Panchayat 3 Trailer Release: ‘पंचायत 3’ का Top ट्रेलर हुआ रिलीज, जानिए कब रिलीज होगी ये सीरीज

Nirali Vaghasiya
7 Min Read
Panchayat 3 Trailer Release

Panchayat 3 Trailer Release

Panchayat 3 Trailer Release: जिस वेब सीरीज का सभी को बेसब्री से इंतजार था, आज उसका धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। फैंस लंबे समय से ‘पंचायत 3’ वेब सीरीज के तीसरे पार्ट को देखने के लिए बेताब थे। सभी लोगों की नजरें इस सीरीज पर टिकी हुई है। अब ‘पंचायत 3’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है तो सोशल मीडिया पर भी हलचल तेज हो गई है। इसे देखने के बाद फैंस काफी खुश और उत्सुक हो गए है। ट्रेलर मे जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय और सान्विका को दिल और राजनीति के अलावा और भी बहुत कुछ में उलझते हुए दिखाया गया है।

Panchayat 3 Trailer Release
Panchayat 3 Trailer Release

‘पंचायत 3’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और ट्रेलर में ही सचिव जी, बनराकस और प्रधान जी ने उनका दिल जीत लिया है। इस बार फुलेरा गांव में पंचायत चुनाव होने वाला हैं, जिसमें बनराकस भी मैदान में उतरेगा। यानी फुलेरा गांव में प्रधान वर्सेस बनराकस होगा और इसके साथ हल्ला मचने वाला है। ‘पंचायत 3’ के ट्रेलर को रिलीज के एक घंट में ही ढाई लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और जबरदस्त कमेंट आ रहे हैं।

लंबे समय के बाद,प्राइम वीडियो ने आखिरकार ‘पंचायत 3’ का शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है। द वायरल फीवर द्वारा निर्मित, दीपक कुमार मिश्रा द्वारा निर्देशित और चंदन कुमार द्वारा लिखित,पंचायत का नया सीज़न फुलेरा-वासियों की हरकतों पर गहराई से प्रकाश डालेगा। इस सीजन में राजनीति और बदला लेने की भावना फुलेरा-वासियों में नजर आएगी जोकि बीच-बीच में हंसी मजाक के पल भी लाएगी।

सामने आया ‘पंचायत 3’ का नया पोस्टर – (Panchayat 3 Trailer Release)

Panchayat 3 Trailer Release
Panchayat 3 Trailer Release

दरअसल, प्राइम वीडियो ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ‘पंचायत 3’ का नया पोस्टर शेयर किया है। इस में आप देख सकते हैं कि दो अलग-अलग ग्रुप नजर आ रहे हैं जो एक-दूसरे पर पूरी तरह से हमले के लिए तैयार हैं। एक तरफ जितेंद्र कुमार, मंजू देवी यानी नीना गुप्ता, प्रधानपति रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय और सान्विका अपने हाथ में लाठी-डंडे पकड़े नजर आ रहे हैं,तो उनके सामने दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवर, पंकज झा और बाकी स्टार्स दिखा रहे हैं।इस पोस्टर से एक बात तो साफ हो गई है कि इस बार फुलेरा गांव में जमकर हंगामा होने वाला है।

‘पंचायत 3’ का ट्रेलर – (Panchayat 3 Trailer Release)

Panchayat 3 Trailer Release
Panchayat 3 Trailer Release

ट्रेलर में दिखाया है कि जहां एक तरफ सचिव जी गांव में हो रही फालतू पॉलिटिक्स से बचकर पढ़ाई पर ध्यान लगाना चाहते हैं, वहीं दूसरी तरफ फुलेरा गांव में अब पंचायत चुनाव होने वाले हैं। पिछले सीजन के MLA साहब ने प्रधान जी और सचिव जी की नाक में दम कर दिया था और दोनों की नौकरी दांव पर भी लग गई थी। अब इस नए सीजन में बनराकस भी दोनों के पीछे पड़ गया है।

नए सचिव जी फुलेरा गांव में आ चुके हैं, जिसके बाद पूरा माहौल बदल जाता है। पुराने सचिव जी इस्तीफा दे चुके हैं और उनके ट्रांसफर की तैयारियां चल रही हैं, लेकिन गांव की प्रधान मंजू देवी, सचिव जी का ट्रांसफर रुकवा देती हैं। इस सबके बीच जहां सचिव जी पढ़ाई-लिखाई में जुटे हैं, ताकि आगे कुछ कर सकें, दूसरी और उनकी प्रधान की बेटी रिंकी के साथ प्रेम कहानी भी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है।

पंचायत के सचिवजी जितेंद्र कुमार ने कहा की , ‘इस शो का हिस्सा बनना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है, यह कहा जाता है कि एक बच्चे को बड़ा करने के लिए एक गांव की जरूरत होती है, और मेरे मामले में, मैं सचमुच मानता हूं कि एक कलाकार के रूप में विकसित होने में मेरी मदद करने के लिए फुलेरा के पूरे गांव की जरूरत पड़ी! मैं बेहद भाग्यशाली रहा हूं कि मुझे नीना जी, रघुबीर जी, फैसल और चंदन जैसे सह कलाकार मिले, जिससे मुझे एक अभिनेता के रूप में विकसित होने में काफी मदद मिली है।’

कब रिलीज होगी ‘पंचायत 3’ सीरीज – (Panchayat 3 Trailer Release)

Panchayat 3 Trailer Release
Panchayat 3 Trailer Release

‘पंचायत 3’ को दीपक कुमार मिश्रा ने डायरेक्ट किया है, जबकि कहानी चंदन कुमार ने लिखी है। 28 मई को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही ‘पंचायत 3’ में एक बार जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, चंदन रॉय, फैसल मलिक और सान्विका दर्शकों को फुलेरा गांव ले जाने के लिए तैयार हैं। ‘पंचायत 3’ वेब सीरीज का प्रीमियर हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी किया जाएगा। सीरीज में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय और सांविका जैसे कलाकार नजर आएंगे।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Panchayat 3 Trailer Release” बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “24NewsMasala.com” से जुड़े रहे ।  ओर ऐसी अपडेट न्यूज देखने के लिए आप हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल 24NewsMasala को फॉलो करे

यह भी पढे : The Boys 4 Trailer: ‘द बॉयज’ के चौथे सीजन का ट्रेलर जारी, दरिंदों से जीतने के लिए इंसान बनने की मिली सीख

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *