Apple Revenue 2024
Apple Revenue 2024: ओर एक नए आर्टिकल मे आपका स्वागत हे। एप्पल ने साल की पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया है। एप्पल को इस साल की शुरुआत में झटका लगा है, लेकिन कंपनी के CEO भारत में iPhone की डिमांड को देखकर काफी खुश हैं।
Apple Revenue 2024: एप्पल के रेवेन्यू में भारी गिरावट देखी गई है। कंपनी ने साल की पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया है, जिसमें कंपनी ने 90.8 अरब डॉलर का रेवेन्यू जेनरेट किया है। दुनियाभर में iPhone की सेल में गिरावट की वजह से एप्पल का रेवेन्यू पिछले साल के मुकाबले कम रहा है। हालांकि, इसके बावजूद कंपनी के CEO टिम कूक ने भारत में iPhone को मिल रहे रिस्पॉन्स पर खुशी जाहिर की है। पिछले साल iPhone की भारत में रिकॉर्ड सेल दर्ज की गई है।
Apple CEO ने पिछले साल भारत के पहले ऑफलाइन रिटेल स्टोर को लॉन्च किया था। Apple Store BKC, मुंबई और Apple Saket, दिल्ली के बाद कंपनी भारत में अपने और रिटेल स्टोर खोलने की तैयारी में है। भारत में एप्पल के डिवाइस को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसके अलावा भारत में कंपनी अपने iPhone के प्रोडक्शन को भी बढ़ा दिया है।
एप्पल द्वारा जारी पहली तिमाही के रिजल्ट के मुताबिक, कंपनी ने ग्लोबली 90.8 अरब डॉलर का रेवेन्यू जेनरेट किया है, जो पिछले साल के मुकाबले 4.21 प्रतिशत कम है। इसके बावजूद भी कंपनी फायदे में है। एप्पल को साल की पहली तिमाही में 23.6 अरब डॉलर का प्रॉफिट हुआ है। रेवेन्यू में गिरावट की वजह से कंपनी के प्रॉफिट में भी कमी आई है। इस साल कंपनी को 2023 की पहली तिमाही के मुकाबले 2.47 प्रतिशत कम प्रॉफिट मिला है।
Apple Revenue 2024:उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी ने एक दर्जन से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में राजस्व का रिकॉर्ड स्थापित किया है, जिनमें कनाडा, लैटिन अमेरिका, स्पेन, पश्चिम एशिया और तुर्की शामिल हैं।उन्होंने कहा ‘इस बात की खुशी है कि भारत में डेवलपरों का आधार तेजी से बढ़ रहा है। ऐपल डेवलपर से लेकर बाजार और संचालन तक पूरे पारिस्थितिकी तंत्र पर काम कर रहा है।
साल 2023 में ऐपल (Apple) ने कहा था कि वह भारत में दस लाख से ज्यादा डेवलपर नौकरियों में मदद कर रही है तथा आगे और विस्तार का विचार है। इस बीच ऐपल के मुख्य वित्तीय अधिकारी लुका मेस्त्री ने भारत और अन्य उभरते बाजारों में छह महीने का राजस्व रिकॉर्ड स्थापित करने के संबंध में ऐपल की उपलब्धि पर प्रकाश डाला।
ऐपल ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में 90.8 अरब डॉलर का राजस्व दर्ज किया, जो पिछले साल की तुलना में चार प्रतिशत कम है। कंपनी ने 110 अरब डॉलर की शेयर पुनर्खरीद योजना का भी ऐलान किया।पिछले साल की मार्च तिमाही की तुलना में आईफोन का राजस्व 51.33 अरब डॉलर से कम होकर 45.96 अरब डॉलर रह गया।
एप्पल के वैश्विक राजस्व में आई कमी – (Apple Revenue 2024)
Apple Revenue 2024:एप्पल के भारतीय प्रदर्शन पर कुक ने कहा कि कंपनी के परिचालन संबंधी कार्य और विभिन्न पहलों के साथ-साथ बाजार में प्रवेश की योजना जारी है। उन्होंने कहा, ‘‘ हमने पिछले वर्ष कुछ स्टोर खोले हैं और हमें वहां अपार संभावनाएं नजर आ रही हैं। मार्च में समाप्त वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के लिए अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा करते हुए एप्पल ने कहा कि उसने तिमाही में 90.8 अरब अमेरिकी डॉलर का राजस्व दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में चार प्रतिशत कम है। एप्पल एक अक्टूबर से 28 सितंबर तक के वित्त वर्ष का अनुसरण करता है।
इंडिया बना ‘फेवरेट’ मार्केट – (Apple Revenue 2024)
Apple CEO Tim Cook भारत में iPhone को मिल रहे अच्छे रिस्पॉन्स को लेकर काफी खुश हैं। टिम कुक ने कहा कि उन्हें भारत में बहुत ज्यादा संभावनाएं दिख रही हैं। हम अपने चैनल्स का भारत में आगे विस्तार करते रहेंगे। यही नहीं, भारत में डेवलपर इकोसिस्टम पर भी काम किया जा रहा है। एप्पल द्वारा जारी पहली तिमाही के रिजल्ट के मुताबिक, कंपनी ने iPhone के जरिए 46 अरब डॉलर का रेवेन्यू जेनरेट किया है, जो पिछले साल के मुकाबले 10 प्रतिशत कम है।
Apple Revenue 2024:एप्पल के अन्य प्रोडक्ट्स के जरिए होने वाली कमाई भी कम हुई है। iPad के जरिए इस साल 5.6 अरब डॉलर का रेवेन्यू जेनरेट किया गया है, जो पिछले साल के मुकाबले 17 प्रतिशत तक कम है। हालांकि, कंपनी के Mac का रेवेन्यू इस साल बढ़ा है। इस साल कंपनी को Mac के जरिए 7.5 अरब डॉलर का रेवेन्यू प्राप्त हुआ है, जो पिछले साल के मुकाबले 4 प्रतिशत ज्यादा है। इन सब के अलावा Apple Services के जरिए कंपनी ने अपना रेवेन्यू जेनरेट किया है।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Apple Revenue 2024” बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “24NewsMasala.com” से जुड़े रहे । ओर ऐसी अपडेट न्यूज देखने के लिए आप हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल 24NewsMasala को फॉलो करे
यह भी पढे : iQOO Z9x: एक नए अद्वितीय तकनीकी उत्कृष्टता की ओर