था, जिसके बाद उन्हें रिकॉर्ड तोड़ सब्सक्राइबर्स मिले थे. अपने यूट्यूब चैनल के साथ वह लगभग हर दिन एक ना एक रिकॉर्ड तोड़ रहे थे. इस खबर को लिखे जाने तक उनके यूट्यूब चैनल पर करीब 6.05 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं.

गौरतलब है कि इंस्टाग्राम पर रोनाल्डो के करीब 638 मिलियन, फेसबुक पर 170 मिलियन और एक्स (पहले ट्विटर) पर 113 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

900 गोल का रिकॉर्ड

Cristiano Ronaldo
Cristiano Ronaldo

रोनाल्डो ने हाल ही में नेशंस लीग के दौरान क्रोएशिया के खिलाफ एक गोल दागकर फुटबॉ में 900 गोल दागने का रिकॉर्ड बनाया था. वो इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड को अपने नाम करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने थे. 39 साल के रोनाल्डो ने इंटरनेशनल और क्लब फुटबॉल के करियर में 900 से ज्यादा गोल दाग चुके हैं. 2002 में रोनाल्डो के करियर की शुरुआत करने वाले इंटरनेशनल मुकाबलों में 132 गोल के साथ टॉप पर हैं.

रोनाल्डो ने रियल मेडरिड के लिए 458 गोल, मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए 145, जुवेंटस के लिए 101 और उनकी मौजूदा फुटबॉल क्लब अल नस्सर के लिए 68 गोल दागे हैं. उन्होंने 5 गोल स्पोर्टिंग लिस्बन के लिए किए हैं, जहां से उनके करियर की शुरुआत हुई थी. उनके लंबे समये राइवल रहे लियोनेल मेसी ने 859 गोल दाग हैं और सबसे ज्यादा गोल के मामले में दुनिया के दूसरे फुटबॉलर हैं.

कमाई के मामले में भी हैं ‘टॉप’ पर

Cristiano Ronaldo
Cristiano Ronaldo

क्रिस्टियानो रोनाल्डो सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट्स में भी एक हैं। उन्होंने 2023 में सऊदी अरब के क्लब अल-नस्र से करार के जरिये 215 मिलियन डॉलर और विज्ञापनों से 60 मिलियन डॉलर कमाए। एक अनुमान के मुताबिक, 2024 के अंत तक उनकी कुल कमाई 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर को पार कर जाएगी। इससे वह माइकल जॉर्डन और टाइगर वुड्स के बराबर आ जाएंगे।

रोनाल्डो की पोस्ट में लिखा है, “हमने इतिहास रच दिया है – 1 बिलियन फॉलोअर्स! यह सिर्फ एक संख्या नहीं है – यह खेल और उससे परे हमारे साझा जुनून, प्रेरणा और प्यार का प्रमाण है… मदीरा की सड़कों से लेकर दुनिया के सबसे बड़े मंचों तक, मैंने हमेशा अपने परिवार और आपके लिए खेला है, और अब हम में से 1 बिलियन लोग एक साथ खड़े हैं।”

Cristiano Ronaldo
Cristiano Ronaldo

रोनाल्डो ने कहा, “आप हर कदम पर मेरे साथ रहे हैं, सभी उतार-चढ़ावों के दौरान… मुझ पर विश्वास करने, अपना समर्थन देने और मेरे जीवन का हिस्सा बनने के लिए आपका धन्यवाद। अभी भी सबसे अच्छा आना बाकी है, और हम आगे बढ़ते रहेंगे, जीतते रहेंगे और साथ मिलकर इतिहास बनाते रहेंगे।”

सोशल मीडिया पर यह उपलब्धि रोनाल्डो द्वारा मैदान पर एक और रिकॉर्ड बनाने के कुछ ही दिनों बाद आई है, वे 900 करियर गोल करने वाले पहले फुटबॉलर बन गए हैं। उन्होंने क्रोएशिया के खिलाफ पुर्तगाल के यूईएफए नेशंस लीग मुकाबले में निर्णायक गोल करके यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Cristiano Ronaldo : Cristiano Ronaldo ने रचा इतिहास, एक बिलियन फॉलोअर्स के साथ बनें नंबर वन”बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “24NewsMasala.com” से जुड़े रहे । ओर ऐसी अपडेट न्यूज देखने के लिए आप हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल 24NewsMasala को फॉलो करे

यह भी पढे : Sanam Teri Kasam 2: पर्दे पर लौटेगी ‘इंदर’ और ‘सुरु’ की लव स्टोरी, ‘सनम तेरी कसम 2’ की हुई अनाउंसमेंट

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *