Neeraj Chopra Win Athletics 2024 : नीरज चोपड़ा ने फिर से दिखाया अपना कमाल, फेडरेशन कप में जीता गोल्ड मेडल

Nirali Vaghasiya
5 Min Read
Neeraj Chopra Win Athletics

Neeraj Chopra Win Athletics

Neeraj Chopra Win Athletics:भारत के ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा ने 27वें नेशनल फेडरेशन कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक और गोल्ड मेडल हासिल कर लिया है। तीन साल में यह पहली बार है जब नीरज चोपड़ा ने घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है।

तीन साल बाद उन्होंने 82.27 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ गोल्ड पर कब्जा जमाया। पेरिस ओलंपिक 2024 से पहले यह नीरज और देश के लिए खुशी देने वाली खबर है। इस इवेंट के दौरान नीरज बेहद सतर्क होकर खेलते नजर आए। उनको ओलंपिक से पहले अपनी चोट की चिंता है इसीलिए वह सावधान नजर आए।

Neeraj Chopra Win Athletics
Neeraj Chopra Win Athletics

Neeraj Chopra Win Athletics:भारतीय स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने धमाल मचा दिया है। उन्होंने भुवनेश्वर में चल रहे फेडरेशन कप के जेवलिन थ्रो (भाला फेंक) इवेंट में गोल्ड जीता है। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले नीरज ने फाइनल इवेंट में 82.27 मीटर दूर भाला फेंकते हुए जीत हासिल की है।

पहले राउंड के बाद डीपी मनु 82.06 मीटर भाला फेंकते हुए स्टार एथलीट नीरज से आगे निकल गए थे, उसके बाद तीसरे राउंड में डीपी मनु ने 81.43 मीटर का थ्रो फेंका जबकि नीरज चोपड़ा 81.29 तक ही पहुंच पाए, चौथे राउंड में नीरज चोपड़ा ने 82.27 मीटर से आगे निकल गए और इस राउंड में डीपी मनु 81.47 मीटर की दूरी ही हासिल कर पाए।

इस टूर्नामेंट में जेवलिन थ्रो इवेंट में नीरज के अलावा किशोर जेना और डीपी मनू ने भी अपना जोर आजमाया। मनू ने 82.06 मीटर दूर भाला फेंका और वो दूसरे नंबर पर रहे। और किशोर जेना ने 78.39 मीटर दूर भाला फेंका और ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। नीरज और मनू के बाद उत्तम पाटिल तीसरे नंबर पर रहे, उन्होंने 78.39 मीटर दूर भाला फेंका और ब्रॉन्ज मेडल जीता।

28 मई को एक बार फिर मैदान में दिखेंगे नीरज – (Neeraj Chopra Win Athletics)

Neeraj Chopra Win Athletics
Neeraj Chopra Win Athletics

नीरज चोपड़ा लगातार चोट से जूझ रहे हैं, यही कारण है कि उन्होंने इस लीग में खुद पर ज्यादा दबाव नहीं बनाया। उन्होंने आखिरी के दो थ्रो स्कीप कर दिए थे। उन्होंने चौथे थ्रो के बाद ही अपना सामान पैक कर लिया था। अब नीरज 28 मई को एक बार फिर मैदान में उतरेंगे। वो ओस्ट्रावा, चेकिया मे होने वाले टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।

पेरिस ओलंपिक मे जगह बना चुके है नीरज – (Neeraj Chopra Win Athletics)

Neeraj Chopra Win Athletics
Neeraj Chopra Win Athletics

नीरज चोपड़ा और किशोर जेना पहले ही पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं। यही कारण रहा कि इन दोनों को डायरेक्ट फाइनल्स में जगह मिली। नीरज ने हाल ही में दोहा डायमंड लीग खेली, जिसमें वो दूसरे नंबर पर रहे थे। इस लीग में नीरज ने अपने छठे प्रयास में 88.36 मीटर दूर भाला फेंका, जो उनका सबसे बेस्ट थ्रो रहा था। उसके साथ चेक रिपब्लिक के जैकब वाडलेच पहले और एंडरसन पीटर्स तीसरे स्थान पर रहे थे।

नीरज चोपड़ा ने प्रशंसकों को कहा धन्यवाद – (Neeraj Chopra Win Athletics)

Neeraj Chopra Win Athletics
Neeraj Chopra Win Athletics

नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीतने के बाद कहा कि मैंने कुछ दिन पहले दोहा में हिस्सा लिया था। इसलिए, मैंने आखिरी दो थ्रो छोड़ने का फैसला किया। मैं अगले 10-12 दिनों में चेकिया में फिर से प्रतिस्पर्धा करूंगा। इतने लंबे समय के बाद भारत में प्रतिस्पर्धा करना अच्छा था। उन सभी प्रशंसकों को धन्यवाद जो आज हमारा समर्थन करने आए थे, नीरज चोपड़ा ने पिछले सप्ताह दोहा में आयोजित डायमंड लीग 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था। इस दौरान वह 88.36 मीटर के थ्रो के साथ प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहे थे।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Neeraj Chopra Win Athletics” बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “24NewsMasala.com” से जुड़े रहे ।  ओर ऐसी अपडेट न्यूज देखने के लिए आप हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल 24NewsMasala को फॉलो करे

यह भी पढे : Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल ने पुलिस को दर्ज कराया बयान, 13 तारीख की पूरी घटना का किया जिक्र

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *