Shubhankar Mishra Net worth 2024 :शुभंकर मिश्रा आखिर कौन है तो आइए जानते है, शुभंकर मिश्रा की नेट वर्थ, इनकम, फॅमिली?

Nirali Vaghasiya
7 Min Read
Shubhankar Mishra Net worth 2024

Shubhankar Mishra Net worth 2024

Shubhankar Mishra Net worth 2024 :यूट्यूब की दुनिया मे आपने कई सारे पत्रकारों को तो देखा ही होगा जिन्होंने न्यूज चेनल के अलावा यूट्यूब पर भी कंटेन्ट बनाना शुरू किया और आज के समय मे उनके यूट्यूब पर भी लाखों करोड़ों मे Subscribers हो चुके  है.पत्रकार होने के अलावा आज के समय मे Shubhankar Mishra एक लोगप्रिय You Tuber भी बन चुके है.

 

आपका स्वागत है और एक न्यू आर्टिकल मे, इसलिए आज मे यूट्यूब पत्रकारों की दुनिया मे से Shubhankar Mishra की बात करने वाला हु अगर आप टेलीविजन पर न्यूज चेनल देखते है तो आपने Shubhankar Mishra को एंकरिंग करते हुए जरूर देखा होगा.

 

इसी कारण ऐसे मे बहुत सारे लोग है जो Shubhankar Mishra Net worth 2024 के बारे मे जानना चाहते है इसलिए आज के इस पोस्ट मे मै आपको Shubhankar Mishra Net worth 2024 के साथ उनके बारे मे कई और जानकारी भी देने वाला हु।

Shubhankar Mishra कौन है? – (Shubhankar Mishra Net worth 2024)

 

Shubhankar Mishra Net worth 2024
Shubhankar Mishra Net worth 2024
Shubhankar Mishra भारत के लोगप्रिय पत्रकार और यूट्यूबर है, इनका जन्म भारत के ‘उत्तर प्रदेश’ मे ’10 अप्रेल 1993′ को हुआ था.  शुभंकर का पत्रकार के तौर पर केरियर साल 2015 मे सुरू हुआ था जहा पर इन्हे India News टीवी न्यूज चेनल पर काम  करने का मौका मिल था.  जिसके बाद साल 2017 ने शुभंकर ने Zee Media को पत्रकार के तौर पर जॉइन  किया.

 

पर वर्ष 2022 मे शुभंकर मिश्रा को भारत के सबसे बड़े न्यूज चैनल Aaj Tak के साथ पत्रकार के तौर पर कांम करने का मौका मिला और यही से लोगों ने इन्हे जानना शुरू कर दिया.

 

इसी बीच शुभंकर मिश्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म YouTube और Instagram पर भी न्यूज से जुड़े कंटेन्ट बनाने शुरू कर दिए.  जिसके कारण आज शुभंकर मिश्रा की लोगप्रियता भारत मे बहुत बढ़ चुकी है.

 

इस समय Shubhankar Mishra केवल सोशल मीडिया पर ही कंटेन्ट बनाते है क्योंकि वर्ष 2023 मे उन्होंने Aaj Tak से रिजाइन दे दिया. जिसके बाद इन्होंने यूट्यूब पर अपना एक Podcast Show शुरू किया जो आज बेहद बढ़िया चल रहा है.

Shubhankar Mishra नेट वर्थ? – (Shubhankar Mishra Net worth 2024)

अगर Shubhankar Mishra के इनकम Sources की बात करे तो आज के समय मे इन्हे YouTube, Instagram, News Anchoring और Brand Deals से इनकी मुख्य कमाई होती है।  अगर Shubhankar Mishra के एक महीने की कमाई के बारे मे बात करे तो शुभंकर इस समय हर महीने 8 से 12 लाख रुपए कमाते है.

 

वही Shubhankar Mishra Net worth 2024 के बारे मे बात करे तो रेपोर्ट्स के अनुसार शुभंकर मिश्रा की कुल संपति लगभग Rs4 से Rs5 करोड़ रुपए की है.

Shubhankar Mishra वाइफ? – (Shubhankar Mishra Net worth 2024)

हम जानते है की कई लोगों की रुचि शुभंकर मिश्रा की धर्मपत्नी के बारे मे जानने की है की आखिर शुभंकर मिश्र की Wife क्या करती है और कोण है, क्या वह सोशल मिडीआ पर ऐक्टिव है?

 

अगर आप भी इस सवाल का जवाब लेना चाहते है तो हम आपको बता दे की शुभंकर मिश्रा अभी तक UnMarried है, यानी की उनकी अभी तक शादी नहीं हुई है,और ना ही सोशल मिडीय पर सुभंकर मिश्रा के किसी भी अफेयर के बारे मे कोई भी चर्चा की जाती है यानी की अभी तक वह पूरी तरह से सिंगल है.

Shubhankar Mishra यूट्यूब इनकम? – (Shubhankar Mishra Net worth 2024)

अगर Shubhankar Mishra यूट्यूब इनकम  की बात करे तो आज के समय मे शुभंकर के यूट्यूब चेनल पर 2 मिलियन से अधिक Subscribers इनके साथ जुड़े हुए है. और अपने यूट्यूब चेनल पर Shubhankar अधिकतर News और Podcast की विडीयोज बनाते है.
वही Shubhankar Mishra की YouTube Income की बात करे तो सिर्फ यूट्यूब की मदद से हर महीने इन्हे 4 से 5 लाख रुपए की कमाई होती है अगर यूट्यूब पर एक ब्रांड डील की बात करे तो इसके लिए Shubhankar लगभग 5 से 6 लाख रुपए चार्ज करते है.

Shubhankar Mishra इंस्टाग्राम इनकम? – (Shubhankar Mishra Net worth 2024)

 

Shubhankar Mishra Net worth 2024

Shubhankar Mishra इंस्टाग्राम platfrom पर भी काफी ऐक्टिव रहते है और इंस्टाग्राम पर Shubhankar Reels के माध्यम से न्यूज और पॉडकास्ट से जुड़े कंटेन्ट लोगों के साथ शेयर करते है. आज के समय मे Shubhankar के इंस्टाग्राम पर 7 मिलियन से ज्यादा Followers इनके साथ जुड़े हुए है.

 

अब अगर Shubhankar Mishra इंस्टाग्राम इनकम  की बात करे तो रेपोर्ट्स के अनुसार इंस्टाग्राम पर एक ब्रांड डील करने का Shubhankar लगभग 8 से 10 लाख रुपए चार्ज करते है.

Shubhankar Mishra फॅमिली – (Shubhankar Mishra Net worth 2024)

Shubhankar Mishra Net worth 2024
Shubhankar Mishra Net worth 2024
शुभंकर मिश्रा एक हिंदू जोड़े के बेटे हैं। वह एक अच्छे बसे हुए परिवार से हैं। शुभंकर के पिता का नाम हरिहर मिश्रा है वह एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। शुभंकर की मां का नाम अनुपम मिश्रा है. वह कई वर्षों से प्राथमिक विद्यालय बभनान में हेड-मास्टर के पद पर कार्यरत हैं। शुभंकर के माता-पिता अपने बेटे की सफलता और प्रसिद्धि पर गर्व महसूस करते हैं.

 

अपने भाई-बहनों के बारे में, शुभंकर के परिवार में एक भाई है। शुभंकर के भाई का नाम सौरभ मिश्रा है. शुभांकर की एक बहन थी जिसका नाम राधा मिश्रा था. वह अब जीवित नहीं है. शुभंकर हिंदू धर्म को मानते हैं. और वह ब्राह्मण जाति से हैं.

 

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Shubhankar Mishra Net worth 2024” बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये ,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिय “24 News Masala” से जुड़े रहे.

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *