Best National Park
Best National Park: हर प्रकृति प्रेमी ऐसे प्राकृतिक सौंदर्य देखने की चाहत रखता है. हमने भारत के खूबसूरत नेशनल पार्क की एक छोटी-सी लिस्ट बनाई है. आप भी जानें यहां उन नेशनल पार्क के बारे में जो खूबसूरती की मिसाल कायम कर रहे हैं.नेशनल पार्क(National Park) एक ऐसी खूबसूरत जगह जहां प्राकृतिक सुंदरता को संभालकर रखा जाता है.
Best National Park जिसमें ढेरों जंगली जानवरों का जमावड़ा एक परिवार के मुताबिक रहता है, उनकी रक्षा के लिए जगह जगह सरकारों द्वारा यह खूबसूरत नेशनल पार्कबनाए जाते हैं, ताकि यात्री यहाँ पहुंचे और इस सुंदरता को निहार सके. हरे-भरे जंगल, पहाड़, नदियां और झरने जैसे खूबसूरत नजारों को देखने को मौका मिलेगा. हर प्रकृति प्रेमी ऐसे प्राकृतिक सौंदर्य देखने की चाहत रखता है. हमने भारत के खूबसूरत नेशनल पार्क की एक छोटी-सी लिस्ट बनाई है. आप भी जानें यहां उन नेशनल पार्क के बारे में जो खूबसूरती की मिसाल कायम कर रहे हैं
गिर नेशनल पार्क
Best National Parkहम गुजरात में स्थित Gir National Park से करेंगे. कारण स्पष्ट है गुजरात देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्म राज्य है. इस नेशनल पार्क को एशियाटिक शेरों की रक्षा के लिए बनाया गया था. गुजरात में तलाला के निकट बसे इस गिर नेशनल पार्क को साल 1965 में बनाया गया था. 1413 वर्ग किलोमीटर में फैले इस पार्क में दहाड़ते हुए शेरों के अलावा मगरमच्छ और चहकती चिड़ियों का जमावड़ा भी मिल जाएगा.
ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क
Best National Parkहिमाचल भारत के सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक है. उसी हिमाचल में ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क है. लगभग 755 वर्ग किमी. में फैला इस नेशनल पार्क को यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में शामिल किया है. ये पार्क इतना खूबसूरत है कि भारत ही नहीं दुनिया भर के लोग इस ओर खींचे हुए चले आते हैं. यहाँ पर आप खूबसूतर ग्लेशियर, नदी घाटी, पहाड़ और हरे-भरे जंगलों से भरे नजारों का आनंद ले सकते हैं.
पेरियार नेशनल पार्क
Best National Parkदक्षिण भारत में स्थित टॉप नेशनल पार्क का जिक्र होता है, तो केरल में स्थित पेरियार नेशनल पार्क का जिक्र जरूर होता है। विश्व प्रसिद्ध यह पार्क करीब 305 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है।
Best National Parkसाल 1950 में पेरियार वन क्षेत्र को वन्यजीव अभयारण्य घोषित किया गया और साल 1978 में इसे टाइगर रिजर्व के रूप में घोषित किया गया। इस पार्क में हाथी, सफेद बाघ, उड़ने वाली गिलहरी, सांभर हिरण, नीलगिरी लंगूर और भालू आदि कई जानवर को करीब से देखा जा सकता है। यहां आप जंगल सफारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
नंदा देवी नेशनल पार्क
Best National Parkएवरेस्ट की फतह करने वाले पर्वतारोही सर एडमंड हिलेरी ने अपनी आत्मकथा में कहा है कि नंदा देवी नेशनल पार्क भगवान का दिया हुआ जंगल है. नंदा देवी को 1988 में यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में शामिल किया. लगभग 630 वर्ग किमी. में फैला ये नेशनल पार्क रोमांच के शौकीनों के लिए जन्नत से कम नहीं है. भारत की दूसरी सबसे ऊँची नंदा देवी चोटी के आसपास ये नेशनल पार्क फैला हुआ है.
रणथम्बोर नेशनल पार्क
Best National Parkराजस्थान राज्य के सवाई माधोपुर में रणथम्बोर नेशनल पार्क स्थित है. यह भारत का सबसे बड़ा और प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यान है. 1334 वर्ग किलोमीटर में फैला यह नेशनल पार्क उत्तर में बनास नदी और दक्षिण में चम्बल नदी से घिरा हुआ है. सर्दियों के मौसम में अक्टूबर से मार्च के बीच रणथम्बोर नेशनल पार्क की सैर करना सबसे अच्छा समय माना जाता है.
कॉर्बेट नेशनल पार्क
कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रेमियों के लिए एक स्वर्ग की तरह है. अगर आप भागदौड़ भरी जिंदगी से थोड़ा रिलैक्स चाहते हैं तो ये उत्तराखंड का नेशनल पार्क आपको सुकून देगा. ये नेशनल पार्क 1936 में जिम काॅर्बेट के नाम पर रखा गया. रामगंगा नदी के किनारे स्थित ये नेशनल पार्क बाघों का घर है. इसके अलावा भी कई जानवर और 600 प्रकार के पक्षी रहते हैं.
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Best National Park: बरसात के मौसम में घूमने के लिए बेस्ट हैं देश के ये सबसे फेमस नेशनल पार्क” बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “24NewsMasala.com” से जुड़े रहे । ओर ऐसी अपडेट न्यूज देखने के लिए आप हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल 24NewsMasala को फॉलो करे
यह भी पढे : Somnath Jyotirlinga: सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने जा रहे हैं, तो इन जगहों को भी देखे |