Bahubali 3 : जल्द आने वाली है प्रभाष की ‘बाहुबली 3’, मूवी को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट

Nirali Vaghasiya
8 Min Read
Bahubali 3

Bahubali 3

Bahubali 3: बाहुबली साल 2015 में रिलीज हुआ था। बाहुबली फिल्म ने हिंदी फिल्म जगत से लेकर साउथ फिल्म जगत तक कई सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। और फिल्म सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी।जिसके बाद साल 2017 में बाहुबली 2 रिलीज हुआ और इस फिल्म ने इतिहास ही बदल डाला। इसके बाद अब इसके अगले पार्ट को लेकर अपडेट आना शुरू हो गया है।

बाहुबली फिल्म का डायरेक्शन एसएस राजामौली द्वारा किया गया था. अब एसएस राजामौली अपनी आगामी फिल्म SSMB29 को लेकर व्यस्त है. लेकिन उनकी मूवी जल्दी पूरा करने के बाद अगली फिल्म बाहुबली 3 पर काम शुरू कर सकते हैं.इस तरह का रिपोर्ट मीडिया की तरफ से सामने आ रहा है. तीसरा पार्ट को लेकर और भी जानकारियां सामने आई है।

Bahubali 3
Bahubali 3

Bahubali 3:आपको बता दे की बाहुबली 3 को उत्तराखंड में शूट किया जाएगा. इसके लिए सभी तरह की बातचीत को पूरा कर लिया गया है.और बाहुबली 3 को शूटिंग करने के लिए भी परमिशन मिल चुका है. इसको लेकर जोर-शोरों से काम शुरू हो रहा है. एसएस राजामौली बाहुबली 3 को बड़े लेवल पर शूट करने वाले हैं।

इस बार फिल्म की कहानी काफी ही बेहतरीन होने वाला है. जो लोगों को दिलों पर राज करें और एक अलग जगह बना पाए बाहुबली का तीसरा पार्ट काफी शानदार वीएफएक्स एक और एक्शन सीक्वेंस से भरने वाला है. क्योंकि फिल्म में खतरनाक लेवल की एक्शन देखने को मिलेगी।इस फिल्म में आपको प्रभास है मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा और भी नए सितारे फिल्में नजर आएंगे। अबकी बार आपको बॉलीवुड की तरफ से कई एक्टर भी देखने को मिलेंगे।

क्या फिर से SS Rajamouli के साथ काम करेंगे प्रभास?-(Bahubali 3)

Bahubali 3: प्रभास भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं जिनका रुतवा आज के दौर में सलमान और शाहरुख के बराबर का है. हालांकि, आज से 9 साल पहले अभिनेता को साउथ के बाहर के लोग नहीं जानते थे लेकिन तब भी वहां के सुपरस्टार था. हालांकि, तब पैन इंडिया रिलीज के न होने से उनकी लोकप्रियता उतनी नहीं थी. लेकिन जब वे एसएस राजामौली की फिल्म में ग्लोबल स्टार बनकर उभरे तो उनका स्टारडम देश ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में फैलने लगा.

Bahubali 3
Bahubali 3

Bahubali 3: प्रभास को पहली बार एसएस राजामौली की बाहुबली में देखा था और ये तेलुगु फिल्म 2015 में रिलीज़ हुई थी और इसने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थेय फिल्म रिलीज होने के बाद जो क्रेज, चर्चा और मीम्स वायरल हुए उसे कोई नहीं भूलेगा. इसके क्लाइमेक्स सीन से एक ऐसा प्रश्न ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?’ उठा कि उसके बाद से हर कोई उनके अगले पार्ट का इंतजार करता रहा. यह भी एक कारण था कि कई लोग इस पीरियड एक्शन ड्रामा को देखने के लिए सिनेमाघरों में उमड़ पड़े थे. 2 भाग बनने के बाद लोग इसके तीसरे पार्ट को भी देखने में दिलचस्पी रखते हैं और इसी के बारे में एक दिलचस्प चर्चा कर रहे हैं.

2017 में प्रभास और राजामौली ने हमें बाहुबली 2: द कन्क्लूजन दिखाया, जो पहले वाले की तुलना में अधिक भव्य और भावनात्मक रूप से प्रेरित और लुभावने एक्शन दृश्यों से भरपूर था. भले ही फिल्म एक संतोषजनक निष्कर्ष पर पहुंची, लेकिन दर्शकों की दिलचस्पी और ज्यादा बढ़ा दी. तभी से हर कोई ये सोच रहा है कि अब इसकी कहानी को कैसे आगे बढ़ाया जा सकता है. उसी बीच प्रभास से भी तीसरे पार्ट के बारे में सवाल किया गया था.

साल 2019 में, सालार अभिनेता से जब पूछा गया कि क्या वो बाहुबली 3 के लिए एसएस राजामौली के साथ फिर से जुड़ेंगे? तब प्रभास ने जवाब में साझा किया कि उन्हें एक निश्चित संख्या में स्क्रिप्ट दी गई थीं और अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर राजामौली के पास कुल कितनी स्क्रिप्ट थीं?

Bahubali 3:फिर एक्टर ने एक इंटरव्यू में राजीव मसंद से कहा, ‘अगर एसएस राजामौली पार्ट 3 करना चाहते हैं तो उन्हें एक्साइटेड होना चाहिए. उन्होंने मुझे केवल 6 स्क्रिप्ट्स दी थीं, तो उन्होंने कुछ 10-14 तो कर ही लिए होंगे. हमने वहां लगभग 60% काम पूरा कर लिया है. मैं जानता हूं कि उनके दिमाग में यह स्क्रिप्ट 5 साल से थी लेकिन मुझे नहीं पता कि बाहुबली 3 बनेगी या नहीं.

इसके अलावा, अभिनेता ने बताया कि वो अपने जीवन और करियर के चार साल बाहुबली को देने में कितने सहज थे. उन्होंने कहा, ‘आखिर में मुझे लगा कि मैं कुछ और भी करना चाहता हूं. कभी-कभी, मैं भूल जाता हूं कि मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा था; यह बिल्कुल अवास्तविक था.’ प्रभास ने कहा कि अमरेंद्र बाहुबली और महेंद्र बाहुबली कभी भी उनके सिस्टम से बाहर नहीं होंगे.

बाहुबली 3 आएगी या नहीं? ये एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब सिर्फ एसएस राजामौली ही दे सकते हैं. लेकिन फैंस जल्द ही प्रभास को राजामौली के साथ फिर से जुड़ते देखना पसंद करेंगे. बाहुबली फिल्मों में अनुष्का शेट्टी, राणा दग्गुबाती, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन, नासर और सत्यराज भी हैं.
इस साल, प्रभास नाग अश्विन की एपिक साइंस-फाई डायस्टोपियन थ्रिलर, कल्कि 2898 एडी के साथ अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करेंगे. फिल्म में अमिताभ बच्चन, प्रकाश राज, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी भी हैं. इसे तेलुगु और हिंदी में एक साथ शूट किया गया और यह 9 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म को 700 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है.

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Bahubali 3” बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “24NewsMasala.com” से जुड़े रहे । ओर ऐसी अपडेट न्यूज देखने के लिए आप हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल 24NewsMasala को फॉलो करे

यह भी पढे : Kalki 2898 AD New Poster Release : फिल्म ‘Kalki 2898 AD’ का नया पोस्टर हुआ रिलीज, अमिताभ का लुक देखकर फैंस हुए हैरान

 

 

 

 

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *