Realme C65 5G vs Redmi 13C 5G
Realme C65 5G vs Redmi 13C 5Gआजकल स्मार्टफोन की दुनिया में चारों ओर से विकल्पों की बारिश हो रही है। जिसमें रियलमी और रेडमी जैसी कंपनियां अपने उपयोगकर्ताओं को बेहतरीन फीचर्स और उपयोगकर्ता अनुभव प्रदान करने का वादा कर रही हैं। दोनों कंपनियों ने हाल ही में अपनी नई 5G स्मार्टफोन्स Realme C65 5G और Redmi 13C 5G को लॉन्च किया है। यहां हम इन दोनों स्मार्टफोन्स के बीच एक तुलनात्मक विश्लेषण करेंगे।
आपका स्वागत है और एक न्यू आर्टिकल मै, रियलमि ने भारतीय बाजार मे अपना नया स्मार्टफोन Realme C65 5G लॉन्च किया है। यह मोबाईल Rs10,499 रुपए की किंमत पर आया है जो इसी बजट मे मौजूद Redmi 13C 5G फोन को सीधी चुनौती देगा। आगे हमने दोनों मोबाईल फोन की कीमत, डिजाइन और स्पेसिफिकैशन का कंपैरिजन किया है। तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपकोRealme C65 5G vs Redmi 13C 5G के बारे मे जानकारी देने वाले है
realme C65 5G प्राइस – (Realme C65 5G vs Redmi 13C 5G)
रियलमी सी65 5जी फोन तीन वेरिएंट्स में आया है। इसके 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज का रेट 10,499 रुपये तथा 4जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज का दाम 11,499 रुपये है। वहीं फोन का सबसे बड़ा वेरिएंट 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है और इसकी कीमत 12,499 रुपये है। इस रियलमी मोबाइल को Feather Green और Glowing Black कलर में खरीदा जा सकेगा।
Redmi 13C 5G प्राइस – (Realme C65 5G vs Redmi 13C 5G)
रेडमी 13सी 5जी इंडियन मार्केट में तीन वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। इसके 4जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज मॉडल को 10,999 रुपये में तथा 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन का सबसे बड़ा वेरिएंट 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसका रेट 13,999 रुपये है। ये रेडमी फोन Starlight Black, Startrail Green और Startrail Silver कलर में उपलब्ध है।
Camera – (Realme C65 5G vs Redmi 13C 5G)
Realme C65 5G फोन में डुअल कैमरा का सेटअप मिलता है रियलमी कि फोन में प्राइमरी कैमरा 50 MP का दिया गया है और सेकेंडरी कैमरा 2 MP का दिया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए रियलमी ने 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Redmi 13C 5G के फोन मॉडल में डुअल कैमरा दिया गया है इस फोन में प्राइमरी कैमरा 50 MP का मिलता है और सेकेंडरी कैमरा 2 MP का दिया गया है। रेडमी फोन मे 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Display – (Realme C65 5G vs Redmi 13C 5G)
Realme C65 5G फोन मे 6.6 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है और इस फोन में हमें 720 x 1604 पिक्चर का रेजोल्यूशन दिया गया है। इस फोन में 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है और साथ में 240 Hz का टच सेंपलिंग रेट दिया गया है। फोन में 625 नीटस का पिक ब्राइटनेस दिया गया है और साथ में 264 ppi की पिक्सल डेंसिटी दी गई है।
Redmi 13C 5G फोन मे 6.7 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है और साथ में वॉटर ड्रॉप नोच भी मिलता है। रेडमी के इस फोन में 90 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है और साथ में 180 Hz का टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। इस फोन में 600 नीडस का पिक ब्राइटनेस मिलता है और साथ में 267 ppi की पिक्सल डेंसिटी दी गई है।
Battery – (Realme C65 5G vs Redmi 13C 5G)
Realme C65 5G के इस फोन में हमें 5000mah की बैटरी दी गई है और इस फोन को चार्ज करने के लिए 15 w का फास्ट चार्जर दिया गया है। अगर आप इस फोन को एक बार चार्ज कर लेते हो तो 15.5 घंटे तक आप वीडियो देख सकते हो और 40 घंटे तक कॉलिं पर बात कर सकते हो।
Redmi 13C 5G के इस फोन में भी हम 5000mah की बैटरी दी गई है लेकिन इस फोन में हमें 18 w की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
Processor – (Realme C65 5G vs Redmi 13C 5G)
Realme C65 5G फोन दुनिया का पहले फोन है जिसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट दिए गए हैं और यह फोन 6 नैनोमीटर फैब्रिकेशंस पर काम करता है। इस फोन में टॉप कर का प्रोसेसर भी दिया गया है जो की 2.2 गीगाहर्टज ब्लॉक स्पीड पर काम करता है इस फोन में ग्राफिक्स के लिए Arm Mali-G57 MC2 सीपीयू का सपोर्ट दिया गया है।
Redmi 13C 5G फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 Plus का ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है और इसमें भी 6 नैनोमीटर फैब्रिकेशंस पर काम करता है। इस फोन में भी Arm Mali-G57 MC2 सीपीयू का सपोर्ट दिया गया है।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Realme C65 5G vs Redmi 13C 5G” बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “24NewsMasala.com” से जुड़े रहे । ओर ऐसी अपडेट न्यूज देखने के लिए आप हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल 24NewsMasala को फॉलो करे
यह भी पढे : Indegene IPO : भारतीय फार्मास्यूटिकल जगत की नई कहानी