alisha rajput Net Worth 2024
alisha rajput Net Worth 2024: आज के डिजिटल युग में यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म ने कई लोगों की जिंदगी बदल दी है। उन्हीं में से एक नाम है ‘अलीशा राजपूत’ का। अलीशा ने यूट्यूब पर अपने कंटेंट के माध्यम से न केवल अपनी पहचान बनाई, बल्कि एक सफल कैरियर भी स्थापित किया।
अलिशा राजपूत जिन्होंने अपना करियर TIkTok से शुरू किया था। लेकीन आज उनकी मन्थली income लाखों मे है। वॉ एक ब्रांड डील्स का लाखों रुपया चार्ज करती है और साथ ही यूट्यूब और इंस्टाग्राम से जो अर्निंग होती है वॉ अलग से। तो हम आपको इस आर्टिकल मे alisha rajput कौन है उनका Career उनका नेट वर्थ उनका परिवार वॉ सब जानकारी देंगे।
2024 में अलीशा की नेट वर्थ कितनी है और उन्होंने यह मुकाम कैसे हासिल किया, यह जानना बहुत ही रोचक है। तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपको alisha rajput net worth 2024 के बारे मे जानकारी देने वाले है..
alisha rajput कौन है? – (alisha rajput Net Worth 2024)
Alisha Rajput का जन्म 22 June 1995 मे गोरखपुर, उत्तर प्रदेश मे हुआ था और बाद मे रायपुर, छतीसगढ़ चली गई। Alisha Rajput ने माइक्रोबायोलॉजी मे बिएमसी और एमएससी की पढ़ाई पूरी की है और एक साल तक एक निजी फर्म मे काम किया है। Alisha Rajput ने अपने करियर की शुरुआत एक TikToker के तौर पर की थी और इस प्लेटफॉर्म पर उनके लाखों फॉलोअर्स थे।
साल 2020 मे भारत मे Tik Tok Ban होने के बाद Alisha Rajput ने भी बाकी सभी Tik Tok Star की तरह हार नहीं मानी और Instagram और YouTube जैसे दूसरे सोशल मीडिया की तरफ कदम बढ़ाया। अलिशा यहा रील्स और व्लोग पोस्ट करती है। जिसे लाखों लोग पसंद करते है। कुल मिलाकर Alisha Rajput उन टैलेटेड लड़कियों मे से एक है जो सोशल मीडिया पर उभरता सितारा बन गई है।
alisha rajput Career – (alisha rajput Net Worth 2024)
alisha rajput ने 2019 में TikTok से अपने करियर की शुरुआत की थी, जहा उन्होंने अपने लीप-सिंक वीडियो और कविता के लिए काफी लोकप्रियता हासिल की और उनके लाखों फॉलोअर्स थे। लेकीन 2020 मे भारत मे TikTok के बैन होने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अपने करियर को आगे बढ़ाया। अलिशा अपने रील्स, वलॉग्स, कॉलेबोरेशन और कॉमेडी वीडियो के साथ अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करती रहती है।
कुछ समय बाद ही लाखों लोग उनके इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर आकर्षित होने लगे। Alisha Rajput ने कई ब्रांड और मशहूर हस्तियों के साथ भी काम किया है और विभिन्न मीडिया आउटलेट्स मे भी दिखाई डि है जो उनकी प्रतिभा को साबित करता है। आज अलिशा राजपुत कई युवा लड़कियों के लिए प्रेरणा है जो सोशल मीडिया इंडस्ट्री मे अपने सपनों को साकार करना चाहती है।
alisha Rajput YouTube Income – (alisha rajput Net Worth 2024)
अलिशा राजपूत के दो यूट्यूब चेनल है। पहला चेनल जो की Alisha Rajput (Chitra singh) नाम का है उसमे 3.39 मिलियन Subscribers है और दूसरा चेनल जोकी alisha rajput vlogs है उनमे 7.98 हजार Subscribers है।
अलिशा राजपूत कई जगह से पैसा कमाती है साथ ही यूट्यूब से भी। अलिशा राजपूत अपने यूट्यूब के साथ-साथ स्पॉन्सरशिप से भी अच्छा खासा पैसा अर्न करती है। socialblade के रिपोर्ट के अनुसार अलिशा राजपूत की मंन्थली अरनिंग $6.0k होती है। यानि की इंडियन रूपीस मे वॉ करीबन 4,50,00 लाख रुपये होती है।
alisha Rajput Instagram – (alisha rajput Net Worth 2024)
अलिशा राजपूत अपने विडियोस इंस्टाग्राम पर भी अपलोड करती है और उधर से भी उनको काफी अच्छी खासी अर्निंग हो जाती है। अलिशा राजपूत के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 5 मिलियन Followers है।
alisha rajput Net Worth ? – (alisha rajput Net Worth 2024)
कई स्त्रोतों के अनुसार, Alisha Rajput की कुल संपाति लगभग 1 करोड़ भारतीय रुपये है। हालाकी, आलिशा की आय और संपाति समय के साथ उतार-चढ़ाव कर सकती है। Alisha Rajput की आय के मुख्य स्त्रोत मॉडलिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट, यूट्यूब और कंटेन्ट क्रीऐशन है।
alisha rajput की संपत्ति और जीवनशैली – (alisha rajput Net Worth 2024)
अलीशा ने अपनी सफलता से न केवल एक उच्च नेट वर्थ हासिल की है, बल्कि एक आरामदायक और शानदार जीवनशैली भी जी रही हैं। उनके पास एक आलीशान घर, लग्जरी कारें और अन्य संपत्तियाँ हैं। वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने और विभिन्न स्थानों की यात्रा करने का भी आनंद लेती हैं।
alisha rajput Boyfriends – (alisha rajput Net Worth 2024)
अगर बात करे अलिशा की बॉयफ्रेंड की तो अलिशा राजपूत ने 23 नवम्बर 2023 को Oye Indori के साथ एन्गैज्मन्ट की थी।
alisha rajput family – (alisha rajput net worth 2024)
अब बात करते है अलिशा के फॅमिली की, तो अलिशा के पिता का नाम Ram Awadh Singh है और भाई का नाम Devesh Singh है और उनकी बहेन का नाम Jyoti Singh है।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “alisha rajput Net Worth 2024” बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “24NewsMasala.com” से जुड़े रहे । ओर ऐसी अपडेट न्यूज देखने के लिए आप हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल 24NewsMasala को फॉलो करे
यह भी पढे : Top 5 upcoming OTT releases to watch this week, check how to watch