vivo S19 Pro launch date announced
vivo S19 Pro launch date announced: स्मार्टफोन बाजार में लगातार बढ़ती स्पर्धा के बीच, विवो ने अपने नए स्मार्टफोन vivo S19 और vivo S19 Pro को चीन मे 30 मई को लॉन्च होगा। यह स्मार्टफोन अपने फीचर्स और आकर्षक डिजाइन के साथ स्मार्टफोन प्रेमियों के बीच नई उम्मीदें जगा रहा है।
आपका स्वागत है और एक न्यू आर्टिकल मै, इसमे 6.78 इंच की AMOLED फूल स्क्रीन दी गई है। केमरा की बात करे तो इसमे ऑरा लाइट के साथ 50 MP कैमरा और 50 MP ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा देखने को मिल जाएंगे साथ ही इसमे 80W के फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बड़ी बेटरी मिल जाएंगी। तो आज के इस आर्टिकल मे हम vivo S19 Pro launch date announced के बारे मे जानने वाले है…
Specifications
Camera
अब अगर बात करे कैमरा की तो सबसे पहले अगर S19 Pro की बात करे तो इसमे आपको – 1/1.56 Sony IMX921 सेंसर के साथ 50 MP कैमरा, OIS, LED फ़्लैश, अल्ट्रा-वाइड सेंसर के साथ 8 MP, Sony IMX816 सेंसर के साथ 50 MP टेलीफ़ोटो पोर्ट्रेट कैमरा, 50x तक डिजिटल ज़ूम, ऑरा लाइट के साथ देखने को मिल जाएंग।
S19 की बात करे तो इसमे आपको 1/1.56 सैमसंग GNJ सेंसर, OIS, LED फ़्लैश, अल्ट्रा-वाइड सेंसर के साथ 8 MP, ऑरा लाइट के साथ 50 MP कैमरा और 50 MP ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा देखने को मिल जाएंगे।
Display
vivo S19 और vivo S19 Pro मे 6.78 इंच का फूल 1.5K AMOLED 20:9 आस्पेक्ट रेशीयों वाली स्क्रीन और HDR10+ वाली स्क्रीन देखने को मिल जाएंगी। इसमे 120 Hz का रिफ्रेश रेट है और यह 2800 x 1260 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ आती है। साथ ही इसमे इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
Battery
vivo S19 Pro की बेटरी की बात करे तो इसमे आपको 80W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बेटरी मिल जाएंगी।
vivo S19 की बेटरी की बात करे तो इसमे आपको 80W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5500mAh की बेटरी है।
Processor
प्रोसेसर की बात करे तो S19 Pro मे 3.35GHz तक का ऑक्टा कोर डाइमेंशन 9200 + 4nm प्रोसेसर इम्मॉर्टालिस-G715 GPU के साथ दिया गया है। और बात करे S19 की तो इसमे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 3 + 4nm मोबाइल प्लेटफ़ॉर्म एड्रेनो 720 GPU के साथ दिया गया है। इसमे लेटेस्ट वर्ज़न Android 14 ओरिजिनओएस 4 के साथ डुअल सिम है
Connectivity
अगर बात करे कनेक्टिविटी की तो इसमे Type-C USP Port, स्टीरियो स्पीकर, हाई-रेज़ ऑडियो 5G, Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 6 802.11, Blutooth 5.4, GPS, NFC जैसी कनेक्टिविटी दी गई है।
Ram & Storage
vivo S19 Pro और vivo S19 दोनों ही फोन मे आपको 16 GB तक LPDDR5X रैम + 512 Gb तक का स्टोरेज सपोर्ट किया जायेगा है।
price in india
अगर बात करे vivo S19 Pro price in india की तो कुछ रिपोर्ट के मुताबिक इसकी संभावित कीमत Rs39,990 से शुरू हो सकती है।
vivo S19 Pro launch date announced
30 मई को शाम 7 बजे CST (9:30 PM IST) के लीए अपने कैलेंडर पर निशान लगाए, क्योंकी S19 और S19 Pro वाली vivo S19 सीरीज चीन मे लॉन्च होगी। वीबो के जरिए शेयर किए गए टीजर वीडियो मे, प्रो मॉडल मे पिछले हिस्से की जलक दिखाई गई है। हाईलाइट की गई एक खास विशेषता “सॉफ्ट रिंग लाइट” है, जीसे ‘ऑरा लाइट OIS पोर्टेट’ कहा जाता है, जिसे पोर्टेट फोटोग्राफी को बेहतर बनाने के लिए जाना जाता है, खासकर कम रोशनी वाले वातावरण मे।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “vivo S19 Pro launch date announced” बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “24NewsMasala.com” से जुड़े रहे । ओर ऐसी अपडेट न्यूज देखने के लिए आप हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल 24NewsMasala को फॉलो करे
यह भी पढे : Vivo Y200t Price in india :Specifications, Launch Date, Connectivity and more details