Bigg Boss OTT Season 3 winner: सना मकबूल ने जीती बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी और 25 लाख रुपये , जानिए पूरी डिटेल्स!

Nirali Vaghasiya
6 Min Read
Bigg Boss OTT Season 3 winner

Bigg Boss OTT Season 3 winner

Bigg Boss OTT Season 3 winner:बिग बॉस ओटीटी का सीजन 3 एक ऐसा सफर था जिसने दर्शकों को अपने रोमांचक और विवादास्पद पलों के साथ बांधे रखा। हर साल की तरह, इस बार भी शो ने अपने दर्शकों को खूब मनोरंजन प्रदान किया। सीजन 3 के विजेता की घोषणा ने दर्शकों के दिलों में अलग ही उत्साह भर दिया।

स्वागत है आपका और एक न्यू आर्टिकल में, बिग बॉस ओटीटी 3 कई वजहों से चर्च में रहा है। गौरतलब है की मेकर्स पर कुछ कंटेस्टेंट्स के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया गया था। नीरज गोयल, मुनिषा खटवानी, लवकेश कटारिया, विशाल पांडे, शिवानी कुमारी जैसे कंटेस्टेंट्स के फैंस ने उनके निष्कासन को ‘अनुचित’ बताया। इसके अलावा घर मे की बड़े जगड़े भी देखने को मिले। तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Bigg Boss OTT Season 3 winner के बारे मे जानकारी देने वाले है….

Bigg Boss OTT Season 3 winner
Bigg Boss OTT Season 3 winner

Bigg Boss OTT Season 3 winner:अरमान मलिक, जिन्हे अभी भी अपनी डोम पत्नियों पायल मलिक और कृतिका मलिक के साथ बहुविवाह को बढ़ावा देने के लिए ट्रोल किया जा रहा है, उसने विशाल पांडे को थप्पड़ मार दिया था, जब बाद मे कृतिका के बारे में एक धूर्त टिप्पणी की गई थी। बिग बॉस ने एक प्रतियोगी को मारने के लिए अरमान को घर से बाहर नहीं निकाला बल्कि उन्हे पूरे सीजन के लिए नामांकित किया।

इसके अलावा, अरमान को कंबल के नीचे अपनी पत्नी कृतिका के साथ सहज होते हुए भी देखा गया। निर्माताओ ने डॉक्टर्ड क्लिप के खीलाफ कारवाई की। सना मकबूल और रणवीर शौरी ने भी अपनी प्रतिद्वंद्विता से इंटरनेट पर सुर्खिया बटोरीं। अदनान शेख, जो शो के एकमात्र वाइल्डकार्ड प्रतियोगी थे, घर में अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे। वह काफी पहले ही एलिमिनेट हो गए।

शो का प्रारंभ

Bigg Boss OTT Season 3 winner
Bigg Boss OTT Season 3 winner

Bigg Boss OTT Season 3 winner:बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन अपनी धमाकेदार शुरुआत के साथ आया। इस बार के कंटेस्टेंट्स में कुछ जाने-पहचाने चेहरे थे, तो कुछ ने प्रतिभागी भी थे जिन्होंने अपनी पहचान बनाई। हर किसी ने शो में अपने अनूठे तरीके से खेला, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खिचने वाले “सना मकबूल” ने अपनि खास जगह बनाई।

रेस मे कौन आगे है?

अभिनेत्री सना मकबूल वर्तमान मैं शीर्ष पर हैं, उसके बाद रैपर नैजी और अभिनेता रणवीर शौरी हैं। टेलीविजन अभिनेता साई केतन राव और कंटेन्ट निर्माता कृतिका मालिक अंतिम दो स्थानों पर हैं।

सना मकबूल ने जीती बिग बॉस की ट्रॉफी

Bigg Boss OTT Season 3 winner
Bigg Boss OTT Season 3 winner

Bigg Boss OTT Season 3 winner:21 जून को शुरू बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में 16 कंटेस्टेंट्स ने घर में एंट्री ली थी। हफ्ते दर हफ्ते गुजरते चले गए, लेकिन सना मकबूल ने अपने शानदार खेल के दम पर बिग बॉस के घर में अपनी जगह मजबूती से बनाई रखी।

42 दिन की कड़ी मेहनत के बाद अब उन्होंने बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी को जीतकर वाकई कमाल कर दिया है। बिग बॉस ओटीटी के ग्रैंड फिनाले में सना के सामने नैजी, रणवीर शौरी (Ranvir Shorey), साईं केतन राव, और कृतिका मलिक की चुनौती रही, लेकिन वोटिंग लाइन के आधार पर सना मकबूल सबसे आगे रहीं और इस रियलिटी शो की चैंपियन बनीं।

मालूम हो कि बिग बॉस ओटीटी 3 से पहले सना बतौर कंटेस्टेंट्स खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 और फियर फैक्टर जैसे शो में नजर आ चुकी हैं। उम्मीद कि बिग बॉस जीतने के बाद उनका करियर नई ऊंचाइयों तक पहुंच जाएगा।

सना की मिली ये प्राइज मनी

Bigg Boss OTT Season 3 winner
Bigg Boss OTT Season 3 winner

Bigg Boss OTT Season 3 winner:बिग बॉस ओटीटी 3 का खिताब जीतने के बाद सना मकबूल पर पैसों की बारिश हुई है। इस सीजन शो की इनामी राशि 25 लाख रुपये रखी गई थी और इसके साथ एक चमचमाती ट्रॉफी भी शामिल रही। ऐसे में बिग बॉस ओटीटी 3 का विनर बनते ही के सना मकबूल को ये प्राइज मनी मिली है। बता दें कि इस घर में सना की जर्नी काफी धमाकेदार रही थी, जिसका इनाम उनको विनर के तौर पर मिला है।

मां को लगाया गले

Bigg Boss OTT Season 3 winner
Bigg Boss OTT Season 3 winner

सना रिजल्ट सुनने के बाद ट्रॉफी लिए बिना अपनी मां के पास चली गईं। दरअसल, उनकी मां बहुत ज्यादा इमोशनल हो गई थीं। ऐसे में वह उन्हें गले लगाने गईं और फिर आकर उन्होंने अपनी ट्रॉफी ली।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Bigg Boss OTT Season 3 winner”बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “24NewsMasala.com” से जुड़े रहे । ओर ऐसी अपडेट न्यूज देखने के लिए आप हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल 24NewsMasala को फॉलो करे

यह भी पढे : Chandipura Virus Alert 2024 : चांदीपुरा वायरस से इसलिए अलर्ट मोड में आई सरकार, मंत्रालय ने ऐसे बनाई इससे निपटने की रणनीति

 

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *