Vivo Y200t Price in india
Vivo Y200t Price in india :Vivo ने हमेशा अपने स्मार्टफोन्स के जरिए बाजार में नए मानक स्थापित किए हैं, चाहे वो तकनीकी विशेषताओं का मामला हो या फिर डिजाइन का। Vivo Y200t, कंपनी का नवीनतम स्मार्टफोन, भी इसी तर्ज पर बना है। यह फोन न केवल उत्कृष्ट फीचर्स से लैस है, बल्कि इसकी कीमत भी काफी प्रतिस्पर्धी है।
आपका स्वागत है और एक न्यू आर्टिकल मै, Vivo Y200t फोन का लॉन्च भारत मे कुछ ही दिनों मे होने की संभावना है। हालाकी, कंपनी इस मॉडल को चीन मे लॉन्च करने वाली है। तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Vivo Y200t Price in india के बारे मे जानकारी देने वाले है …
इस फोन मे आपको 6.7 इंच का एलसीडी डिस्प्ले और 50MP का रियर कैमरा औ 8MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है। इस फोन मे 6000 mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल जाएंगी और साथ मे इसमे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट भी लगा हुआ है।
Camera
Vivo Y200t 5G फोन मे आपको ड्यूल कैमरा देखने को मिल जाएगा। इस फोन मे रियर कैमरा 50 MP दिया गया है और साथ मे 2 MP का डेप्थ सेंसर कैमरा भी दिया गया है। Vivo Y200t फोन का फ्रन्ट कैमरा आपको 8 MP का मिल जाएगा है। जिसकी वजह से आप वीडियो कॉलिंग और सेल्फ़ी ले सकते हो।
Display
Vivo Y200t 5G मे 6.7 इंच का फूल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है और इसमे आपको एलसीडी का पैनल भी देखने को मिल जाएगा, जिसमे 1080 x 2400px रेजोल्यूशन दिया गया है। इस फोन मे 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है और साथ मे 1000 nits का पिक ब्राइटनेस भी दिया गया है। इस फोन मे आपको पंच हॉल देखने को मिलेगा
Connectivity
अब अगर बात करे इस मोबाईल की कनेक्टिविटी के बारे मे तो इसमे 4G, 5G, Bluetooth v5.1, Wifi, USB-C v2.0 और IR Blaster जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स देखने को मिल जायेगे।
Battery
Vivo Y200t मे आपको एक बड़ी बैटरी दी गई है जोकी है 6000 mAh की। और साथ ही इस फोन को चार्ज करने के लिए आपको 44w का फास्ट चार्जिंग भी दिया गया है।
Processor – (Vivo Y200t Price in india )
Vivo Y200t को 6 नॅनोमीटर फेब्रिकेशन पर बने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। गौरतलब है की यह ऑक्टाकोर प्रोसेसर 2.2 गीगाहट्स क्लॉक स्पीड पर रण् करने किए क्षमता रखता है। जनरली ये फोन Android 14 को सपोर्ट करेगा।
Ram & Storage – (Vivo Y200t Price in india )
Vivo Y200t 5G फोन मे आपको दो वेरियंट देखने को मिल जाएगा पहला वेरियंट 8GB रैम + 128GB स्टॉरिज और दूसरा वेरियंट 12GB रैम + 256GB का इन्टर्नल स्टोरेज मिल जाएगा है। और इसमे 8GB वरच्युअल रैम भी दी गई है।
Price in India – (Vivo Y200t Price in india )
Vivo Y200t की कीमत इसके फीचर्स और मार्केट की डिमांड को देखते हुए तय की गई है। भारत में इसकी कीमत का खुलासा विवो द्वारा बड़े ही सोच-समझकर किया गया है, ताकि यह अधिकतम ग्राहकों तक पहुँच सके। आमतौर पर, Vivo के स्मार्टफोन्स मिड-रेंज और अफोर्डेबल सेगमेंट में आते हैं और Y200t भी इसी श्रेणी में आता है। इसकी कीमत लगभग 15,000 से 20,000 रुपये के बीच होने की संभावना है, जो कि इसके फीचर्स को देखते हुए एक आकर्षक मूल्य है।
launch date in India
अब अगर बात करे Vivo Y200t launch date in India के बारे मे तो ये मोबाईल फोन 20 मई 2024 को चीन मे लॉन्च होने वाला है।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Vivo Y200t launch date in India” बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “24NewsMasala.com” से जुड़े रहे । ओर ऐसी अपडेट न्यूज देखने के लिए आप हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल 24NewsMasala को फॉलो करे